केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को नई रेल लाइन की सौगात दी है। लंबे समय से प्रस्तावित खरसिया से नया रायपुर-परमालकसा (दुर्ग-राजनांदगांव के बीच) 278 किलोमीटर तक नई डबल रेल को स्वीकृति दे दी है। इस नई रेल लाइन से रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ती, बिलासपुर, बलौदा बाज़ार, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव सहित आठ जिलों को फायदा होगा।
ये खबर भी पढ़िए....रिटायर्ड एजीएम से CBI अफसर का आया कॉल, इधर अकाउंट खाली
8,741 करोड़ रुपए की लागत
इस परियोजना पर 8,741 करोड़ रुपए की लागत आएगी। केंद्र सरकार के रेलवे मंत्रालय ने नई रेल लाइन को मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि नई परियोजना प्रदेश में रेल सुविधाओं के क्षेत्र में विस्तार होगा। साथ ही सारंगढ़, सराईपाली, बसना, बलौदाबाजार क्षेत्र के लोगों को रेल सुविधाएं मिलेंगी। इस परियोजना के माध्यम से बलौदाबाजार जिले के साथ ही अन्य क्षेत्रों को सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। इस परियोजना के साथ ही इन क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।
ये खबर भी पढ़िए....छत्तीसगढ़ में 3 नई फोर्स का गठन, हजारों पदों पर होगी भर्ती
रेल परियोजना की मुख्य विशेषताएं
- कुल लंबाई- 278 किमी लंबा रेलमार्ग, 615 किमी ट्रैक की लंबाई
- स्टेशनों की संख्या- 21
- पुल और फ्लाईओवर- 48 बड़े पुल, 349 छोटे पुल, 14 आरओबी, 184 आरयूबी, 5 रेल फ्लाईओवर।
- ट्रैफिक क्षमता- 21 से 38 मिलियन टन कार्गो, 8 मेल/एक्सप्रेस/सेमी हाई-स्पीड ट्रेनें।
- ईंधन और पर्यावरण संरक्षण- 22 करोड़ लीटर डीजल की प्रतिवर्ष बचत होगी।
- 113 करोड़ किग्रा CO2 की कटौती- यह लगभग 4.5 करोड़ पेड़ों के लगाने के बराबर है।
- लॉजिस्टिक्स लागत में भारी कमी- सड़क परिवहन की तुलना में प्रतिवर्ष 2,520 करोड़ की बचत
ये खबर भी पढ़िए....
इन जिलों को होगा फायदा
इस रेलवे परियोजना से राज्य के रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ती, बिलासपुर, बलौदा बाज़ार, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जिले के लोगों को फायदा होगा। इस परियोजना से छत्तीसगढ़ में औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों में तीव्र गति आएगी। यह पहल पर्यावरणीय स्थिरता और ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर को नई दिशा मिलेगी।
ये खबर भी पढ़िए....हेड मास्टर ने ट्यूशन पर छात्रा के उतारे कपड़े, रेप की कोशिश
Chhattisgarh New Railway Track | RAILWAY | CG Railway | cg railways | cg railway update | CG News | cg news update | cg news today | cg news hindi