/sootr/media/media_files/2025/08/03/raipur-jabalpur-intercity-express-launched-the-sootr-2025-08-03-13-08-29.jpg)
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और मध्यप्रदेश के जबलपुर को जोड़ने वाली नई इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत 3 अगस्त 2025 को हो गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 से सुबह 9:30 बजे इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी इस ऐतिहासिक मौके पर मौजूद रहे।
ये खबर भी पढ़ें... रक्षाबंधन पर छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को झटका, 4 पैसेंजर ट्रेनें 9 दिनों तक रद्द, बहनों की बढ़ेंगी परेशानियां
रीवा-पुणे और भावनगर-अयोध्या ट्रेनें भी शुरू
रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी के साथ-साथ रीवा-पुणे और भावनगर-अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेनों का भी शुभारंभ हुआ। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा से और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भावनगर से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये नई रेल सेवाएं छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के बीच तेज और सुगम रेल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेंगी।
ये खबर भी पढ़ें... रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत: केके लाइन पर फिर शुरू हुई पैसेंजर ट्रेनें,महीनों की परेशानी खत्म
रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी का टाइम टेबल
रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11701) प्रतिदिन दोपहर 2:45 बजे रायपुर से रवाना होगी और रात 10:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 11702 सुबह 6:00 बजे जबलपुर से चलकर दोपहर 1:50 बजे रायपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन लगभग 8 घंटे में अपनी यात्रा पूरी करेगी, जिससे यात्रियों को समय की बचत के साथ सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें... CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ में कई ट्रेनें रद्द,यात्रियों के लिए जरूरी जानकारी
15 कोच वाली ट्रेन, मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
इस इंटरसिटी एक्सप्रेस में 15 कोच होंगे, जिनमें 1 एसी चेयर कार, 4 चेयर कार, 8 सामान्य कोच, 1 पावर कार और 1 एसएलआरडी कोच शामिल हैं। यह ट्रेन दैनिक यात्रियों, व्यापारियों, पर्यटकों और विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से सुविधाजनक होगी। रेलवे ने इस रूट पर समयबद्धता और यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी है।
ये खबर भी पढ़ें... रेलवे का नया नियम : बिना कन्फर्म टिकट नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म के अंदर प्रवेश
पर्यटन और अर्थव्यवस्था को नई गति
रायपुर-जबलपुर रेल मार्ग डोंगरगढ़, गोंदिया, बालाघाट और नैनपुर जैसे शहरों से होकर गुजरता है, जो अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के लिए जाने जाते हैं। इस ट्रेन सेवा से मां बम्लेश्वरी मंदिर, नंदनवन जूलॉजिकल पार्क, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, भेड़ाघाट और धुआंधार जलप्रपात जैसे पर्यटन स्थलों तक यात्रियों की पहुंच आसान होगी। यह नई रेल सेवा न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय व्यापार और अर्थव्यवस्था को भी गति प्रदान करेगी।
यात्रियों में उत्साह, रेलवे की नई पहल
इस नई ट्रेन सेवा से रायपुर, गोंदिया और जबलपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को तेज और वैकल्पिक रेल मार्ग मिलेगा। रेलवे प्रशासन ने इसे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया है। इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों में उत्साह है और क्षेत्रीय विकास की नई संभावनाएं खुल रही हैं।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
द सूत्र कीt खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
रायपुर जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस | नई इंटरसिटी ट्रेन छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय | रायपुर रेलवे स्टेशन नई ट्रेन | छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश रेल कनेक्टिविटी