बजरंग दल ने रायपुर में मॉल-दफ्तरों में की तोड़फोड़, ब्लिंकिट कर्मचारी को पीटा, कांकेर में महिला का घर तोड़ा

छत्तीसगढ़ बंद के दौरान आज प्रदेश भर में भारी तनाव रहा। रायपुर में प्रदर्शनकारियों ने मैग्नेटो मॉल और ब्लिंकिट ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की। वहीं, कांकेर के उसेली गांव में धर्मांतरण से इनकार करने पर एक महिला का घर ढहा दिया गया।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-bandh-violence-raipur-mall-vandalism-kanker-woman-house-destroyed
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. कांकेर के आमाबेड़ा में हुई हिंसा और कथित धर्मांतरण के विरोध में आज (24 दिसंबर, 2025) को आयोजित 'छत्तीसगढ़ बंद' के दौरान पूरे प्रदेश में भारी तनाव और अराजकता का माहौल बना रहा। बंद के दौरान राजधानी रायपुर में तोड़फोड़ और मारपीट की खबरें आई हैं, वहीं कांकेर में फिर से ताजा हिंसा भड़क गई है।

रायपुर: ब्लिंकिट ऑफिस में मारपीट और मॉल में तोड़फोड़

राजधानी रायपुर में बंद को सफल बनाने के नाम पर कई जगहों पर जबरदस्ती और गुंडागर्दी की गई।

ब्लिंकिट ऑफिस पर हमला: कटोरा तालाब स्थित ब्लिंकिट (Blinkit) के ऑफिस में घुसकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लाठी-डंडों से कर्मचारियों को पीटा। सीसीटीवी फुटेज में एक कार्यकर्ता डिलीवरी बॉय को बेरहमी से पीटते हुए कैद हुआ है।

मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़: शहर के प्रसिद्ध मैग्नेटो मॉल में हिंदू संगठन के लोग घुस गए और जमकर तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने वहां क्रिसमस के उपलक्ष्य में की गई सजावट और फूलों को उजाड़ दिया।

सड़कों पर प्रदर्शन: लाठी-डंडे लेकर प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे और दुकानें बंद न करने वालों को धमकाया। जीई रोड और नालंदा परिसर के आसपास की सभी दुकानें बंद रहीं।

10-2_1766569086
ब्लिंकिट कर्मचारी से मारपीट

ये खबरें भी पढ़ें... 

कांकेर में शव दफन को लेकर बवाल; ग्रामीणों ने चर्च में लगाई आग, 2 पक्षों में मारपीट, पुलिसकर्मी भी घायल

आज छत्तीसगढ़ बंद! कांकेर हिंसा के विरोध में उतरा सर्व समाज, प्रदेश भर में चक्काजाम जैसे हालात, MCB में बेअसर रहा बंद

कांकेर में फिर बवाल, महिला का घर तोड़ा

आमाबेड़ा में स्थिति अभी शांत भी नहीं हुई थी कि उसेली गांव में ताजा हिंसा हो गई। गांव वालों ने धर्मांतरित महिला राम बाई तारम के घर को पूरी तरह तोड़ दिया। राम बाई का कहना है कि वह और उनका परिवार 5-6 साल से ईसाई धर्म मान रहे हैं क्योंकि बीमारी के इलाज के दौरान उन्हें वहां से मदद मिली थी।

गांव वाले उन पर वापस हिंदू धर्म अपनाने का दबाव बना रहे थे, जिससे इनकार करने पर उनके घर में तोड़फोड़ की गई।

Kanker conversion protest
कांकेर में महिला का घर तोड़ा

प्रदेशभर में बंद का प्रभाव

क्षेत्रस्थिति
बस्तर (जगदलपुर)पूरी तरह बंद। दुकानें, स्कूल और कॉमर्शियल संस्थान बंद रहे।
दुर्ग-भिलाईसब्जी मंडी और प्रमुख बाजार स्वेच्छा से बंद रहे।
धमतरी'बटोगे तो कटोगे' के नारों के साथ गदा लेकर आक्रोश रैली निकाली गई। शराब दुकानें भी बंद कराई गईं।
बालोदसुबह 7 बजे से ही संपूर्ण बंद का व्यापक असर दिखा।
बलरामपुर (MCB)बंद बेअसर रहा। बाजार और रोजमर्रा की गतिविधियां सामान्य रहीं।

ये खबरें भी पढ़ें... 

दुर्ग धर्मांतरण विवाद: बजरंग दल पर अश्लील हरकत का आरोप,महिला आयोग ने एसपी को लिखा पत्र

कांकेर धर्मांतरण विवाद: धर्मांतरण और शव दफनाने को लेकर बवाल, चर्च में तोड़फोड़, चक्काजाम, भारी पुलिस बल तैनात

बंद को किसका समर्थन?

इस 'छत्तीसगढ़ बंद' का आह्वान सर्व हिंदू समाज ने किया था, जिसे RSS, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स, VHP और बजरंग दल जैसे प्रमुख संगठनों का सक्रिय समर्थन मिला। 

इनकी मुख्य मांगें हैं- छत्तीसगढ़ में 'धर्म स्वातंत्र्य विधेयक' (सख्त धर्मांतरण कानून) को तुरंत लागू किया जाए। आमाबेड़ा हिंसा के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।जनजातीय आस्थाओं और परंपराओं के संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

प्रशासनिक कार्रवाई

कांकेर में ताजा तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। रायपुर एसएसपी ने ब्लिंकिट ऑफिस में हुई मारपीट के वायरल वीडियो की जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। सरकार ने पहले ही लापरवाही बरतने के आरोप में कांकेर एसपी को हटा दिया है।

Raipur बजरंग दल धर्मांतरण विवाद कांकेर हिंसा छत्तीसगढ़ बंद Kanker conversion protest
Advertisment