/sootr/media/media_files/2025/06/11/ason1VmDtTvu90mwtQPa.jpg)
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक यात्री चेरला पल्ली से रक्सौल जाने वाली चलती ट्रेन से गिर गया। इस दौरान प्लेटफार्म पर 20-25 मीटर घसीटता रहा, तभी RPF जवान की नजर पड़ी। दौड़कर उसने जान बचाई। हादसा CCTV कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान उसका पैर फिसल गया। इस दौरान वह ट्रेन के गेट का हैंडल पकड़कर लटक गया। गनीमत रही की वह शख्स ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच ट्रैक पर नहीं गिरा, वरना उसकी जान भी जा सकती थी।
ये खबर भी पढ़िए...भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी की शिक्षा पर उठाए सवाल, कह डाली बड़ी बात
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, यह घटना 10 जून सुबह 11:07 बजे राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 की है। चेरला पल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस (07005) 11.05 बजे प्लेटफार्म नंबर 1 पर आई। 2 मिनट ठहरने के बाद 11.09 बजे प्लेटफार्म से रवाना हुई।
ये खबर भी पढ़िए...बड़ेसेट्टी पंचायत के बाद अब केरलापेंदा भी नक्सलियों से हुआ मुक्त
इसी दौरान एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा, तभी उसका एक शख्स का पैर फिसल गया। इसी दौरान प्लेटफार्म 1 पर ड्यूटी पर तैनात RPF प्रभारी निरीक्षक समीर खलखो उसे बचाने दौड़े और बिना कोई देर किए यात्री को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यात्री की जान बचते ही उसने अपने दोनों हाथ ऊपर कर बताया कि वो सुरक्षित है।
अब जानिए जान बचाने वाले निरीक्षक के बारे में
मिली जानकारी के मुताबिक यात्री की जान बचाने वाले निरीक्षक का नाम समीर खलखो है। वह आरपीएफ की अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक हैं। हादसे के वक्त वे सहायक उप निरीक्षक आरएस बागड़ेरिया के साथ अपराधियों की गुप्त निगरानी कर रहे थे।
ये खबर भी पढ़िए...सूदखोर तोमर ब्रदर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई... घरों से करोड़ों की जेवरात-कैश जब्त
रेलवे ने यात्रियों से की अपील
रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल यात्रियों को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चला रहा है। रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों से अपील करता है कि वे चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने का प्रयास न करें। इससे न केवल यात्री की जान को खतरा होता है, बल्कि बचाव करने वाले कर्मी की जान भी जोखिम में पड़ सकती है।
ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों के गढ़ में 50 नए सुरक्षा कैंप खोलने की तैयारी
ट्रेन से गिरा यात्री | छत्तीसगढ़ रेलवे | छत्तीसगढ़ रेलवे न्यूज | cg railways | CG Railway | Chhattisgarh Railway | Chhattisgarh Railway News