Promotion of architects in forest department : छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने राज्यभर में डीएफओ या इससे समकक्ष पदों पर तैनात IFS अफसरों की प्रमोशन लिस्ट जारी की है। अफसर की सीनियोरिटी पर आधारित यह प्रमोशन नौकरी में 13 या 18 साल पूरा करने पर दिया जाता है। इस दायरे में आने वाले अफसरों के वेतन-भत्ते बढ़ जाते हैं। वन विभाग के तकरीबन दो दर्जन आईएफएस को इसी तरह प्रमोट किया गया है। सभी अफसर अपनी-अपनी जगह पर ही पदस्थ रहेंगे।
कांग्रेस के पुराने दिन फिर आएंगे वापस, बस ये मान जाएं तो...
18 साल की नौकरी पूरी करने वाले बने सीसीएफ
इसके साथ ही 18 साल की सेवा पूरी करनेवाले आईएफएस अफसरों को मुख्य वन संरक्षक (चीफ कंजर्वेटर फारेस्ट या सीसीएफ) बनाया गया है। इनमें आईएफएस एम मर्सीबेला, विश्वेश कुमार, कृष्णराम बढ़ई, मनोज कुमार पांडेय, अमिताभ वाजपेयी और रामअवतार दुबे शामिल हैं। ये सभी फिलहाल उन्हीं पदों पर रहेंगे, अभी जिन पदों पर कार्यरत हैं।
BJP महिला नेता निकली फ्रॉड, 68 महिलाओं से ऐसे ठग लिए 28 लाख रुपए
वन मंत्रालय से जारी अलग अलग आदेशों के मुताबिक आईएफएस गुरुनाथन एम और प्रियंका पांडेय को 13 वर्ष की सेवा पूरी करने पर सलेक्शन ग्रेड लेवल 13 दिया गया है। बतौर आईएफएस अफसर 9 साल की सेवा पूरी करने वालों को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड पर प्रमोट किया गया है। इन अफसरों में कुमार निशांत, मयंक अग्रवाल, पंकज कुमार कमल, चूड़ामणि सिंह, पुष्पलता, लोकनाथ पटेल और सलमा फारूकी हैं। आवंटन वर्ष से 14 की सेवा पूर्व करने पर आईएफएस स्टायलो मंडावी को वन संरक्षक (सीएफ) के तौर पर प्रमोट किया गया है।
छत्तीसगढ़ में श्रीगणपति महायज्ञ, सुख-समृद्धि और उन्नति का बनेगा योग
रोहिंग्याओं को खदेड़ने घर-घर की तलाशी लेगी सरकार, धरपकड़ शुरू
देखें आदेश...
भारतीय वन सेवा के कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान में कार्यरत उप वन संरक्षक संवर्ग के अधिकारियों को प्रवर श्रेणी में नियुक्त करते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नवीन पदस्थापना सूची जारी की गई है। pic.twitter.com/XG5SvSiYZ7
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 1, 2025