/sootr/media/media_files/2025/05/28/x9JXFgXzEou8ImhizWt0.jpg)
छत्तीसगढ़ के स्पोर्ट्स से जुड़े यूथ को सरकारी नौकरी का मौका मिलेगा। जल्द ही खेल विभाग भर्तियां करेगा। इसके निर्देश प्रदेश सरकार खेल मंत्री टंकराम ने दिए हैं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में खेल विभाग में वित्त विभाग के अनुमति लेकर सीधी भर्ती और संविदा के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही शुरू करने कह दिया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...नाबालिगों के नाम पर करोड़ों का खेल... रायपुर भूमि घोटाले का खुलासा
अब अधिकारी इस प्रक्रिया को शुरू करेंगे। मंत्री ने राज्य खेल अलंकरण के लिए भी आवेदन पत्र आमंत्रित कराने के लिए अधिकारियों से कहा है। इस बैठक में सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग हिमशिखर गुप्ता, संयुक्त सचिव सुखनाथ अहिरवार सहित खेल संचालनालय के अधिकारी भी उपस्थित थे।
खेल विभाग में जल्द निकलेगी सीधी भर्ती
मंत्री ने खेल अधिकारियों को राज्य खेल अलंकरण वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रित करने के लिए विज्ञापन तत्काल जारी करने कहा। उन्होंने कहा कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग में स्वीकृत एवं वित्त विभाग से अनुमति प्राप्त सीधी भर्ती और संविदा के रिक्त पदों पर जल्द भर्ती की कार्रवाई की जाए।
ये खबर भी पढ़िए...Monsoon 2025 : जोरदार बारिश के साथ मानसून की एंट्री... येलो अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2025-26 के बजट में सम्मिलित निर्माण कार्यों के प्रस्ताव, पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिताओं का संभाग मुख्यालयों में आयोजन की रूपरेखा तैयार करने, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने औऱ प्रचार प्रसार के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
ये खबर भी पढ़िए...केमिकल प्रोडक्शन में अब धांधली... एक ही पते पर कई फैक्ट्रियां
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 4 नए मेडिकल कॉलेज... 200 सीटें बढ़ेंगी
Chhattisgarh Government Job Recruitment | Chhattisgarh Government Job Vacancy | CG Government Job Vacancy | CG News | cg news update | cg news today | Chhattisgarh News | Chhattisgarh news today | chhattisgarh news update