रायपुर में FIR के विरोध में बजरंग दल का चक्काजाम, भारी फोर्स तैनात, मैग्नेटो को हुआ था 20 लाख का नुकसान

रायपुर के मैग्नेटो मॉल में क्रिसमस की सजावट तोड़ने के आरोप में दर्ज FIR के खिलाफ बजरंग दल ने तेलीबांधा थाने का घेराव किया है। कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर हवन किया, जिसके कारण रायपुर-एयरपोर्ट मार्ग का ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा है।

author-image
Harrison Masih
New Update
raipur-magneto-mall-vandalism-bajrang-dal-protest-telibandha-chakka-jam
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई है। 24 दिसंबर को 'छत्तीसगढ़ बंद' के दौरान मैग्नेटो मॉल में हुई तोड़फोड़ और हंगामे के मामले में पुलिस द्वारा FIR दर्ज किए जाने के विरोध में आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है।

कार्यकर्ताओं ने तेलीबांधा थाने के सामने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया और बीच सड़क पर हवन कर अपना विरोध जताया।

मॉल में 'सांता' को लेकर विवाद और तोड़फोड़

24 दिसंबर (बुधवार) को छत्तीसगढ़ बंद के दौरान बजरंग दल के 30-40 कार्यकर्ता लाठी-डंडों के साथ मैग्नेटो मॉल में घुसे थे। मॉल प्रबंधन का कहना है कि कार्यकर्ताओं ने वहां मौजूद कर्मचारियों से उनकी जाति और धर्म पूछा। इसके बाद मॉल में की गई क्रिसमस की सजावट और सांता क्लॉज की मूर्तियों में तोड़फोड़ की गई।

मॉल की मार्केटिंग हेड आभा गुप्ता के अनुसार, तोड़फोड़ में करीब 15 से 20 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में डंडे लेकर घूमते युवक साफ दिखाई दे रहे हैं।

कुछ कार्यकर्ता रायपुर में ब्लिंकिट के ऑफिस में घुस गए और कर्मचारियों के साथ मारपीट की। एक कर्मचारी को लाठी से पीटने का वीडियो CCTV में कैद हुआ है, जिसे पुलिस ने जांच में शामिल किया है।

ये खबरें भी पढ़ें... 

धर्मांतरण को लेकर हंगामा: सतना में बजरंग दल का प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा

छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर में बवाल; 40 उपद्रवियों पर FIR दर्ज, आरोपियों को तलाश रही पुलिस

पुलिस की कार्रवाई और बजरंग दल का तर्क

मॉल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं (मारपीट, दंगा और तोड़फोड़) के तहत केस दर्ज किया है।

जिला संयोजक विजेंद्र वर्मा का कहना है कि मॉल में तोड़फोड़ नहीं हुई, केवल सजावट को नुकसान पहुंचा है और इसके लिए FIR करना गलत है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांकेर में हिंदू भाइयों पर हमला करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन यहां तुरंत केस दर्ज कर लिया गया।

FIR रद्द करने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और हवन किया।

2_1766827553
रायपुर में बजरंग दल का चक्काजाम

रायपुर में ट्रैफिक डायवर्ट: जनता परेशान

तेलीबांधा चौक पर चल रहे इस बड़े प्रदर्शन के कारण शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। एयरपोर्ट और मंदिर हसौद की ओर से आने वाले ट्रैफिक को तेलीबांधा चौक से नेशनल हाईवे की ओर डायवर्ट किया गया है। तनाव को देखते हुए मौके पर 2 ASP, 4 CSP और 12 थानों के प्रभारियों के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

ये खबरें भी पढ़ें... 

बजरंग दल ने रायपुर में मॉल-दफ्तरों में की तोड़फोड़, ब्लिंकिट कर्मचारी को पीटा, कांकेर में महिला का घर तोड़ा

आज छत्तीसगढ़ बंद! कांकेर हिंसा के विरोध में उतरा सर्व समाज, प्रदेश भर में चक्काजाम जैसे हालात, MCB में बेअसर रहा बंद

अन्य मॉल में भी अलर्ट

रायपुर मैग्नेटो मॉल की घटना के बाद ऐहतियात के तौर पर विधानसभा रोड स्थित अंबुजा मॉल को भी खाली करा लिया गया था। शहर के अन्य प्रमुख मॉल्स और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है ताकि 24 दिसंबर जैसी स्थिति दोबारा न बने।

अगला कदम: गिरफ्तारी या समझौता?

बजरंग दल के नेताओं ने ऐलान किया है कि वे सामूहिक रूप से अपनी गिरफ्तारी देंगे। पुलिस फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए बातचीत का रास्ता अपना रही है, लेकिन चक्काजाम के कारण आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Raipur बजरंग दल बजरंग दल का प्रदर्शन छत्तीसगढ़ बंद रायपुर मैग्नेटो मॉल
Advertisment