रूप की रानियां निकली सयानी,आंखों से काजल की तरह चुरा लिए लाखों के गहने

Bilaspur Crime News : बिलासपुर से बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। 3 बहनों ने मिलकर एक ज्वेलरी शॉप से तकरीबन 26 लाख के गहने चुराए है। तीनों फुफेरी और ममेरी बहनें है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
three sisters stole jewelry worth 26 lakhs rupees bilaspur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bilaspur Crime News : बिलासपुर में 3 बहनों ने मिलकर एक ज्वेलरी शॉप से तकरीबन 26 लाख के गहने चुराए है। तीनों फुफेरी और ममेरी बहनें है। वे तीनों बिल्हा के शिवशंकर ज्वेलर्स की नियमित ग्राहक थी और अक्सर कार में सवार होकर शॉपिंग के लिए पहुंचती और मौका मिलते ही सोने-चांदी के गहने पार कर देती।

ये खबर भी पढ़िए....Weather Update : एक बार फिर होगी जोरदार बारिश, बना हुआ है सिस्टम

ऐसे हुआ खुलासा

मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, उनका चोरी का यह सिलसिला पिछले 3 साल से चल रहा था। दुकान संचालक मनोहर जायसवाल को ग्राहकों के जाने के बाद जब दुकान में जेवर कम मिले, तब सीसीटीवी वीडियो चेक किया। जिसमें महिलाएं गहने चोरी करते हुए नजर आईं।

ये खबर भी पढ़िए....6 साल की मासूम का रेप... मां ने कहा- आगे पीछे के पार्ट को फाड़ डाला

जांच के बाद पुलिस ने तीन महिलाओं के साथ ही एक महिला के पति को भी गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 23 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी और नगदी समेत 26 लाख 83 हजार रुपए का माल बरामद हुआ है।

ये खबर भी पढ़िए....शोभायात्रा देखकर लौट रहे 3 दोस्तों की मौत,कार ने चपेट में लिया

FAQ

बिलासपुर में तीन बहनों ने किस ज्वेलरी शॉप से गहने चुराए और कितने का माल चुराया?
बिलासपुर में तीन बहनों ने शिवशंकर ज्वेलर्स नामक दुकान से लगभग 26 लाख रुपये के गहने चुराए।
इस चोरी का खुलासा कैसे हुआ?
दुकान संचालक मनोहर जायसवाल ने जब देखा कि ग्राहकों के जाने के बाद गहने कम हैं, तो उन्होंने सीसीटीवी वीडियो चेक किया। वीडियो में तीनों महिलाएं गहने चुराते हुए नजर आईं, जिससे चोरी का खुलासा हुआ।
पुलिस ने इस मामले में किसे गिरफ्तार किया और क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने तीन महिलाओं और एक महिला के पति को गिरफ्तार किया। उनके पास से 23 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी और नगदी समेत कुल 26 लाख 83 हजार रुपये का माल बरामद हुआ।

ये खबर भी पढ़िए....छत्तीसगढ़ को नई रेल लाइन की सौगात, आठ जिलों को होगा फायदा

cg crime news | chhattisgarh crime news | Crime News Raipur | Crime news The sootr | crime news today | bilaspur crime news in hindi 

Bilaspur crime news Crime news The sootr chhattisgarh crime news Bilaspur crime cg crime news crime news today Crime News Raipur