10 करोड़ की वित्तीय गड़बड़ी के बाद रोवर रेंजर जंबूरी स्थगित, बृजमोहन की वैधानिक अध्यक्षता वाली स्काउट गाइड कॉउंसिल का फैसला

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में होने वाले नेशनल रेंज रोवर जंबूरी का आयोजन स्थगित कर दिया गया है। 9 जनवरी से होने वाला ये आयोजन लगातार विवादों में था। अब इस आयोजन में 10 करोड़ की वित्तीय गड़बड़ी का आरोप भी लगा है।

author-image
Arun Tiwari
New Update
national-rover-jamboree-postponed
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में होने वाले नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी का आयोजन स्थगित कर दिया गया है। 9 जनवरी से होने वाला ये आयोजन लगातार विवादों में था। अब इस आयोजन में 10 करोड़ की वित्तीय गड़बड़ी का आरोप भी लगा है। स्काउट गाइड राज्य परिषद के वैधानिक अध्यक्ष सांसद बृजमोहन अग्रवाल हैं।

अग्रवाल ने राज्य परिषद उपाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी आयोजन स्थगित कर दिया। यह यह आयोजन बालोद जिले के दुधली गांव में होने वाला था। आयोजन को लेकर लगातार विवाद हो रहे थे। इन विवादों को देखते हुए राज्य परिषद ने इसे स्थगित करने का फैसला लिया।

बैठक में इस बात पर भी आपत्ति जताई गई कि बिना स्काउट गाइड राज्य परिषद की अनुमति या सहमति लिए राज्य स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जम्बूरी के आयोजन को बालोद स्थानान्तरित कर दिया गया। स्काउट गाइड ही इसका आयोजनकर्ता है जो स्कूल शिक्षा विभाग के तहत आता है। 

विवादों में था आयोजन : 

यह आयोजन लगातार विवादों में घिरा था। स्काउट गाइड कार्यकारिणी एवं काउंसिल की जानकारी के बिना शिक्षा विभाग द्वारा सभी आदेश जारी किए गए।  काउंसिल की मंजूरी के बिना इस नेशनल जंबूरी आयोजन का स्थान राजधानी रायपुर की बजाए छोटे से कस्बे बालोद में करने का फैसला कर दिया गया। 

परिषद ने छत्तीसगढ़ भारत स्काउट गाइड की अनदेखी कर हो रहे कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को ध्यान में रखते हुए इसे रद्द कर दिया। परिषद ने साफ तौर पर यह स्पष्ट भी कर दिया कि इसके बाद भी जम्बूरी का आयोजन किया जाता है तो उसकी सारी जिम्मेदारी राज्य स्कूल शिक्षा विभाग की होगी न कि राज्य स्काउट गाइड की।

ये खबरें भी पढ़ें... 

बृजमोहन अग्रवाल की सीएम को चिट्ठी, सरकारी अस्पताल में हार्ट सर्जरी बंद, निजी अस्पतालों की लूट में फंसे गरीब

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के लेटर बम से सत्ता और संगठन में बढ़ा तनाव

10 करोड़ की वित्तीय अनियमितता के आरोप : 

परिषद का कहना है कि इस आयोजन में टेंडर से लेकर वित्तीय अनियमितता के बड़े आरोप लगे हैं। इस आयोजन की 10 करोड़ की राशि राज्य सरकार के आदेश से जिला शिक्षा अधिकारी के अकाउंट में ट्रांसफर की गई, जो वित्तीय अनियमितता का दिखाता है।

जम्बूरी के लिए राज्य सरकार के बजट में वित्त विभाग द्वारा भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय जम्बूरी मद में 10 करोड़ का प्रावधान किया गया । लेकिन इस राशि को स्काउट गाउड के अकाउंट में ट्रांसफर न कर जिला शिक्षा अधिकारी बालोद के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया जो कि पूरी तरह से वित्तीय अनियमितता के श्रेणी में आता है।

इस विषय पर भी विवाद हो रहा है कि बिना टेंडर खुले ही जम्बूरी स्थल पर निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इससे भी बहुत बड़े भष्ट्राचार के आरोप लग रहे हैं। ऐसे में यह टेंडर भी जिला शिक्षा अधिकारी बालोद के द्वारा बुलाया गया न कि स्काउट गाउड के द्वारा।

भारत स्काउट गाउड एक स्वतंत्र संस्था है, जो राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करती है और उसके संचालन के लिए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर संविधान नियम एवं रूल्स बुक के आधार पर काम किया जाता है न कि राज्य शासन के आदेशों पर। परिषद का कहना है कि राज्य स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा भारत स्काउट गाउड के  उद्देश्य एवम सेवा संस्कार के विरूद्ध जाकर हस्तक्षेप करते हुए कार्यवाहियां जारी की गई है।

सरकार ने कहा तय समय पर आयोजन:

छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वावधान में राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का आयोजन 9 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक दुधली, जिला बालोद (छत्तीसगढ़) में किया जा रहा है। यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव और सौभाग्य का विषय है कि इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन की मेजबानी राज्य को पहली बार प्राप्त हुई है।

जिले में राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जम्बूरी के आयोजन को लेकर चल रही तमाम अटकलों और अफवाहों पर अब विराम लग गया है। भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने स्पष्ट किया है कि रोवर-रेंजर जम्बूरी का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार 9 से 13 जनवरी तक बालोद जिले के दुधली में किया जाएगा।आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स रोवर-रेंजरों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी अपने निर्धारित तिथि एवं कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जा रही है।

ये खबरें भी पढ़ें... 

छत्तीसगढ़ में बाघों की घटती संख्या पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल चिंतित

छत्तीसगढ़ में नई गाइडलाइंस पर बवाल; जमीन 5 से 9 गुना महंगी, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम को लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ बालोद सांसद बृजमोहन अग्रवाल नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी भारत स्काउट गाउड
Advertisment