/sootr/media/media_files/2025/01/02/5rL3dZCgvI3dk1I6jmUG.jpg)
पिछले साल हुई हॉस्टल वार्डन की परीक्षा के नतीजे 30 दिसंबर को जारी कर दिए गए। लेकिन इस परीक्षा के नतीजों को लेकर सोशल मीडिया में कई प्रकार की भ्रामक सूचनाएं प्रसारित होने लगीं हैं। दरअसल, इस रिजल्ट के साथ एक मैसेज भी वायरल हो रहा था, जिसमें वार्डन भर्ती प्रक्रिया पर धांधली के आरोप लग रहे थे। इसे लेकर अधिकारियों ने बड़ी जानकारी दी है।
भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा
यह मैसेज हो रहा वायरल
बता दें कि फर्जी रिजल्ट के साथ एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसे लेकर अधिकारियों ने जानकारी दी है कि यह मैसेज फर्जी है। इस फर्जी मैसेज में लिखा है कि व्यापमं से आयोजित छात्रावास अधीक्षक का पेपर 100 नंबर का था। इसमें 10 प्रश्न विलोपित किए गए थे। इसके बाद 90 प्रश्न बचे। लेकिन कुछ अभ्यर्थियों को 102, 105, 110 यहां तक की 118 नंबर भी प्राप्त हुए हैं। उस रिजल्ट में पेपर-1 में 79 अंक और पेपर-2 में 70 नंबर लिखा था। यह भी अभ्यर्थियों को रास नहीं आ रहा था। अभ्यर्थियों को रिजल्ट सार्वजनिक न करने की भी बात कर रहे थे।
MLA कवासी लखमा के खिलाफ मिले शराब घोटाले के सबूत, गिरफ्तार होंगे!
सेट की रिजल्ट अभी जारी नहीं
यह परीक्षा 15 सितंबर को यह परीक्षा आयोजित की गई थी। अक्टूबर में मॉडल उत्तर भी जारी कर दिए गए थे। लेकिन चिप्स व व्यापमं के बीच अनुबंध समाप्त होने समेत अन्य कारणों से रिजल्ट जारी नहीं हो पा रहा था। यह परीक्षा जुलाई से अक्टूबर के पहले सप्ताह तक आयोजित की गई है। इसमें बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। इसी तरह राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) समेत अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट अब भी अटके हैं। इसमें एक लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
Instagram पर लाइव आकर लड़की ने लगा ली फांसी... BF से हुआ था ब्रेकअप
FAQ
छत्तीसगढ़ में श्रीगणपति महायज्ञ, सुख-समृद्धि और उन्नति का बनेगा योग