रायपुर के हाउस ऑफ पुचका की मालकिन से पीएम नरेंद्र मोदी ने की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी रायपुर की एक युवा उद्यमी और हाउस ऑफ पुचका की संस्थापक से बातचीत की। इन्होंने घर पर खाना पकाने से लेकर एक सफल कैफे व्यवसाय स्थापित करने तक की अपनी प्रेरक यात्रा साझा की।

author-image
Marut raj
New Update
PM Narendra Modi spoke to the owner of House of Puchka in Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पीएम नरेंद्र मोदी ने रायपुर की युवा उद्यमी से बातचीत की है। इसका वीडियो सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  X पर पोस्ट किया है। सीएम ने लिखा कि आसमान की कोई सीमा नहीं होती है।

ये खबर भी पढ़ें... बीएड की मान्यता 2019 से रद्द है, फिर भी चल रहा कोर्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी रायपुर की एक युवा उद्यमी और हाउस ऑफ पुचका की संस्थापक से बातचीत की। इन्होंने घर पर खाना पकाने से लेकर एक सफल कैफे व्यवसाय स्थापित करने तक की अपनी प्रेरक यात्रा साझा की।

ये खबर भी पढ़ें... बदलेंगे कई जिलों के कलेक्टर-SP, CG में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी

मुद्रा लोन योजना से 52 करोड़ लोन दिए गए

पीएम मोदी ने कहा कि देश के लोगों को 33 लाख करोड़ से ज्यादा बिना गारंटी के दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ये योजना देश के लोगों का जीवन बदल रहा है। पीएम ने इस योजना की सफलता की सराहना की और बताया कि ये देश के लोगों की वजह से हुआ है।

 ये खबर भी पढ़ें...रूप की रानियां निकली सयानी,आंखों से काजल की तरह चुरा लिए लाखों के गहने

उन्होंने बताया कि देश में 52 करोड़ लोन दिए गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना मोदी के लिए नहीं है, बल्कि देश के नौजवानों के लिए है। एक लाभार्थी ने बताया कि मुद्रा लोन से अपना बिजनेस सेट-अप करके घर भी खरीदा है। उन्होंने बताया कि जहां पहले उनका सालाना टर्नओवर 12 लाख था, वो अब 50 लाख हो चुका है।

ये खबर भी पढ़ें... 6 साल की मासूम का रेप... मां ने कहा- आगे पीछे के पार्ट को फाड़ डाला

 

 

पीएम मुद्रा लोन | PM Narendra Modi | CM Vishnudev Sai | PM Mudra Loan | Raipur News

पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएम विष्णुदेव साय पीएम मुद्रा लोन PM Narendra Modi CM Vishnudev Sai PM Mudra Loan Raipur News