रायपुर में पालतू डॉग्स के लिए पेइंग गेस्ट हाउस , पेट लवर्स टेंशन फ्री

Paying Guest House for Pet Dogs in Raipur : सोनडोंगरी डॉग शेल्टर में स्ट्रीट डॉग्स के साथ-साथ पेइंग गेस्ट डॉग्स के लिए भी सुविधा रहेगी। कोई भी व्यक्ति अपने पेट डॉग को कुछ दिनों के लिए यहां रख सकता है।

author-image
Marut raj
New Update
Paying Guest House for Pet Dogs in Raipur the sootr

Symbolic internet image.

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Paying Guest House for Pet Dogs in Raipur : आपके पास पालतू डॉग है और आप उसकी वजह से बाहर घूमने-फिरने या अन्य काम से बाहर नहीं जा पाते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। आपके घर से बाहर जाने पर भी आपके पेट डॉग की देखभाल हो सकेगी। इनके लिए रायपुर में पेइंग गेस्ट हाउस बनाया जा रहा है। 

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

न्यायधानी में बीच शहर मीना बाजार , हाई प्रोफाइल महिलाएं देख उड़े होश

जल्द ही मिलने लगेगी सुविधा, काम अंतिम चरण में

रायपुर में जल्द ही पहला डॉग शेल्टर होम शुरू होने वाला है। अंतिम चरण में इसका काम पहुंच गया है। रायपुर नगर निगम की ओर से सोनडोंगरी डॉग शेल्टर में स्ट्रीट डॉग्स के साथ-साथ पेइंग गेस्ट डॉग्स के लिए भी सुविधा रहेगी। कोई भी व्यक्ति अपने पेट डॉग को कुछ दिनों के लिए यहां रख सकता है। इसके लिए उसे न्यूनतम शुल्क का भुगतान करना होगा।

रिलायंस स्मार्ट बाजार पर जुर्माना , खरीदारी करते समय आप भी इसे देखें

चायनीज मांझे से बाइक सवार 19 साल के NIT इंजीनियरिंग छात्र का गला कटा

डॉग्स लवर को बड़ी राहत

डॉग पालने वाले लोगों को भी पेइंग गेस्ट डॉग फैसिलिटी से बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल, जो लोग शहर से बाहर जाने की स्थिति में है, वे अपने डॉग को शेल्टर होम में रखकर जा सकेंगे। यहां उनके पालतू डॉग की घर की तरह देखभाल हो सकेगी।

डॉग रखने 77 केनेन किए जा रहे तैयार 

नगर निगम ने सोनड़ोंगरी में 77 डॉग केनेने ( कुत्ता घर) तैयार किए जा रहे हैं। इस शेल्टर में बीमार और घायल कुत्तों का इलाज भी किया जाएगा। उनके लिए अलग से व्यवस्था रहेगी। साथ ही यहां वेटनरी डॉक्टर की व्यवस्था की जाएगी। सेंटर में 24 घंटे उनकी ड्यूटी होगी।

FAQ

रायपुर में पेइंग गेस्ट डॉग शेल्टर होम क्या है ?
रायपुर में सोनडोंगरी डॉग शेल्टर होम बनाया जा रहा है, जिसमें लोग अपने पालतू कुत्तों को कुछ दिनों के लिए रख सकते हैं।
इस शेल्टर में क्या-क्या सुविधाएं दी जाएंगी ?
सोनडोंगरी डॉग शेल्टर में 77 डॉग केनेन तैयार किए जा रहे हैं। यहां बीमार और घायल कुत्तों के इलाज के लिए अलग से व्यवस्था होगी। वेटनरी डॉक्टर 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। स्ट्रीट डॉग्स के साथ-साथ पालतू डॉग्स के लिए भी विशेष देखभाल की जाएगी।
इस डॉग शेल्टर से डॉग लवर्स को क्या लाभ होगा ?
डॉग लवर्स जो शहर से बाहर जाते हैं, वे अपने पालतू डॉग को इस शेल्टर होम में छोड़ सकते हैं। इससे उन्हें अपने डॉग की देखभाल की चिंता नहीं होगी। पेइंग गेस्ट डॉग फैसिलिटी के कारण उनके डॉग को घर जैसी देखभाल मिलेगी।

 

स्ट्रीट डॉग cg news in hindi रायपुर न्यूज रायपुर नगर निगम Raipur Municipal Corporation Raipur Municipal Council cg news hindi cg news update स्ट्रीट डॉग की समस्या CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today स्ट्रीट डॉग पर कार्रवाई रायपुर नगर निगम न्यूज