/sootr/media/media_files/2026/01/08/raipur-first-police-commissioner-2026-01-08-20-00-05.jpg)
Raipur. रायपुर पुलिस कमिश्नर को लेकर गृह विभाग में मंथन तेज है। इधर सूत्रों के अनुसार, IPS बद्री नारायण मीना रायपुर पुलिस आयुक्त पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। बद्री नारायण रायपुर SSP भी रह चुके हैं। दूसरा नाम दीपक कुमार झा का है। दोनों अधिकारी प्रशासनिक अनुभव, कानून-व्यवस्था नियंत्रण और फील्ड पोस्टिंग में सख्त छवि के लिए जाने जाते हैं। सरकार ऐसे अधिकारी को कमिश्नर बनाना चाहती है, जो शुरुआती दौर में इस नई व्यवस्था को मजबूती से स्थापित कर सके।
पुलिस कमिश्नर बनने अधिकतर को रुचि नहीं
सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों में से कुछ ने रायपुर का पहला पुलिस कमिश्नर बनने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। बताया जा रहा है कि इस इनकार के पीछे मुख्य कारण पुलिस कमिश्नर के सीमित अधिकार क्षेत्र हैं। नई व्यवस्था के तहत रायपुर पुलिस कमिश्नर का अधिकार केवल शहरी क्षेत्र तक सीमित रहेगा, जिसमें लगभग 22 पुलिस थाने शामिल होंगे। शेष 11 थानों के लिए अलग व्यवस्था की जा रही है।
ये खबरें भी पढ़ें...
23 जनवरी से लागू होगी पुलिस आयुक्त प्रणाली, साय कैबिनेट ने लिया फैसला
रायपुर में लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम, डीजीपी ने बनाई 7 आईपीएस अफसरों की टीम
SSP हैं पहली पसंद
इधर एडिशनल कमिश्नर के रुप मे रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह शासन की पहली पसंद बताए जा रहे हैं। उन्हें एडिशनल पुलिस कमिश्नर के पद पर पदोन्नत किए जाने की भी प्रबल संभावना है। माना जा रहा है कि कमिश्नरेट व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए एक मजबूत टीम तैयार की जा रही है। इसमें डॉ लाल उमेंद सिंह का अनुभव काम आएगा।
नई व्यवस्था 23 जनवरी से
बता दें कि यह व्यवस्था की घोषणा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने करीब 6 महीने पहले की थी। जिसके लिए आईपीएस प्रदीप गुप्ता के अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई थी। जिसने ओडिसा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश सहित 6 राज्यों में लागू प्रणाली का अध्ययन किया था। तैयार ड्राफ्ट को कैबिनेट से स्वीकृति मिल चुकी है। अब राजधानी में नई व्यवस्था इस साल 23 जनवरी से रायपुर में लागू हो जाएगी।
ये खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ में एक नवंबर से पुलिस कमिश्नर प्रणाली! 60 से ज्यादा अफसर संभालेंगे कमान
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट को दिल्ली की तर्ज पर मिलेंगे अधिकार, केंद्र सरकार करवा रही अध्ययन
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us