सरकारी नौकरी की कर लें तैयारी... व्यापमं निकालेगी भर्ती

CG Vyapam Vacancy : व्यापमं से करीब छह महीने बाद परीक्षाओं का सिलसिला शुरू हो रहा है। पहली परीक्षा 9 मार्च को प्रयोगशाला सहायक, कृषि संचालनालय के लिए है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Prepare government job Vyapam release recruitment
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CG Vyapam Vacancy : व्यापमं से करीब छह महीने बाद परीक्षाओं का सिलसिला शुरू हो रहा है। पहली परीक्षा 9 मार्च को प्रयोगशाला सहायक, कृषि संचालनालय के लिए है। इसके बाद 23 मार्च को मत्स्य निरीक्षक के लिए परीक्षा होगी। इन परीक्षाओं से संबंधित पूरी जानकारी अब व्यापमं की नई वेबसाइट पर मिलेगी।

ये खबर भी पढ़िए...दिल्ली-महाराष्ट्र के युवकों ने छत्तीसगढ़ में बनाया रैकेट,ऐसे कर रहे ठगी

व्यापमं निकालेगी भर्ती

पिछले साल 6 अक्टूबर को व्यापमं से प्रयोगशाला तकनीशियन और सहायक मार्शल की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद से व्यापमं से कोई परीक्षा नहीं हुई है। सहायक मार्शल भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापमं की नई वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। पहले, व्यापमं की परीक्षा संबंधी कार्य चिप्स के माध्यम होता था। पिछले साल अनुबंध समाप्त हुआ।

इसके बाद व्यापमं से भर्ती परीक्षाएं नहीं हुई। कुछ परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हुए, लेकिन अब भी कई नतीजे अटके हैं। व्यापमं का अब नई एजेंसी के साथ अनुबंध हुआ है। इसके साथ नई वेबसाइट भी शुरू की गई है। मार्च में न सिर्फ परीक्षाओं का सिलसिला शुरू हो रहा है।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में 11,733 करोड़ रुपए का होगा निवेश,9000 लोगों को मिलेगी नौकरी

बल्कि नई वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू होगी। प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट, प्री एमसीए, प्री इंजीनियरिंग टेस्ट समेत अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी व्यापमं से मार्च-अप्रैल में आवेदन मंगाए जाएंगे। परीक्षा की संभावित तारीख पहले ही तय की जा चुकी है।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन, ED दफ्तर का करेंगे घेराव

FAQ

व्यापमं की पहली परीक्षा कब और किस पद के लिए आयोजित की जाएगी?
व्यापमं की पहली परीक्षा 9 मार्च को प्रयोगशाला सहायक, कृषि संचालनालय के लिए आयोजित की जाएगी।
व्यापमं की परीक्षाएं पिछले साल अक्टूबर के बाद क्यों रुकी थीं?
व्यापमं की परीक्षाएं पिछले साल अक्टूबर के बाद इसलिए रुकी थीं क्योंकि पहले व्यापमं का परीक्षा संबंधी कार्य CHiPS (छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी) के माध्यम से होता था, लेकिन अनुबंध समाप्त होने के बाद नई एजेंसी के चयन की प्रक्रिया चल रही थी।
व्यापमं से किन प्रवेश परीक्षाओं के लिए मार्च-अप्रैल में आवेदन मंगाए जाएंगे?
व्यापमं से प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट (PPT), प्री MCA, प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (PET) समेत अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए मार्च-अप्रैल में आवेदन मंगाए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़िए...CG Breaking : बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा आएंगी छत्तीसगढ़

सरकारी नौकरी Chhattisgarh Vyapam छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी vyapam सरकारी नौकरी का मौका छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी CG VYAPAM Chhattisgarh Vyapam Calendar CG Vyapam Recruitment cg vyapam news today cg vyapam