/sootr/media/media_files/2025/06/19/raipur-jail-worker-daughter-and-son-in-law-stranded-in-iran-chattisgarh-the-sootr-2025-06-19-17-04-13.jpg)
ईरान और इज़राइल के बीच जारी संघर्ष के बीच भारत के हजारों नागरिक संकट में हैं। इन्हीं में शामिल है छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का एक परिवार, जो इस समय युद्धग्रस्त ईरान के क़ुम्म शहर में फंसा हुआ है। इस परिवार में रायपुर सेंट्रल जेल में पदस्थ एक जेलकर्मी की बेटी एमन जैदी, दामाद एजाज जैदी और उनके बच्चे शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, ये लोग शैक्षणिक कार्यों के लिए ईरान गए थे, लेकिन अब हालात बिगड़ने के बाद उनका परिवार से संपर्क पूरी तरह टूट चुका है।
ये खबर भी पढ़ें... ईरान और इजराइल तनाव ने बढ़ा दी विश्व युद्ध 3 की आशंका
ऑपरेशन सिंधु से उम्मीदें, लेकिन परिवार बेचैन
भारत सरकार ने ईरान और इज़राइल में फंसे नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन सिंधु’ शुरू किया है। इसके अंतर्गत चरणबद्ध तरीके से नागरिकों को सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया चल रही है।
हालांकि, रायपुर का यह परिवार अब तक इस अभियान के जरिए संपर्क में नहीं आ सका है। बुधवार दोपहर को हुआ आखिरी कॉल ही परिवार के लिए राहत की आखिरी खबर बनी, उसके बाद से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
ये खबर भी पढ़ें... ऑपरेशन सिंधु : ईरान से 110 इंडियन स्टूडेंट्स का पहला बैच दिल्ली आया
दमोह से संबंध, रायपुर से अपील
दामाद एजाज जैदी, मध्यप्रदेश के दमोह जिले के रहने वाले हैं, जबकि उनकी पत्नी एमन जैदी का परिवार रायपुर में रहता है। रायपुर में रहने वाले परिजन अब राज्य और केंद्र सरकार से अपील कर रहे हैं कि किसी भी तरह से उनकी बेटी-दामाद और बच्चों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए। परिजनों का कहना है कि “हमने कई बार कॉल और मैसेज किए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अब चिंता हर पल बढ़ती जा रही है।”
ये खबर भी पढ़ें... इजरायल का ईरान पर बड़ा हमला: तेल डिपो और न्यूक्लियर प्लांट पर मिसाइलों की बारिश!
ईरान में बिगड़ते हालात, भारतीयों के लिए संकट
ईरान-इजरायल तनाव के चलते ईरान के कई शहरों में हालात गंभीर बने हुए हैं। क़ुम्म जैसे धार्मिक और शैक्षणिक शहर भी अब सुरक्षित नहीं माने जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय की ओर से फंसे नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल जारी किए गए हैं, लेकिन संचार नेटवर्क बाधित होने के कारण संपर्क कठिन हो गया है।
रायपुर का यह मामला उन दर्जनों-हजारों भारतीय परिवारों की पीड़ा को सामने लाता है, जो इस भू-राजनीतिक संकट के चलते चिंता में डूबे हैं। ‘ऑपरेशन सिंधु’ को लेकर लोगों को अब भी उम्मीद है कि भारत सरकार अपने नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाने में सफल होगी।
लेकिन जब तक अपनों की आवाज़ दोबारा सुनाई नहीं देती, तब तक हर घंटा एक युग की तरह गुजर रहा है।
ये खबर भी पढ़ें... ऑपरेशन सिंधु लॉन्च : ईरान से 110 भारतीय मेडिकल स्टूडेंट्स पहुंचेंगे दिल्ली
ईरान युद्ध में फंसे बेटी-दामाद | रायपुर का परिवार ईरान में फंसा | जेलकर्मी का परिवार युद्ध में फंसा | Raipur family trapped in Iran | Chattisgarh News
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧