डीजीएम अनिमेश तिवारी के बंगले में लगी आग, पिता जिंदा जले

Bhilai Steel Plant DGM father burnt alive : एक दिन पहले गुरुवार को ही डीजीएम अनिमेश तिवारी अपने पिता को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराकर घर लाए थे और दूसरी रात यह घटना हो गई।

author-image
Marut raj
New Update
Bhilai Steel Plant DGM father burnt alive the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bhilai Steel Plant DGM father burnt alive : भिलाई स्टील प्लांट ( BSP ) के डीजीएम अनिमेश तिवारी के बंगले में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई। इससे उनके पिता उमेश नारायण (92) की सोते समय जिंदा जलने से मौत हो गई। वो एक दिन पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। घटना भिलाई नगर इलाके की है।

ये खबर भी पढ़ें... CG Breaking : कांग्रेस ने बदले 11 जिलों के अध्यक्ष, देखें लिस्ट

एक दिन पहले ही हुए थे डिस्चार्ज

जानकारी के अनुसार अनिमेश तिवारी भिलाई स्टील प्लांट में डीजीएम के पद पर पदस्थ हैं। सेक्टर-9 में उनका बंगला है। यहां वो अपनी पत्नी, बेटी और बीमार पिता के साथ रहते थे। शुक्रवार को अनिमेश और उनकी पत्नी-बेटी पीछे के कमरे में सोए थे। उनके पिता को सामने के कमरे में सुलाया गया था।

ये खबर भी पढ़ें... CGMSC खरीदी घोटाले में गिरफ्तार अफसर 28 तक EOW की रिमांड पर

जानकारी के अनुसार अनिमेश तिवारी के पिता उमेश नारायण तिवारी बुजुर्ग होने से काफी बीमार रहते थे। उनका किसी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। एक दिन पहले गुरुवार को ही अनिमेश अपने पिता को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराकर घर लाए थे और रात में यह घटना हो गई। पिता की मौत से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें... सरकार की नहीं उतरी चुनाव की खुमारी , जनसुनवाई शुरू करना भूले अफसर

नौकरानी ने मचाया शोर

अनिमेश तिवारी के अनुसार बंगले के पीछे रहने वाली उनकी नौकरानी ने उन्हें बताया कि घर में सामने के कमरे में आग लगी है। पूरा घर धुएं से भर गया था। इसके बाद पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी गई।

ये खबर भी पढ़ें... CGMSC 411 करोड़ के खरीदी घोटाले में गिरफ्तार अफसरों के ये हैं गुनाह

सूचना मिलते ही भिलाई नगर पुलिस भी पहुंची। डायल-112 की टीम ने ग्रिल तोड़कर अनिमेश और उनके परिवार को पीछे के कमरे से बाहर निकाला। जब तक सामने कमरे की आग बुझाई गई, तब तक वो पूरी तरह जल चुका था। बुजुर्ग का शव जलने से बिस्तर में चिपक गया। दमकल कर्मियों ने शव को एक चादर में लपेटकर बाहर निकाला। उसे सेक्टर 9 हॉस्पिटल पीएम के लिए भेजा गया।

भिलाई स्टील प्लांट हादसा | Bhilai steel plant accident | Bhilai steel plant accident chhattisgarh | bhilai steel plant gm

 

भिलाई स्टील प्लांट Bhilai steel plant accident chhattisgarh Bhilai steel plant accident भिलाई स्टील प्लांट हादसा Bhilai Steel Plant bhilai steel plant gm