युवाओं को मिला सरकारी नौकरी का बड़ा मौका... खेल विभाग में सीधी भर्ती

खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में खेल विभाग में वित्त विभाग के अनुमति लेकर सीधी भर्ती और संविदा के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही शुरू करने कह दिया गया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
opportunity government job Direct recruitment Sports Department
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के स्पोर्ट्स से जुड़े यूथ को सरकारी नौकरी का मौका मिलेगा। जल्द ही खेल विभाग भर्तियां करेगा। इसके निर्देश प्रदेश सरकार खेल मंत्री टंकराम ने दिए हैं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में खेल विभाग में वित्त विभाग के अनुमति लेकर सीधी भर्ती और संविदा के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही शुरू करने कह दिया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...नाबालिगों के नाम पर करोड़ों का खेल... रायपुर भूमि घोटाले का खुलासा

अब अधिकारी इस प्रक्रिया को शुरू करेंगे। मंत्री ने राज्य खेल अलंकरण के लिए भी आवेदन पत्र आमंत्रित कराने के लिए अधिकारियों से कहा है। इस बैठक में सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग हिमशिखर गुप्ता, संयुक्त सचिव सुखनाथ अहिरवार सहित खेल संचालनालय के अधिकारी भी उपस्थित थे।

खेल विभाग में जल्द निकलेगी सीधी भर्ती

मंत्री ने खेल अधिकारियों को राज्य खेल अलंकरण वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रित करने के लिए विज्ञापन तत्काल जारी करने कहा। उन्होंने कहा कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग में स्वीकृत एवं वित्त विभाग से अनुमति प्राप्त सीधी भर्ती और संविदा के रिक्त पदों पर जल्द भर्ती की कार्रवाई की जाए।

ये खबर भी पढ़िए...Monsoon 2025 : जोरदार बारिश के साथ मानसून की एंट्री... येलो अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2025-26 के बजट में सम्मिलित निर्माण कार्यों के प्रस्ताव, पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिताओं का संभाग मुख्यालयों में आयोजन की रूपरेखा तैयार करने, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने औऱ प्रचार प्रसार के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

ये खबर भी पढ़िए...केमिकल प्रोडक्शन में अब धांधली... एक ही पते पर कई फैक्ट्रियां

FAQ

छत्तीसगढ़ में युवाओं को खेल विभाग के माध्यम से किस प्रकार का अवसर मिलने जा रहा है?
छत्तीसगढ़ में खेलों से जुड़े युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर मिलने जा रहा है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग में सीधी भर्ती और संविदा के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
राज्य खेल अलंकरण के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?
खेल मंत्री टंकराम ने वर्ष 2023-24 और 2024-25 के लिए राज्य खेल अलंकरण हेतु आवेदन आमंत्रित करने के लिए विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए हैं, ताकि योग्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा सके।
छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के तहत कौन-कौन सी गतिविधियाँ प्रस्तावित हैं?
छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के तहत पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन संभाग मुख्यालयों में किया जाएगा, अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी, और प्रचार-प्रसार के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा, वर्ष 2025-26 के बजट में खेल से संबंधित निर्माण कार्यों को भी सम्मिलित किया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 4 नए मेडिकल कॉलेज... 200 सीटें बढ़ेंगी

Chhattisgarh Government Job Recruitment | Chhattisgarh Government Job Vacancy | CG Government Job Vacancy | CG News | cg news update | cg news today | Chhattisgarh News | Chhattisgarh news today | chhattisgarh news update

chhattisgarh news update Chhattisgarh news today Chhattisgarh News cg news today cg news update CG News CG Government Job Vacancy Chhattisgarh Government Job Vacancy Chhattisgarh Government Job Recruitment