प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए बन रहे 150 पक्के टॉयलेट

Prime Minister Narendra Modi Bilaspur public meeting : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बोदरी तहसील के ग्राम मोहभट्ठा पहुंचेंगे। वे यहां विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे और एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।

author-image
Marut raj
New Update
Prime Minister Narendra Modi Bilaspur public meeting the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Prime Minister Narendra Modi Bilaspur public meeting : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को प्रस्तावित बिल्हा ब्लॉक के मोहभट्ठा के लिए मौके पर 150 पक्के टॉयलेट का निर्माण किया जा रहा है, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही सभा स्थल को गंदगी से भी बचाया जा सकेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सचिव पी. दयानंद ने तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने 25 मार्च तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।

जिससे संघ की तकरार वही BJP को प्यारा, क्या है साहब की ब्यूटी का राज

पूरे छत्तीसगढ़ से पहुंचेंगे लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बोदरी तहसील के ग्राम मोहभट्ठा पहुंचेंगे। वे यहां विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे और एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। सचिव ने लगभग एक घंटे तक सभास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ बैठक ली और दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम है, जिसमें बिलासपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। किसी को आने-जाने में कोई परेशानी न हो, इसकी व्यवस्था जरूरी है। अब तक की तैयारियों पर उन्होंने संतोष जताया।

CGMSC खरीदी घोटाले में गिरफ्तार अफसर 28 तक EOW की रिमांड पर

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अवनीश शरण, एसएसपी रजनेश सिंह, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और ठेकेदार मौजूद रहे। सचिव पी. दयानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था सर्वोपरि है, लेकिन इसके साथ ही आम जनता की सुविधा भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने गर्मी और संभावित बारिश को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सभास्थल के साथ पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए। 

डीजीएम अनिमेश तिवारी के बंगले में लगी आग, पिता जिंदा जले

FAQ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को कहाँ पहुँचेंगे और क्या करेंगे ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बोदरी तहसील के ग्राम मोहभट्ठा पहुँचेंगे। वे यहाँ विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे और एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।
सचिव पी. दयानंद ने तैयारियों के बारे में क्या निर्देश दिए?
सचिव पी. दयानंद ने 25 मार्च तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति आने-जाने में परेशानी न महसूस करे और सुरक्षा व्यवस्था के साथ जनता की सुविधा सुनिश्चित की जाए।
प्रधानमंत्री मोदी की सभा में किस प्रकार की व्यवस्था की जा रही है ?
प्रधानमंत्री मोदी की सभा के लिए 150 पक्के टॉयलेट का निर्माण किया जा रहा है ताकि गंदगी से बचा जा सके। साथ ही, पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था और गर्मी और बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए अन्य व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं।

उपन्यास 'नौकर की कमीज' पर बन चुकी है फिल्म , 50 साल से कर रहे लेखन

पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में | PM Narendra Modi | बिलासपुर न्यूज | Bilaspur News | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today

cg news in hindi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर न्यूज Bilaspur News cg news hindi cg news live पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में CG News cg news today PM Narendra Modi cg news live news