व्यापम की इस परीक्षा का रिजल्ट फर्जी... मैसेज वायरल

पिछले साल हुई हॉस्टल वार्डन की परीक्षा के नतीजे 30 दिसंबर को जारी कर दिए गए, लेकिन इस परीक्षा के नतीजों को लेकर सोशल मीडिया में कई प्रकार की भ्रामक सूचनाएं चल रही हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
preparing for this recruitment of Vyapam Viral message is fake
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पिछले साल हुई हॉस्टल वार्डन की परीक्षा के नतीजे 30 दिसंबर को जारी कर दिए गए। लेकिन इस परीक्षा के नतीजों को लेकर सोशल मीडिया में कई प्रकार की भ्रामक सूचनाएं प्रसारित होने लगीं हैं। दरअसल, इस रिजल्ट के साथ एक मैसेज भी वायरल हो रहा था, जिसमें वार्डन भर्ती प्रक्रिया पर धांधली के आरोप लग रहे थे। इसे लेकर अधिकारियों ने बड़ी जानकारी दी है।

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा

यह मैसेज हो रहा वायरल

बता दें कि फर्जी रिजल्ट के साथ एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसे लेकर अधिकारियों ने जानकारी दी है कि यह मैसेज फर्जी है। इस फर्जी मैसेज में लिखा है कि व्यापमं से आयोजित छात्रावास अधीक्षक का पेपर 100 नंबर का था। इसमें 10 प्रश्न विलोपित किए गए थे। इसके बाद 90 प्रश्न बचे। लेकिन कुछ अभ्यर्थियों को 102, 105, 110 यहां तक की 118 नंबर भी प्राप्त हुए हैं। उस रिजल्ट में पेपर-1 में 79 अंक और पेपर-2 में 70 नंबर लिखा था। यह भी अभ्यर्थियों को रास नहीं आ रहा था। अभ्यर्थियों को रिजल्ट सार्वजनिक न करने की भी बात कर रहे थे। 

MLA कवासी लखमा के खिलाफ मिले शराब घोटाले के सबूत, गिरफ्तार होंगे!

सेट की रिजल्ट अभी जारी नहीं

यह परीक्षा 15 ​सितंबर को यह परीक्षा आयोजित की गई थी। अक्टूबर में मॉडल उत्तर भी जारी कर दिए गए थे। लेकिन चिप्स व व्यापमं के ​बीच अनुबंध समाप्त होने समेत अन्य कारणों से रिजल्ट जारी नहीं हो पा रहा था। यह परीक्षा जुलाई से अक्टूबर के पहले सप्ताह तक आयोजित की गई है। इसमें बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। इसी तरह राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) समेत अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट अब भी अटके हैं। इसमें एक लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

Instagram पर लाइव आकर लड़की ने लगा ली फांसी... BF से हुआ था ब्रेकअप

FAQ

हॉस्टल वार्डन की परीक्षा के नतीजों को लेकर सोशल मीडिया पर क्या भ्रामक सूचनाएं फैल रही हैं?
सोशल मीडिया पर फर्जी मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि परीक्षा में धांधली हुई है। फर्जी मैसेज में दावा किया गया है कि 100 अंकों की परीक्षा में 10 प्रश्न विलोपित होने के बाद कुछ अभ्यर्थियों को 102, 105, 110, और यहां तक कि 118 नंबर मिले हैं।
अधिकारियों ने इन आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया दी है?
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह मैसेज फर्जी है और परीक्षा परिणाम को लेकर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वे निराधार हैं। उन्होंने यह भी बताया कि परिणाम सही प्रक्रिया के तहत जारी किए गए हैं।
क्या अन्य परीक्षाओं के नतीजों पर भी कोई प्रभाव पड़ा है?
राज्य पात्रता परीक्षा (SET) और अन्य परीक्षाओं के परिणाम अब भी लंबित हैं। चिप्स और व्यापमं के बीच अनुबंध समाप्त होने जैसे कारणों से इन परीक्षाओं के परिणाम जारी नहीं हो पाए हैं। इसमें लगभग एक लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

छत्तीसगढ़ में श्रीगणपति महायज्ञ, सुख-समृद्धि और उन्नति का बनेगा योग

cg news in hindi छत्तीसगढ़ व्यापमं cg vyapam news today cg vyapam chhattisgarh news update छत्तीसगढ़ में व्यापमं cg news hindi cg news update CG News Chhattisgarh news today cg news today व्यापमं Chhattisgarh News