छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश हुआ है। न्यू राजेंद्र नगर स्थित लक्जरी वेलनेस सेलून एंड स्पा सेंटर पर पुलिस की छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक वस्तुएं और संदिग्ध स्थिति में युवक-युवतियों को पकड़ा गया। युवतियों से पूछताछ में सामने आया कि उन्हें मोटी रकम का लालच देकर दूसरे राज्यों से बुलाया गया था और संचालिका द्वारा जबरन देह व्यापार करवाया जाता था।
ये खबर भी पढ़ें... ‘बड़ा बैगा’ बनने की होड़ में एक बैगा की हत्या, पूजा के बहाने बुलाया, फिर...
युवतियों ने कबूला कड़वा सच
पुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ में युवतियों ने स्पष्ट रूप से बताया कि स्पा सेंटर की संचालिका ही ग्राहकों से सौदा तय करती थी और उन्हें जबरन इस धंधे में धकेलती थी। युवतियों का कहना है कि संचालिका मोटी कमाई के लिए बाहरी राज्यों से लड़कियों को बुलाती थी और उन्हें ‘मालदार’ ग्राहकों के पास भेजा जाता था।
ये खबर भी पढ़ें... डॉक्टर की आत्महत्या का मामला: अश्लील वीडियो कांड में 9 आरोपी गिरफ्तार
26 मई को हुई थी बड़ी छापेमारी
26 मई को रायपुर पुलिस ने शहर भर में संचालित 80 से अधिक स्पा सेंटरों पर एक साथ छापेमारी की थी। इसी दौरान न्यू राजेंद्र नगर स्थित इस स्पा सेंटर में भी पुलिस की टीम पहुंची थी। वहाँ से आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं और कई संदिग्ध गतिविधियाँ उजागर हुईं।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में स्कूलों के युक्तियुक्तकरण का आदेश जारी
संचालिका पर दर्ज हुआ मामला
युवतियों के बयानों और घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने महिला संचालिका के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। अपराध क्रमांक 103/2025, धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
संचालिका फरार, तलाश जारी
मामले में महिला संचालिका फरार है। पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें... 5 डिसमिल जमीन, पत्नी और दो बच्चों की हत्या... पति ने क्यों रची खौफनाक साजिश?
prostitution | sex racket in raipur | Spa Centre | Raipur | chattisgarh | वेश्यावृत्ति | रायपुर में सेक्स रैकेट