रायपुर में ईसाई समाज का विरोध प्रदर्शन: चर्च और समुदाय पर हमलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

रायपुर में संयुक्त ईसाई समाज ने चर्च और समुदाय पर हाल में हुई घटनाओं के खिलाफ एक बड़ी रैली निकाली। सैकड़ों लोगों ने इसमें भाग लेकर अपनी मांगें सरकार तक पहुंचाईं।

author-image
Harrison Masih
New Update
raipur-church-attacks-christians-protest the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur Christian Protest rally:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार को संयुक्त ईसाई समाज ने चर्चों और ईसाई समुदाय पर हो रहे लगातार हमलों के विरोध में जोरदार रैली निकाली। इस रैली में शहर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से भी सैकड़ों लोग शामिल हुए। भीड़ हाथों में बैनर-पोस्टर लिए नारेबाजी कर रही थी और सरकार से तुरंत ठोस कदम उठाने की मांग कर रही थी।

ये खबर भी पढ़ें... ननों की गिरफ्तारी और कब्र से शव निकालने को लेकर बड़े पैमाने पर ईसाई समाज का विरोध प्रदर्शन

चर्च और ईसाई परिवारों पर बढ़ते हमले

ईसाई समाज के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ महीनों में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में चर्चों में तोड़फोड़, हमले और आस्था को ठेस पहुंचाने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। कई पास्टरों और ईसाई परिवारों पर धर्मांतरण के झूठे आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसे वे समुदाय को डराने और सामाजिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश मानते हैं।

फर्जी FIR वापस लेने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

d9a422e9-bbe9-40ab-aa70-1629eade0802

रैली का नेतृत्व कर रहे पदाधिकारियों ने साफ कहा कि धर्मांतरण के नाम पर दर्ज सभी फर्जी मामलों को तुरंत वापस लिया जाए और चर्चों पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो यह आंदोलन प्रदेशभर में फैलाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... ईएलसी चर्च और स्कूल की जमीन पर मॉल के विरोध में सड़क पर उतरा ईसाई समाज 

गंभीर आरोप और महिलाओं से दुर्व्यवहार का मामला

फादर सुरेश चंद्र ने बताया कि कई बार लोग चर्च में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट और यहां तक कि बहनों के साथ दुर्व्यवहार तक करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन इन घटनाओं को रोकने में नाकाम है और संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 के तहत दिए गए धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।

प्रार्थना सभाओं में बाधा

पास्टर अशोक कुमार ने कहा कि कुछ संगठन प्रार्थना सभाओं में आकर मारपीट करते हैं और धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाते हैं। उनकी मांग है कि झूठे आरोपों में ईसाई समाज के लोगों को न फंसाया जाए और प्रार्थना सभाओं में किसी भी तरह की बाधा न डाली जाए।

ये खबर भी पढ़ें... ननों की गिरफ्तारी और कब्र से शव निकालने को लेकर बड़े पैमाने पर ईसाई समाज का विरोध प्रदर्शन

रायपुर ईसाई समाज प्रदर्शन

क्या है ईसाई समाज की मुख्य मांगे:

फर्जी मामलों की वापसी – धर्मांतरण के नाम पर दर्ज सभी फर्जी FIR को तुरंत वापस लिया जाए।

हमलावरों पर सख्त सज़ा – चर्च और ईसाई समुदाय पर हमला करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

धार्मिक स्वतंत्रता की सुरक्षा – प्रार्थना सभाओं में किसी भी तरह की बाधा न डाली जाए।

महिलाओं की सुरक्षा – महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई हो।

अपमानजनक टिप्पणियों पर रोक – समुदाय को बाहरी या अपमानजनक शब्दों से संबोधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

CG christian protest

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में ईसाई धर्म का 157 साल का सफर, 4 लोगों से 6 लाख हुई आबादी, जर्मन मिशनरी ने बदली तस्वीर

“हमें बाहरी और दीमक कहा जाता है”

दुर्ग से आई एनी पीटर ने कहा कि ईसाई समुदाय के लोगों को बाहरी और दीमक कहा जाता है, जबकि वे भी हिंदुस्तानी हैं और संविधान के तहत समानता का अधिकार रखते हैं। उन्होंने 25 जुलाई को ननों के साथ हुई घटना का जिक्र किया, जिसमें ज्योति शर्मा और बजरंग दल के लोग शामिल थे। एनी ने सवाल उठाया कि बिना अनुमति ज्योति शर्मा थाने के अंदर कैसे पहुंच गईं और क्यों सरकार असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही।

यह रैली ईसाई समाज की नाराजगी और असंतोष का बड़ा प्रदर्शन मानी जा रही है, जिसमें समुदाय ने साफ संदेश दिया कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो विरोध की लहर और तेज होगी।

FAQ

रायपुर में ईसाई समाज की रैली क्यों निकाली गई?
रायपुर में संयुक्त ईसाई समाज ने चर्च और ईसाई समुदाय पर हो रहे हमलों, तोड़फोड़ और धर्मांतरण के नाम पर दर्ज फर्जी FIR के विरोध में रैली निकाली।
ईसाई समाज ने सरकार से क्या-क्या मांगें की हैं?
समाज ने फर्जी FIR की वापसी, हमलावरों पर सख्त कार्रवाई, प्रार्थना सभाओं में बाधा रोकने, महिलाओं की सुरक्षा और अपमानजनक बयानों पर रोक लगाने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ में चर्च पर हमलों के मामले कौन से हैं?
हाल के महीनों में प्रदेश के कई जिलों में चर्च में तोड़फोड़, पास्टरों के साथ मारपीट और धार्मिक सभाओं में व्यवधान जैसी घटनाएं सामने आई हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

रायपुर ईसाई समाज का विरोध प्रदर्शन CG christian protest रायपुर ईसाई समाज प्रदर्शन Raipur Christian Protest rally