यात्री कृपया ध्यान दें, 2 साल बाद फिर से पटरी पर दौड़ेगी ये ट्रेन

रायपुर। मध्य रेलवे बिलासपुर जोन ने 13 डेमू और मेमू पैसेंजर ट्रेनों को बहाल करने का ऐलान किया है। इसमें गेवरारोड-रायपुर-गेवरारोड मेमू पैसेंजर ट्रेन भी भी शामिल है। यह ट्रेन 16 और 17 जुलाई से एक बार फिर इस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
raipur-gevararoad-raipur-memu-train-start the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर। मध्य रेलवे बिलासपुर जोन ने 13 डेमू और मेमू पैसेंजर ट्रेनों को बहाल करने का ऐलान किया है। इसमें गेवरारोड-रायपुर-गेवरारोड मेमू पैसेंजर ट्रेन भी भी शामिल है। यह ट्रेन 16 और 17 जुलाई से एक बार  फिर इस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा।  इससे कोयलांचल क्षेत्र के यात्रियों समेत दिन में सफर करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी।

पढ़ें: रेलवे ने रायपुर रूट की दो एक्सप्रेस ट्रेनें की रद्द, चार के मार्ग बदले

इस समय चलेगी ट्रेन

रायपुर-गेवरारोड मेमू पैसेंजर (गाड़ी संख्या 68746) रायपुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 1:50 बजे रवाना होगी और रात 7:30 बजे गेवरारोड पहुंचेगी। यही ट्रेन अगले दिन गेवरारोड से सुबह 6:30 बजे रवाना होगी (गाड़ी क्रमांक 68745) सुबह 11:25 बजे रायपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन को 29 जनवरी 2023 को अलग-अलग कारणों से बंद कर दिया गया था। जिसके बाद से यात्री इसे बहाल करने की मांग कर रहे थे।

10 घंटे करना पड़ता है इंतजार

इस ट्रेन के शुरू होने से गेवरारोड से रायपुर तक सफर करने वाले यात्रियों के लिए अल सुबह गाड़ी उपलब्ध होगी । इसके साथ ही दिन के समय रायपुर और बिलासपुर से गेवरारोड आने वाले यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। अभी तक रायपुर जंक्शन से कोरबा तक दिन में 10 घंटे के अंतराल में कोई ट्रेन नहीं है।

 

पढ़ें: इंजन से लेकर कोच तक हर जगह रेलवे की नजर, देश की सभी ट्रेनों के हर कोच में लगेंगे सीसीटीवी

दोपहर में भी उपलब्ध रहेगी ट्रेन

अगर किसी को इस दौरान सफर करना है तो उसे लिंक एक्सप्रेस के बाद शाम 6 बजे तक हरदेव एक्सप्रेस का इंतजार करना पड़ता था। जिस वजह से यात्री की भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। मेमू लोकल शुरू होने के बाद यात्रियों के लिए दोपहर में भी ट्रेन उपलब्ध रहेगी । इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

पढ़ें: दिल्ली से हावड़ा तक चलेगी बुलेट ट्रेन, 4 घंटे में पटना का सफर होगा पूरा, 9 स्टेशनों पर स्टॉप

लंबे समय से उठ रही थी मांग

गेवरारोड से रायपुर तक कोई सीधी ट्रेन नहीं होने की वजह से।  यात्रियों को कोरबा रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। बिलासपुर के लिए सिर्फ यही एक गाड़ी की उपलब्ध थी।  कोयलांचल के यात्रियों ने लंबे समय से इस ट्रेन की बहाली की मांग की थी, जो अब पूरी हो गई है। यह कदम नियमित रूप से रायपुर और बिलासपुर से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगा।

पढ़ें: राजधानी में स्काई वॉक का निर्माण शुरू... 37 करोड़ होंगे खर्च

  • दो साल बाद फिर बहाल हुई ट्रेन
  • गेवरारोड-रायपुर-गेवरारोड मेमू पैसेंजर हुई बहाल
  • अप-डाउनर्स को मिली बड़ी राहत 
  • 16 जुलाई से शुरू होगा परिचालन


memu train, Passenger train, MEMU passenger train, RAILWAY, Chhattisgarh, bilaspur railway station train time table, train timming, रेल यात्री, छत्तीसगढ़ में में रेल यात्री, बिलासपुर के रेल यात्री, छत्तीसगढ़, सीजी न्यूज

छत्तीसगढ़ Chhattisgarh सीजी न्यूज MEMU passenger train मेमू पैसेंजर ट्रेन बिलासपुर के रेल यात्री छत्तीसगढ़ में में रेल यात्री Passenger train RAILWAY ट्रेन bilaspur railway station train time table रेल यात्री train timming memu train