/sootr/media/media_files/2025/10/09/raipur-mmi-nurse-priyanka-das-murder-case-2025-the-sootr-2025-10-09-16-52-01.jpg)
Raipur. रायपुर के टिकरापारा क्षेत्र में MMI नारायणा अस्पताल की नर्स प्रियंका दास (23) की कमरे में खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतिका मनेंद्रगढ़ की रहने वाली थी और तीन सहेलियों के साथ किराए के कमरे में रह रही थी। घटना (Raipur Nurse Murder Case) के समय प्रियंका डे-शिफ्ट में अस्पताल में ड्यूटी कर चुकी थी।
क्या है पूरा मामला?
प्रियंका की लाश उसके कमरे में मिली, शरीर और सीने पर कई चोटों के निशान थे। पड़ोसियों ने किसी को कमरे से निकलते हुए नहीं देखा, जिससे पुलिस ने माना कि हत्यारा सावधानीपूर्वक फरार हुआ। सूचना मिलते ही टिकरापारा पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और चाकू जब्त किया। शक है कि प्रियंका का बॉयफ्रेंड इस हत्या में शामिल हो सकता है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और रूममेट से पूछताछ जारी है।
राजनीतिक प्रतिक्रिया:
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर घटना को लेकर भाजपा सरकार पर कानून व्यवस्था में विफलता का आरोप लगाया। कांग्रेस ने लिखा कि अपराधी बेलगाम हैं, पुलिस लाचार है और सरकार खामोश।
हाल ही में हुई थी ऐसी ही वारदात
इससे पहले रायपुर में एक नाबालिग गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड मोहम्मद सद्दाम (20) की चाकू मारकर हत्या की थी। यह घटना स्टेशन रोड, एवॉन लॉज क्षेत्र में हुई थी। पीड़िता ने कथित तौर पर युवक पर कई वार किए थे और हत्या के बाद बिलासपुर भाग गई थी।
रायपुर में नर्स की हत्या को ऐसे समझें
|
कार्रवाई:
ASP DR पोर्ते ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले का खुलासा जल्द होगा। फोरेंसिक टीम ने मौके से सभी सबूत इकट्ठा कर पोस्टमॉर्टम के लिए शव भेजा। पुलिस का कहना है कि हत्या का कारण प्रेम विवाद और व्यक्तिगत मतभेद हो सकते हैं। यह मामला राजधानी रायपुर में सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है और स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा की चुनौती को उजागर करता है।