/sootr/media/media_files/2025/12/03/raigarh-rpf-post-2025-12-03-11-10-40.jpg)
Photograph: (the sootr)
Raigarh.छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में अलसुबह दो आरपीएफ जवानों के बीच ड्यूटी को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में आरपीएफ जवान ने साथी हेड कॉन्स्टेबल को गोली मार दी।
इस घटना में हेड कॉन्स्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे चौकी में गोलीबारी की घटना से मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार रायगढ़ आरपीएफ चौकी पोस्ट पर हेड कॉन्स्टेबल पीके मिश्रा और जवान एस लादेर तैनात थे। बुधवार सुबह चार बजे दोनों के बीच ड्यूटी को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में जवान एस लादेर ने अपनी सर्विस राइफल से हेड कॉन्स्टेबल पीके मिश्रा के सिर में चार गोलियां मार दीं। हेड कॉन्स्टेबल मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
रायगढ़ आरपीएफ गोलीकांड को ऐसे समझें इनशार्ट मेंरायगढ़ में आरपीएफ जवानों के बीच ड्यूटी विवाद: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में अलसुबह दो आरपीएफ जवानों के बीच ड्यूटी को लेकर विवाद हुआ। गोली मारने वाला जवान: विवाद के दौरान जवान एस लादेर ने अपनी सर्विस राइफल से हेड कांस्टेबल पीके मिश्रा को चार गोली मारी। मृतक हेड कांस्टेबल: पीके मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई, वे मध्यप्रदेश के रीवा जिले के निवासी थे। रेलवे चौकी में अफरातफरी: गोलीबारी की घटना के बाद रेलवे चौकी में अफरातफरी मच गई और पुलिस अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस कार्रवाई: आरोपी जवान एस लादेर को हिरासत में लिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। |
दोनों एक ही बैच के और दोस्त भी थे
आरोपी एस लादेर जांजगीर-चांपा जिले का रहने वाला है, और मृतक हेड कॉन्स्टेबल पीके मिश्रा रीवा (मध्यप्रदेश) के रहने वाले थे। दोनों की जॉइनिंग 2001 बैच में हुई थी और वे एक-दूसरे के अच्छे दोस्त थे। दोनों की ड्यूटी RPF पोस्ट पर एक ही नाइट शिफ्ट में साथ-साथ लगी हुई थी।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ में खत्म हुआ दितवाह तुफान का असर, हवाओं की बदली दिशा, 24 घंटे में गिरेगा 3 डिग्री तक पारा
छत्तीसगढ़ BJP की नई टीम में महिला प्रतिनिधित्व नाम मात्र का, 36 विधानसभाओं में सिर्फ 1 महिला प्रभारी
आरपीएफ पोस्ट सील-हाई लेवल जांच शुरू
फायरिंग के बाद पूरी पोस्ट में अफरा-तफरी मच गई। जवानों ने तुरंत सीनियर अधिकारियों को सूचना दी।
कुछ ही देर में IG मुनव्वर खुर्शीद रायगढ़ पहुंचे। अधिकारियों के निरीक्षण के बाद पोस्ट को तुरंत सील कर दिया गया।
फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। सभी हथियार, CCTV फुटेज और ड्यूटी रजिस्टर को जांच में शामिल किया गया है।
मृतक की पत्नी भी पोस्ट पर पहुंच गई हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है और साथी जवान भी सदमे में हैं।
यह खबरें भी पढ़ें...
नवा रायपुर में बनेगी आधुनिक इंटीग्रेटेड फूड और ड्रग टेस्टिंग लैब, सरकार ने दी 46.49 करोड़ की मंजूरी
साउथ अफ्रीका से शानदार जीत के बाद रायपुर पहुंची टीम इंडिया
आरोपित हिरासत में- पूछताछ जारी
आरोपी जवान एस लादेर को बिना देरी हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है। जांच अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि बहस और विवाद का असल कारण क्या है।
पीके मिश्रा अनूपपुर से रायगढ़ लगभग साढ़े तीन साल पहले ट्रांसफर होकर आए थे। वे अपने मिलनसार व्यवहार के लिए जाने जाते थे। उनकी मौत ने RPF के अंदर मानसिक तनाव, हथियार ड्यूटी प्रोटोकॉल और शिफ्ट मैनेजमेंट पर बहस छेड़ दी है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us