रूप की रानियां निकली सयानी,आंखों से काजल की तरह चुरा लिए लाखों के गहने
Bilaspur Crime News : बिलासपुर से बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। 3 बहनों ने मिलकर एक ज्वेलरी शॉप से तकरीबन 26 लाख के गहने चुराए है। तीनों फुफेरी और ममेरी बहनें है।
Bilaspur Crime News : बिलासपुर में 3 बहनों ने मिलकर एक ज्वेलरी शॉप से तकरीबन 26 लाख के गहने चुराए है। तीनों फुफेरी और ममेरी बहनें है। वे तीनों बिल्हा के शिवशंकर ज्वेलर्स की नियमित ग्राहक थी और अक्सर कार में सवार होकर शॉपिंग के लिए पहुंचती और मौका मिलते ही सोने-चांदी के गहने पार कर देती।
मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, उनका चोरी का यह सिलसिला पिछले 3 साल से चल रहा था। दुकान संचालक मनोहर जायसवाल को ग्राहकों के जाने के बाद जब दुकान में जेवर कम मिले, तब सीसीटीवी वीडियो चेक किया। जिसमें महिलाएं गहने चोरी करते हुए नजर आईं।
जांच के बाद पुलिस ने तीन महिलाओं के साथ ही एक महिला के पति को भी गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 23 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी और नगदी समेत 26 लाख 83 हजार रुपए का माल बरामद हुआ है।
बिलासपुर में तीन बहनों ने किस ज्वेलरी शॉप से गहने चुराए और कितने का माल चुराया?
बिलासपुर में तीन बहनों ने शिवशंकर ज्वेलर्स नामक दुकान से लगभग 26 लाख रुपये के गहने चुराए।
इस चोरी का खुलासा कैसे हुआ?
दुकान संचालक मनोहर जायसवाल ने जब देखा कि ग्राहकों के जाने के बाद गहने कम हैं, तो उन्होंने सीसीटीवी वीडियो चेक किया। वीडियो में तीनों महिलाएं गहने चुराते हुए नजर आईं, जिससे चोरी का खुलासा हुआ।
पुलिस ने इस मामले में किसे गिरफ्तार किया और क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने तीन महिलाओं और एक महिला के पति को गिरफ्तार किया। उनके पास से 23 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी और नगदी समेत कुल 26 लाख 83 हजार रुपये का माल बरामद हुआ।