महाकुंभ स्नान कराने MP- CG वालों के लिए ये स्पेशल ट्रेन,देखें टाइम-रूट

Prayagraj Maha Kumbh 2025 Special Train : महाकुंभ 2025 मेला प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन खत्म होगा। इसके लिए तीन स्पेशल ट्रेन के अलावा वीकली ट्रेन नौतनवा एक्सप्रेस भी है, जो दुर्ग से हर गुरुवार को रवाना होती है।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Prayagraj Maha Kumbh 2025 Special Train for MP CG the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Prayagraj Maha Kumbh 2025 Special Train : आप छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल, यूपी के प्रयागराज महाकुंभ के लिए छत्तीसगढ़ से 3 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये बिलासपुर, रायगढ़ और दुर्ग से रवाना होंगी। ये ट्रेनें मध्य प्रदेश होकर प्रयागराज जाएंगी। उल्लेखनीय है कि महाकुंभ के लिए रेलवे देशभर में 3000 स्पेशल ट्रेनें चलाएगी।

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

अगले महीने रवाना होगी पहली ट्रेन

प्रयागराज महाकुंभ के लिए छत्तीसगढ़ से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का रूट और टाइमिंग जारी कर दी गई है। पहली ट्रेन रायगढ़ से वाराणसी के लिए 25 जनवरी को छूटेगी। इसके बाद दूसरी ट्रेन दुर्ग से 8 फरवरी और तीसरी बिलासपुर से 22 फरवरी को रवाना होगी।

रिलायंस स्मार्ट बाजार पर जुर्माना , खरीदारी करते समय आप भी इसे देखें

बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज के मार्ग से होकर चलनी वाली इन ट्रेनों की सुविधा गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, बालाघाट, नैनपुर, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया समेत कई शहरों के यात्रियों को मिलेगी। रायगढ़-वाराणसी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 08251/08252 नंबर, दुर्ग- वाराणसी स्पेशल 08791/08792 नंबर और बिलासपुर- वाराणसी स्पेशल ट्रेन 08253/08254 नंबर के साथ चलेगी।

न्यायधानी में बीच शहर मीना बाजार , हाई प्रोफाइल महिलाएं देख उड़े होश

चायनीज मांझे से बाइक सवार 19 साल के NIT इंजीनियरिंग छात्र का गला कटा

रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल

रायगढ़- वाराणसी स्पेशल रायगढ़ से 14 बजे छूटकर 15:01 बजे चांपा, 16:15 बजे बिलासपुर और पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर स्टेशन पर ठहरते हुए 5:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वाराणसी पहुंचने का समय 10:00 बजे निर्धारित किया गया है। वापसी में 10:50 बजे वाराणसी से छूटकर 2:50 बजे बिलासपुर और 5:25 बजे रायगढ़ स्टेशन पहुंचेगी।

दुर्ग-वाराणसी स्पेशल

 

दुर्ग से 13:50 बजे छूटकर 14:15 बजे रायपुर, भाटापारा ठहरते हुए 16:15 बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वाराणसी पहुंचने का समय 10:00 बजे तय किया गया है। वहीं प्रयागराज 5:10 बजे पहुंचेगी।
बिलासपुर-वाराणसी स्पेशल  यह ट्रेन बिलासपुर स्टेशन 8:15 बजे छूटकर 9:55 बजे रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर स्टेशन पर ठहरते हुए 5:10 बजे प्रयागराज छेवकी स्टेशन पहुंचेगी। वाराणसी पहुंचने का समय 10 बजे तय हुआ है। वापसी में यह ट्रेन 10:50 बजे वाराणसी से रवाना होगी।

 

 

रायगढ़ न्यूज cg news hindi Special train प्रयागराज महाकुंभ 2025 बिलासपुर न्यूज स्पेशल ट्रेन cg news update दुर्ग न्यूज Mahakumbh-2025 CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today दुर्ग न्यूज इन हिंदी cg news in hindi Prayagraj Mahakumbh 2025