रायगढ़ मेडिकल कॉलेज को बड़ी सौगात : चार नए PG कोर्स की मंजूरी, इन छात्रों को मिलेगा सीधा फायदा

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ मेडिकल कॉलेज को मिली बड़ी मंजूरी! अब यहां चार नए PG कोर्स शुरू होने जा रहे हैं। इससे राज्य के MBBS पास छात्रों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आखिर कौन-कौन से कोर्स शुरू होंगे और कितनी सीटों पर एडमिशन मिलेगा? जानिए पूरी जानकारी…

author-image
Harrison Masih
New Update
raigarh-medical-college-new-pg-courses-2025 the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raigarh. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के स्व. लखीराम अग्रवाल मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज को एक बार फिर बड़ी सौगात मिली है। कॉलेज में अब चार नए पीजी (MD/MS) कोर्स की मंजूरी मिल गई है। इन कोर्सों की मंजूरी के बाद राज्य के MBBS पास छात्र-छात्राओं को अब PG पढ़ाई के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

ये खबर भी पढ़ें... फार्मेसी कॉलेजों को बड़ी राहत! अब 60 और सीटों पर होगा एडमिशन, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दी सशर्त अनुमति

चार नए कोर्स को मिली मंजूरी

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल पर राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC), नई दिल्ली ने कॉलेज को चार नए पीजी कोर्स की अनुमति दी है।

इनमें शामिल हैं —

  • जनरल सर्जरी विभाग – 4 सीटें
  • मेडिसिन विभाग – 4 सीटें
  • प्रसूति एवं स्त्रीरोग (गायनेकोलॉजी) विभाग – 2 सीटें
  • चर्मरोग (डर्मेटोलॉजी) विभाग – 2 सीटें

इस मंजूरी के साथ ही कॉलेज की कुल पीजी सीटों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ को मेडिकल एजुकेशन में बड़ी सफलता, 61 नई PG सीटों को NMC की मंजूरी

सत्र 2025-26 से शुरू होंगे एडमिशन

कॉलेज के डीन डॉ. विनीत जैन ने बताया कि सत्र 2025-26 से नई सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी। पहले से चल रहे PG कोर्स (एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी, एफएमटी, कम्यूनिटी मेडिसिन, मनोरोग, ऑर्थोपेडिक्स, एनेस्थीसिया और ईएनटी) के साथ अब ये चार नए कोर्स भी जोड़े जाएंगे।

इससे छात्रों को राज्य में ही मेडिकल की उच्च शिक्षा का मौका मिलेगा और छत्तीसगढ़ की चिकित्सा शिक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।

इस खबर को 3 पॉइंट्स में समझें:

  1. चार नए PG कोर्स की मंजूरी:
    रायगढ़ मेडिकल कॉलेज को NMC ने जनरल सर्जरी, मेडिसिन, स्त्रीरोग और चर्मरोग विभाग में कुल 12 नई सीटों की मंजूरी दी है।

  2. अब 40 सीटों पर होगा एडमिशन:
    सत्र 2025-26 से नए कोर्स जुड़ने के बाद कॉलेज में कुल 40 PG सीटों पर एडमिशन होगा।

  3. छात्रों और राज्य दोनों को लाभ:
    अब MBBS पास छात्रों को PG पढ़ाई के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा और छत्तीसगढ़ को अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर मिलेंगे।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में बनेंगे तीन नए सरकारी मेडिकल कॉलेज, 1077 करोड़ रूपए की मंजूरी

छात्रों और राज्य को मिलेगा बड़ा फायदा

नई सीटों के जुड़ने से राज्य के MBBS पास छात्रों को लाभ मिलेगा, क्योंकि अब उन्हें पीजी कोर्स के लिए दूसरे राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही राज्य को अधिक संख्या में विशेषज्ञ डॉक्टर मिलेंगे, जो आगे चलकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।

डॉ. विनीत जैन ने कहा कि यह कदम रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के विकास की दिशा में अहम है। इससे न केवल कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि राज्य की चिकित्सा सेवाओं को भी नई ऊर्जा मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें... सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार से ज्यादा बढ़ीं सीटें, MBBS और PG के एस्पिरेंट्स के लिए गोल्डन अपॉर्चुनिटी

नए PG कोर्स की मंजूरी स्व. लखीराम अग्रवाल मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल Raigarh
Advertisment