New Update
/sootr/media/media_files/2024/12/11/XqfZ7TnSBa3DLyNNW2k8.jpg)
Symbolic internet image.
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Symbolic internet image.
Paying Guest House for Pet Dogs in Raipur : आपके पास पालतू डॉग है और आप उसकी वजह से बाहर घूमने-फिरने या अन्य काम से बाहर नहीं जा पाते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। आपके घर से बाहर जाने पर भी आपके पेट डॉग की देखभाल हो सकेगी। इनके लिए रायपुर में पेइंग गेस्ट हाउस बनाया जा रहा है।
पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी
न्यायधानी में बीच शहर मीना बाजार , हाई प्रोफाइल महिलाएं देख उड़े होश
रायपुर में जल्द ही पहला डॉग शेल्टर होम शुरू होने वाला है। अंतिम चरण में इसका काम पहुंच गया है। रायपुर नगर निगम की ओर से सोनडोंगरी डॉग शेल्टर में स्ट्रीट डॉग्स के साथ-साथ पेइंग गेस्ट डॉग्स के लिए भी सुविधा रहेगी। कोई भी व्यक्ति अपने पेट डॉग को कुछ दिनों के लिए यहां रख सकता है। इसके लिए उसे न्यूनतम शुल्क का भुगतान करना होगा।
रिलायंस स्मार्ट बाजार पर जुर्माना , खरीदारी करते समय आप भी इसे देखें
चायनीज मांझे से बाइक सवार 19 साल के NIT इंजीनियरिंग छात्र का गला कटा
डॉग्स लवर को बड़ी राहत
डॉग पालने वाले लोगों को भी पेइंग गेस्ट डॉग फैसिलिटी से बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल, जो लोग शहर से बाहर जाने की स्थिति में है, वे अपने डॉग को शेल्टर होम में रखकर जा सकेंगे। यहां उनके पालतू डॉग की घर की तरह देखभाल हो सकेगी।
नगर निगम ने सोनड़ोंगरी में 77 डॉग केनेने ( कुत्ता घर) तैयार किए जा रहे हैं। इस शेल्टर में बीमार और घायल कुत्तों का इलाज भी किया जाएगा। उनके लिए अलग से व्यवस्था रहेगी। साथ ही यहां वेटनरी डॉक्टर की व्यवस्था की जाएगी। सेंटर में 24 घंटे उनकी ड्यूटी होगी।