OP ने टोकरी लेकर नेताम से मांगा दान... मंत्रियों ने ऐसे मनाया छेरछेरा

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री OP चौधरी ने छेरछेरा के मौके पर दान मांगा। टोकरी (छत्तीसगढ़ी में टुकनी कहा जाता है) लेकर कृषि मंत्री के सामने उन्होंने कहा- छेरछेरा कोठी के धान ल हेर-हेरा।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
OP Chaudhary asked for donation from Netam with basket during Cherchera festival
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री OP चौधरी ने छेरछेरा के मौके पर दान मांगा। टोकरी (छत्तीसगढ़ी में टुकनी कहा जाता है) लेकर कृषि मंत्री के सामने उन्होंने कहा- छेरछेरा कोठी के धान ल हेर-हेरा। इसके बाद कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने उन्हें दान में धान दिया।

CGPSC घोटाले में टामन के बेटे के बाद भतीजा, गोयल की बहू-बेटा गिरफ्तार

दान मांगते दिखाई दिए मंत्री

छत्तीसगढ़ में छेरछेरा त्योहार पर यह अनोखी रस्म गांव-गांव में निभाई जाती है। बच्चे घर-घर जाकर इसी तरह दान मांगते हैं, छत्तीसगढ़ के मंत्री भी एक दूसरे के साथ छेरछेरा त्योहार मनाते, दान मांगते दिखाई दिए।

इसका वीडियो मंत्री चौधरी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। रायगढ़ जिले में विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दोनों मंत्री पहुंचे थे कलेक्टर भी मौजूद थे। अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों मंत्रियों ने यह रस्म निभाई।

बड़ा सौदा करने गौतम अडाणी आए छत्तीसगढ़ , फाइनेंसरों को लाए अपने साथ

छेरछेरा, माई कोठी के धान ल हेर हेरा...

छेरछेरा, माई कोठी के धान ल हेर हेरा...ये आवाज हर गांव और रायपुर के आउटर के इलाकों में सुनाई दे रही है। इस अवसर पर मां अन्नपूर्णा की पूजा भी की जाएगी। घरों में मीठा चीला, गुलगुला समेत अन्य पारंपरिक व्यंजन बनाए जाने की परंपरा है।

छत्तीसगढ़ में छेरछेरा त्योहार का अलग ही महत्व है। सदियों से मनाया जाने वाला यह पारंपरिक लोक पर्व है, क्योंकि इस दिन रुपए पैसे नहीं बल्कि अन्न का दान किया जाता है। लोगों की अवधारणा है कि दान करने से धनकी शुद्धि होती है।

CGPSC के पेपर लीक करता था उप परीक्षा नियंत्रक , टामन सिंह के कहने पर

CG Breaking : घर में घुसकर भाई-बहन को जान से मार डाला

CG News Finance department cg news in hindi Finance Minister OP Chaudhary cg news update Chhattisgarh Finance Minister OP Choudhary cg news today cg news live छेरछेरा त्योहार Chherchhera festival