/sootr/media/media_files/2025/04/08/odvWWwwOIkosqsyxZxtp.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी ने रायपुर की युवा उद्यमी से बातचीत की है। इसका वीडियो सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है। सीएम ने लिखा कि आसमान की कोई सीमा नहीं होती है।
ये खबर भी पढ़ें... बीएड की मान्यता 2019 से रद्द है, फिर भी चल रहा कोर्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी रायपुर की एक युवा उद्यमी और हाउस ऑफ पुचका की संस्थापक से बातचीत की। इन्होंने घर पर खाना पकाने से लेकर एक सफल कैफे व्यवसाय स्थापित करने तक की अपनी प्रेरक यात्रा साझा की।
ये खबर भी पढ़ें... बदलेंगे कई जिलों के कलेक्टर-SP, CG में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी
मुद्रा लोन योजना से 52 करोड़ लोन दिए गए
पीएम मोदी ने कहा कि देश के लोगों को 33 लाख करोड़ से ज्यादा बिना गारंटी के दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ये योजना देश के लोगों का जीवन बदल रहा है। पीएम ने इस योजना की सफलता की सराहना की और बताया कि ये देश के लोगों की वजह से हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें...रूप की रानियां निकली सयानी,आंखों से काजल की तरह चुरा लिए लाखों के गहने
उन्होंने बताया कि देश में 52 करोड़ लोन दिए गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना मोदी के लिए नहीं है, बल्कि देश के नौजवानों के लिए है। एक लाभार्थी ने बताया कि मुद्रा लोन से अपना बिजनेस सेट-अप करके घर भी खरीदा है। उन्होंने बताया कि जहां पहले उनका सालाना टर्नओवर 12 लाख था, वो अब 50 लाख हो चुका है।
ये खबर भी पढ़ें... 6 साल की मासूम का रेप... मां ने कहा- आगे पीछे के पार्ट को फाड़ डाला
"आसमान की कोई सीमा नहीं होती है"
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) April 8, 2025
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने राजधानी रायपुर की एक युवा उद्यमी और "हाउस ऑफ पुचका" की संस्थापक से बातचीत की, जिन्होंने घर पर खाना पकाने से लेकर एक सफल कैफे व्यवसाय स्थापित करने तक की अपनी प्रेरक यात्रा साझा की। @narendramodi… pic.twitter.com/f5fsSzUpc3
पीएम मुद्रा लोन | PM Narendra Modi | CM Vishnudev Sai | PM Mudra Loan | Raipur News