/sootr/media/media_files/2025/04/08/JjADFJg750IAeHg866Gm.jpg)
Bilaspur Crime News : बिलासपुर में 3 बहनों ने मिलकर एक ज्वेलरी शॉप से तकरीबन 26 लाख के गहने चुराए है। तीनों फुफेरी और ममेरी बहनें है। वे तीनों बिल्हा के शिवशंकर ज्वेलर्स की नियमित ग्राहक थी और अक्सर कार में सवार होकर शॉपिंग के लिए पहुंचती और मौका मिलते ही सोने-चांदी के गहने पार कर देती।
ये खबर भी पढ़िए....Weather Update : एक बार फिर होगी जोरदार बारिश, बना हुआ है सिस्टम
ऐसे हुआ खुलासा
मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, उनका चोरी का यह सिलसिला पिछले 3 साल से चल रहा था। दुकान संचालक मनोहर जायसवाल को ग्राहकों के जाने के बाद जब दुकान में जेवर कम मिले, तब सीसीटीवी वीडियो चेक किया। जिसमें महिलाएं गहने चोरी करते हुए नजर आईं।
ये खबर भी पढ़िए....6 साल की मासूम का रेप... मां ने कहा- आगे पीछे के पार्ट को फाड़ डाला
जांच के बाद पुलिस ने तीन महिलाओं के साथ ही एक महिला के पति को भी गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 23 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी और नगदी समेत 26 लाख 83 हजार रुपए का माल बरामद हुआ है।
ये खबर भी पढ़िए....शोभायात्रा देखकर लौट रहे 3 दोस्तों की मौत,कार ने चपेट में लिया
FAQ
ये खबर भी पढ़िए....छत्तीसगढ़ को नई रेल लाइन की सौगात, आठ जिलों को होगा फायदा
cg crime news | chhattisgarh crime news | Crime News Raipur | Crime news The sootr | crime news today | bilaspur crime news in hindi