/sootr/media/media_files/2025/12/26/chhattisgarh-bandh-raipur-violence-40-people-booked-2025-12-26-19-05-50.jpg)
Raipur. कांकेर के आमाबेड़ा में हुई हिंसा और कथित अवैध धर्मांतरण के विरोध में सर्व समाज और व्यापारिक संगठनों द्वारा बुलाए गए 'छत्तीसगढ़ बंद' का राजधानी रायपुर में व्यापक असर देखा गया।
जहां एक ओर बाजारों ने स्वेच्छा से समर्थन दिया, वहीं दूसरी ओर शहर के कई हिस्सों में तोड़फोड़ और हिंसा ने तनाव पैदा कर दिया। अब पुलिस ने इस मामले पर 40 से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।
रायपुर में बंद का व्यापक असर
बुधवार को दिन की शुरुआत से ही रायपुर के प्रमुख व्यापारिक केंद्र जैसे गोलबाजार, पंडरी, जयस्तंभ चौक, और मालवीय रोड पूरी तरह बंद रहे। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स और कैट (CAIT) ने बंद को खुला समर्थन दिया।
चेंबर अध्यक्ष सतीश थौरानी ने कहा कि यह बंद धर्मांतरण के खिलाफ प्रदेश की एकजुटता का प्रतीक है। स्कूलों और निजी संस्थानों के साथ-साथ अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर बसों का संचालन भी प्रभावित हुआ। यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
ये खबरें भी पढ़ें...
5 पॉइंट्स में समझें खबरकांकेर धर्मांतरण के विरोध में बुलाए गए बंद के कारण रायपुर के प्रमुख बाजार, स्कूल और बस सेवाएं ठप रहीं। प्रदर्शनकारियों ने रायपुर मैग्नेटो मॉल में क्रिसमस की सजावट को नुकसान पहुँचाया, ब्लिंकिट ऑफिस में कर्मचारियों के साथ मारपीट की। रायपुर पुलिस ने 40 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है। CAIT ने बंद को अपना समर्थन दिया, हालांकि उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील भी की थी। सर्व समाज और हिंदू संगठनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और प्रदेश में अवैध धर्मांतरण के खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग दोहराई। |
मैग्नेटो मॉल और ब्लिंकिट ऑफिस में बवाल
बंद के दौरान कुछ स्थानों पर उग्र प्रदर्शनकारियों ने कानून-व्यवस्था को हाथ में लिया:
मैग्नेटो मॉल: जीई रोड स्थित मैग्नेटो मॉल में प्रदर्शनकारी जबरन घुसे और क्रिसमस की सजावट के साथ तोड़फोड़ की। सीसीटीवी में लाठी-डंडे लिए लोग मॉल के अंदर हंगामा करते नजर आए।
ब्लिंकिट ऑफिस: कटोरा तालाब इलाके में ब्लिंकिट के कार्यालय में घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है।
ये खबरें भी पढ़ें...
पुलिस की कार्रवाई: 40 से ज्यादा पर FIR
हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाओं को देखते हुए रायपुर पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। मैग्नेटो मॉल तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने 40 से अधिक उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
रायपुर एसएसपी के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शांतिपूर्ण बंद के नाम पर हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
क्यों हुआ था छत्तीसगढ़ बंद
कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में हाल ही में शव दफनाने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हुआ था, जो बाद में हिंसा में बदल गया। इस घटना में चर्चों और घरों में आगजनी की घटनाएं सामने आई थीं। इसी के विरोध में और कथित धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर सर्व समाज और हिंदू संगठनों ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us