अब छोटी गल्तियों पर सजा नहीं जुर्माना, एमपी के बाद छत्तीसगढ़ में बदला कानून

छत्तीसगढ़ विधानसभा में  जनविश्वास विधेयक पारित हुआ। यह विधेयक राज्य में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ लिविंग की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकता है।

author-image
Arun Tiwari
New Update
Now there will be fine instead of punishment for minor mistakes, law changed in Chhattisgarh after MP
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में  जनविश्वास विधेयक पारित हुआ। यह विधेयक राज्य में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ लिविंग की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकता है। इसका मक़सद अंग्रेजों के समय से चले आ रहे कई ऐसे कानूनों को संशोधित करना है, जो नागरिकों और कारोबारियों  की छोटी-मोटी त्रुटियों को भी आपराध की श्रेणी मेें शामिल करते थे। इस तरह का बदलाव करने वाला छत्तीसगढ़ अब मध्य प्रदेश के बाद दूसरा राज्य बन गया है। 

ये खबर भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का वार, पीएम आवास और मनरेगा पर सरकार से तीखे सवाल

अब अपराध नहीं लगेगा जुर्माना:

इस विधेयक का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि यह आम नागरिकों और कारोबारियों द्वारा किए गए छोटे-मोटे तकनीकी उल्लंघनों को आपराधिक श्रेणी से हटाकर जुर्माने (शास्ति) के दायरे में लाता है। इससे अनावश्यक मुकदमेबाजी और अदालतों पर बोझ कम होगा, साथ ही नागरिकों को छोटी गलतियों के लिए आपराधिक मामलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस विधेयक में छत्तीसगढ़ राज्य के नगरीय प्रशासन विभाग, नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम, सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, छत्तीसगढ़ औद्योगिक संबंध अधिनियम, और छत्तीसगढ़ सहकारिता सोसायटी अधिनियम से संबंधित 8 अधिनियमों के 163 प्रावधानों में बदलाव किया गया है। 

ये खबर भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ विधानसभा में साइबर अपराध पर हंगामा, सत्ता पक्ष के विधायकों ने गृहमंत्री से पूछे तीखे सवाल

सार्वजनिक तौर पर शराब पीने पर सिर्फ जुर्माना:

विधेयक का लक्ष्य उद्यमियों को नियामकीय सूचनाओं से संबंधित देरी के लिए आपराधिक मुकदमे के डर से मुक्ति दिलाना है। अब ऐसे मामलों में केवल प्रशासकीय जुर्माना लगेगा, जिससे व्यापार व्यवसाय में आसानी होगी। विधेयक में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधान में भी संशोधन किया गया है। सार्वजनिक स्थल पर शराब के उपभोग के मामले में पहली बार सिर्फ जुर्माना और इसकी पुनरावृत्ति के मामले में जुर्माना और कारावास का प्रावधान किया गया है। 

ये खबर भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ विधानसभा में रेडी टू ईट योजना पर गरमाया मुद्दा,विपक्ष ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

इन उलझनों से बचेंगे लोग :

इसी तरह नगरीय प्रशासन विभाग के अधिनियम के तहत मकान मालिक द्वारा किराया वृद्धि की सूचना नहीं दिए जाने के मामले में आपराधिक मामला दर्ज किए जाने के प्रावधान को संशोधित कर अब अधिकतम 1,000 रुपये की शास्ति का प्रावधान किया गया है। इसी तरह किसी सोसायटी द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन दाखिल करने के मामले में विलंब की स्थिति में आपराधिक कार्रवाई के प्रावधान को संशोधित कर नाममात्र के आर्थिक दंड में बदल दिया गया है। विशेषकर महिला समूहों के मामलों में इसे और भी न्यूनतम रखा गया है। यदि कोई संस्था गलती से सहकारी शब्द का उपयोग कर लेती थी, तो उसे आपराधिक मुकदमे और दंड के प्रावधान के स्थान पर अब केवल प्रशासनिक आर्थिक दंड का प्रावधान है।

ये खबर भी पढ़ें...विधानसभा में तीन विधेयक पारित... जनता को मिलेंगे बड़े फायदे

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

छत्तीसगढ़ में बदला कानून | Chhattisgarh Assembly | Chhattisgarh Jan Vishwas Bill | CG News

CG News Chhattisgarh Assembly छत्तीसगढ़ विधानसभा जनविश्वास विधेयक Chhattisgarh Jan Vishwas Bill छत्तीसगढ़ में बदला कानून