/sootr/media/media_files/2025/06/24/psc-students-body-found-closed-room-family-shocked-bilaspur-2025-06-24-14-10-46.jpg)
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सीपत थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नहरपारा गांव में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) की तैयारी कर रही एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान वीलिना सत्यार्थी के रूप में हुई है, जो एक सेवानिवृत्त लेखापाल की सबसे छोटी बेटी थी। इस घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।
ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : मानसून के एक्टिव होने पहले होगी जोरदार बारिश, अलर्ट जारी
परिवार गया था बाहर, बेटी ने उठाया खौफनाक कदम
मिली जानकारी के अनुसार, सेवानिवृत्त बांगो परियोजना के लेखापाल बीआर सत्यार्थी की चार बेटियां और एक बेटा है। उनकी सबसे छोटी बेटी वीलिना PSC की तैयारी कर रही थी और इन दिनों घर पर ही रहकर पढ़ाई कर रही थी। सोमवार को पूरा परिवार किसी निजी कार्यक्रम के लिए बिलासपुर गया हुआ था, और रात में ही सभी गांव लौट आए।
फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी वीलिना
घर लौटने के बाद वीलिना अपने कमरे में चली गई थी। जब परिवार के सदस्य खाना खाने के लिए उसे बुलाने गए, तो कमरे का दरवाजा बंद था। खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, तो दरवाजा तोड़ा गया। भीतर का नज़ारा देखकर परिजन दंग रह गए।वीलिना फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी।
ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में सूटकेस में मिली युवक की लाश, ऊपर से भरा था सीमेंट
परिजनों ने बताया कि वीलिना कमरे में फांसी के फंदे में लटकी हुई थी। मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस वजह से आत्महत्या करने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है।
Suicide Case | cg suicide case | Chhattisgarh suicide case | crime news | cg crime news | chattisgarh crime news | chhattisgarh crime news
ये खबर भी पढ़िए...Check Mate : श्याम बिहारी के उल्टे पड़ रहे दांव
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧