/sootr/media/media_files/2025/12/16/operation-cyber-shield-6-interstate-scammers-arrested-raipur-the-sootr-2025-12-16-15-56-10.jpg)
Raipur. छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। रायपुर रेंज साइबर थाना पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग और ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले 6 अंतर्राज्यीय साइबर ठगों को मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।
इन आरोपियों के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों के 115 थाना और साइबर सेल में मामले दर्ज हैं। रायपुर रेंज IG अमरेश मिश्रा के निर्देश पर साइबर थाना रायपुर की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मुख्य आरोपियों की पहचान कर यह कार्रवाई की।
ये खबर भी पढ़ें... ऑपरेशन साइबर शील्ड: 1 करोड़ की ऑनलाइन ठगी, पुलिस ने गैंग के 4 आरोपियों को दबोचा
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी
पहले मामले में प्रार्थी विरल कुमार पटेल ने खमारडीह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर उनसे 40 लाख रुपए की ठगी की गई है। जांच में मुख्य आरोपी विपुल पाटने (निवासी बांद्रा, मुंबई) की पहचान हुई, जो घटना के बाद नागपुर में छिपकर रह रहा था।
आरोपी ने यूनिक इंटरप्राइजेज नाम की फर्जी कंपनी बनाकर बैंक अकाउंट खुलवाए थे। इस बैंक खाते से जुड़े देशभर के 69 मामलों की जानकारी सामने आई है।
दूसरे मामले में प्रार्थी अंचित कुमार सिन्हा से शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे के नाम पर 30 लाख रुपए की ठगी की गई। आरोपी शोएब अख्तर (छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश) ने अपने साथियों के साथ मिलकर एसएस फ्रूट नाम की फर्जी कंपनी के जरिए धोखाधड़ी की। इस खाते से जुड़े 16 केस पहले से दर्ज हैं।
तीसरे मामले में प्रार्थी राहुल कुमार से 46 लाख रुपए की ठगी की गई। जांच में पूनमचंद वर्मा और कल्लू मंसूरी (दोनों निवासी इंदौर) की भूमिका सामने आई। दोनों ने फर्जी कंपनी बनाकर बैंक खाते खोले थे। इनके खातों से जुड़े 26 केस अलग-अलग राज्यों में दर्ज पाए गए।
ये खबर भी पढ़ें... ऑपरेशन साइबर शील्ड: रायपुर साइबर पुलिस ने कंबोडिया गैंग के 5 सदस्यों को दबोचा
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/16/6-interstate-fraudsters-arrested-2025-12-16-15-52-58.jpeg)
ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी
चौथे मामले में प्रार्थी केयूरी मजीथीया को ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर 15 लाख रुपए की ठगी की गई। आरोपी सुहैल अहमद (पन्ना, मध्यप्रदेश) की पहचान बैंक रिकॉर्ड और वीडियो फुटेज के आधार पर की गई। आरोपी के खिलाफ केरल में भी मामला दर्ज है।
पांचवें मामले में प्रार्थी खेमचंद पटेल से शेयर ट्रेडिंग में अत्यधिक मुनाफे का लालच देकर 12 लाख रुपए की ठगी की गई। आरोपी जयंत अहिरवार (सीहोर, मध्यप्रदेश) के खिलाफ पंजाब में भी शिकायत दर्ज पाई गई।
सभी आरोपी जेल भेजे गए
पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पूछताछ के दौरान कई अहम दस्तावेज और डिजिटल सबूत भी जब्त किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की भी जांच की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
- जयंत अहिरवार (23 वर्ष) – सीहोर, मध्यप्रदेश
- सुहैल अहमद (31 वर्ष) – पन्ना, मध्यप्रदेश
- विपुल पाटने (28 वर्ष) – बांद्रा, मुंबई (हाल मुकाम नागपुर)
- पूनमचंद वर्मा (54 वर्ष) – इंदौर, मध्यप्रदेश
- कल्लू मंसूरी (46 वर्ष) – इंदौर, मध्यप्रदेश
- शोएब अख्तर (27 वर्ष) – छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि शेयर ट्रेडिंग या ऑनलाइन जॉब में अत्यधिक मुनाफे के लालच में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी थाने में शिकायत करें।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us