छत्तीसगढ़ BJP की नई टीम में महिला प्रतिनिधित्व नाम मात्र का, 36 विधानसभाओं में सिर्फ 1 महिला प्रभारी

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने आगामी चुनाव की तैयारियों को तेज करते हुए विधानसभा, जिला और प्रकोष्ठों में पदाधिकारियों की नियुक्ति के साथ संगठन का विस्तार किया है। हालांकि, इस नए संगठनात्मक ढांचे में महिला प्रतिनिधित्व नाम मात्र का रहा।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-bjp-assembly-prabhari-list-low-women-representation the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur.छत्तीसगढ़ बीजेपी ने आगामी चुनावों की रणनीति को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए अपने संगठन का विस्तार किया है। एसआईआर प्रभारियों की नियुक्ति के बाद, प्रदेश संगठन ने विधानसभा, जिला और प्रकोष्ठ में पदाधिकारियों की नई नियुक्तियां की हैं। भाजपा महामंत्री पवन साय ने इन नियुक्तियों से साफ कर दिया है कि बीजेपी का पूरा फोकस अब बूथ मजबूती और माइक्रो-मैनेजमेंट पर रहेगा।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की अगुवाई में बनी इस नई टीम में युवाओं, अनुभवी नेताओं और संगठन में लंबे समय से सक्रिय कार्यकर्ताओं को तरजीह दी गई है। हालांकि, संगठनात्मक विस्तार के बीच महिला प्रतिनिधित्व (Women Representation) की कमी एक प्रमुख मुद्दा बनकर उभरा है।

ये खबर भी पढ़ें... किरण देव की नई टीम का ऐलान, युवा मोर्चा और महिला मोर्चा अध्यक्ष बदले, सांसद संतोष पांडे मुख्य प्रवक्ता

नाम मात्र का महिला प्रतिनिधित्व

बीजेपी की नई संगठनात्मक नियुक्तियों में महिलाओं को नाम मात्र का प्रतिनिधित्व दिया गया है। 6 विधानसभा क्षेत्रों में से केवल एक महिला नेत्री, शालिनी राजपूत, को सिहावा विधानसभा की प्रभारी बनाया गया है। जिलों और प्रकोष्ठों में भी महिलाओं को सीमित स्थान मिला है। प्रकोष्ठों में 2 और जिलों में 6 महिलाओं को ही जिम्मेदारी दी गई है।

संगठन में महिलाओं को कम जगह मिलने से यह सवाल उठ रहा है कि क्या पार्टी जमीनी स्तर पर महिला वोटरों तक अपनी पहुँच बनाने में चूक सकती है।

ये खबर भी पढ़ें... एमपी के कई जिलों में बीजेपी की नई टीम का गठन अटका, स्थानीय खींचतान से संगठन की कवायद धीमी

माइक्रो-मैनेजमेंट पर फोकस

प्रदेश महामंत्री पवन साय ने स्पष्ट संकेत दिया है कि इन नियुक्तियों का मुख्य उद्देश्य संगठनात्मक ढांचे को सक्रिय कर माइक्रो-मैनेजमेंट पर ध्यान केंद्रित करना है। नियुक्त किए गए प्रभारियों से अपेक्षा है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करेंगे।

विधानसभावार नियुक्त नेताओं की सूची

36 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त प्रमुख नेताओं की सूची इस प्रकार है:

नामविधानसभा क्षेत्र
रामसेवक पैकराकोटा
भूपेंद्र सवन्नीजांजगीर–चांपा
चंदूलाल साहूडौंडी लोहारा
संजय श्रीवास्तवडोंगरगांव
नीलू शर्माकसडोल
अनुराग सिंह देवमस्तुरी
सौरभ सिंहरामपुर
राजीव अग्रवालपाटन
केदारनाथ गुप्ताभानुप्रतापपुर
श्रीनिवास राव मद्दीबीजापुर
राकेश पांडेयगुंडरदेही
संदीप शर्माखैरागढ़
राजपा पांडेयपामगढ़
विकास मरकामधमतरी
दीपक म्हस्केसंजारी बालोद
लोकेश कावड़ियाचंद्रपुर
शालिनी राजपूतसिहावा (एकमात्र महिला प्रभारी)
प्रदीप नामदेवजैजैपुर
भरत मटियाराकोंटा
कमल गर्गसारंगगढ़
चंद्रहास चंद्राकरबिलाईगढ़
प्रफुल्ल विश्वकर्माखल्लारी
अमरजीत सिंह छाबड़ासरायपाली
प्रहलाद रजकभाटापारा
बिशेषर पटेलमोहला–मानपुर
रूपसाय सलामबस्तर
शशांक शर्माअकलतरा
सुरेंद्र कुमार बेसराधरमजयगढ़
विश्वविजय सिंह तोमरपाली तानाखार
जितेंद्र कुमार साहूडोंगरगढ़
सुरेश कुमार चंद्रवंशीखुज्जी
इंद्रजीत सिंह गोल्डीभिलाई नगर
शम्भू नाथ चक्रवतीलैलूंगा
राजेंद्र सिंह राजपूतसक्ती
रजनीश सिंहखरसिया
नेहरू निषादबिंद्रानवागढ़

यह संगठनात्मक फेरबदल राज्य बीजेपी की चुनावी तैयारियों को गति देने का एक स्पष्ट संकेत है, हालांकि प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की दिशा में अभी और काम किए जाने की आवश्यकता है।

ये खबरें भी पढ़ें... 

मध्य प्रदेश भाजपा की नई टीम में युवा जोश और अनुभव का संतुलन

दिवाली से पहले एमपी बीजेपी में होगा बड़ा बदलाव! खंडेलवाल की नई टीम में होंगे 60% नए चेहरे

छत्तीसगढ़ बीजेपी छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भाजपा महामंत्री पवन साय
Advertisment