ऑपरेशन साइबर शील्ड: 1 करोड़ की ऑनलाइन ठगी, पुलिस ने गैंग के 4 आरोपियों को दबोचा

ऑनलाइन जॉब और शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर ठगों ने करोड़ों रूपए का जाल बिछाया था। रायपुर रेंज पुलिस ने साइबर शील्ड ऑपरेशन के तहत इस जाल को तोड़ते हुए चार राज्यों में फैले नेटवर्क का पर्दाफाश किया।

author-image
Harrison Masih
New Update
raipur-cyber-shield-police-busted-online-fraud-one-crore the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. रायपुर रेंज पुलिस को ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग और ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लाखों रूपए की ठगी करने वाले चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश से पकड़े गए हैं। इन पर अलग-अलग तीन मामलों में करीब 1 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी का आरोप है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज, बैंक डिटेल्स, मोबाइल फोन और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए हैं।

I.G. अमरेश मिश्रा के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई

रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने सभी जिलों को साइबर अपराधों में सक्रिय मुख्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में लगातार तकनीकी विश्लेषण, बैंक ट्रांजेक्शन ट्रैकिंग और लोकेशन सर्विलांस के माध्यम से यह कार्रवाई की।

ये खबर भी पढ़ें... बस्तर में साइबर ठगों का आतंक: 5.5 करोड़ की ऑनलाइन ठगी,जामताड़ा गैंग ने उगले राज

ये खबर भी पढ़ें... ऑनलाइन ठगी का शिकार बना CA... शेयर मार्केट में निवेश का लालच में आकर गंवा दिए करोड़ों रुपए

केस 1: शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर 20 लाख की ठगी

प्रार्थी पृथ्वीराज सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके साथ शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने के नाम पर ₹20 लाख की ठगी हुई है। थाना खम्हारडीह पुलिस ने धारा 318(4), 3(5) भा.न्या.सं. एवं 66(D) IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। तकनीकी जांच से आरोपी की पहचान प्रयल अस्थाना (31 वर्ष) निवासी ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस ने उसे ग्वालियर में दबिश देकर गिरफ्तार किया और उसके पास से ठगी से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए।

केस 2: ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर 7.40 लाख की ठगी

प्रार्थी युवराज पिस्दा ने बताया कि उन्हें ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब दिलाने का लालच देकर ₹7.40 लाख की ठगी की गई। थाना मुजगहन पुलिस ने धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज किया। तकनीकी विश्लेषण और बैंक डिटेल्स से पुलिस ने दो आरोपियों - नेहरू लाल (23 वर्ष) और मयंक कुमार पटेल (33 वर्ष) (दोनों निवासी सावित्रीपुर, बलरामपुर) की पहचान की। दोनों ने मुंबई में बैंक खाते खोलकर अन्य साथियों के साथ मिलकर ठगी की थी। दोनों को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया।

केस 3: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 71 लाख की ठगी

प्रार्थी डाकेश्वर सिंह ने बताया कि उन्हें शेयर ट्रेडिंग में अत्यधिक लाभ का झांसा दिया गया और ₹71 लाख की ठगी कर ली गई। इस पर थाना सरस्वती नगर में धारा 318(4) भा.न्या.सं. के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच में मुख्य आरोपी जयराम वाजेंदला (52 वर्ष) निवासी विशाखापट्टनम (आंध्रप्रदेश) की पहचान हुई। पुलिस ने आरोपी को विशाखापट्टनम से गिरफ्तार किया और उससे महत्वपूर्ण बैंक दस्तावेज जब्त किए।

ये खबर भी पढ़ें... इंस्टाग्राम पर साड़ी बेचकर 50 करोड़ की ठगी... देशभर में फैला जाल, मुंबई में रेकी कर पुलिस ने 8 आरोपी दबोचे

ये खबर भी पढ़ें... 100 दिन में पैसे डबल हो जाएंगे... कहकर 12 लोगों से 5 करोड़ की ठगी,फिर गायब हो गया आरोपी

गिरफ्तार आरोपी और उनकी भूमिका

आरोपी का नामउम्रनिवास स्थानअपराध में भूमिका
प्रयल अस्थाना31 वर्षबिरला, ग्वालियर (म.प्र.)शेयर ट्रेडिंग ठगी का मास्टरमाइंड
नेहरू लाल23 वर्षसावित्रीपुर, बलरामपुर (छ.ग.)जॉब ठगी में शामिल
मयंक कुमार पटेल33 वर्षसावित्रीपुर, बलरामपुर (छ.ग.)बैंक खाते खोलने और ट्रांजेक्शन हैंडलर
जयराम वाजेंदला52 वर्षविशाखापट्टनम (आंध्रप्रदेश)71 लाख की ठगी का मुख्य आरोपी

पुलिस की अपील

IG अमरेश मिश्रा ने नागरिकों से अपील की है कि ऑनलाइन निवेश या जॉब ऑफर के झांसे में न आएं। किसी भी लिंक पर क्लिक करने या पैसे ट्रांसफर करने से पहले कंपनी की वैधता की जांच करें। उन्होंने बताया कि “ऑपरेशन साइबर शील्ड” के तहत आगे भी इस तरह के ऑनलाइन अपराधों के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान जारी रहेगा।

ऑनलाइन ठगी IG अमरेश मिश्रा रायपुर रेंज पुलिस ऑपरेशन साइबर शील्ड
Advertisment