बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना परोसने के मामले में बड़ा एक्शन, प्राचार्य, हेडमास्टर, टीचर सस्पेंड

बच्चों को कुत्ते का जूठा भोजन परोसने के मामले में राज्य शासन की ओर से कड़ी कार्यवाही करते हुए स्कूल के प्रभारी प्राचार्य, हेडमास्टर और शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। वहीं तीन शिक्षकों का इंक्रीमेंट रोक दिया गया है।

author-image
Arun Tiwari
New Update
raipur-school-midday-meal-controversy the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर। बच्चों को कुत्ते का जूठा भोजन परोसने के मामले में राज्य शासन की ओर से कड़ी कार्यवाही करते हुए स्कूल के प्रभारी प्राचार्य, हेडमास्टर और शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। वहीं तीन शिक्षकों का इंक्रीमेंट रोक दिया गया है।

पढ़ें: मिड डे मील घोटाले में मंत्री राजेन्द्र यादव के ठिकानों पर ED का एक्शन, पिछले साल IT ने भी मारा था छापा

मामले को दबाने की कोशिश

विकासखंडपलारी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लच्छनपुर में 28 जुलाई 2025 को रसोईयों की ओर से बनाए गये मध्यान्ह भोजन की सब्जी को आवारा कुत्ते द्वारा जूठा कर दिये जाने के बाद भी रसोइया एवं प्रधानपाठक द्वारा जानबूझकर परोसे जाने की शिकायत को छुपाने का प्रयास किया गया। इस दौरान 84 बच्चों को मध्यान्ह भोजन सेवन पश्चात् गुपचुप तरीके से एंटीरेबीज़ टीका लगवाए जाने एवं घटना को दबाये जाने के प्रयास भी किया गया।

पढ़ें: भूपेश बघेल की मनी-लॉन्ड्रिंग एक्ट को चुनौती, अब 11 अगस्त को याचिका पर सुनवाई

डीपीआईपी ने लिया एक्शन

इस सम्बन्ध में कलेक्टर बलौदाबाजार -भाटापारा के प्रतिवेदन के आधार पर शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय लच्छनपुर के प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार साहु को प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने तथा कर्तव्य में घोर लापरवाही एवं सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1),(2),(3) एवं 3 (2)के उल्लंघन पर संचालक लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। 

पढ़ें:  डीएमएफ घोटाले में सूर्यकांत तिवारी को मिली जमानत, 3 साल बाद मिलेगी बाहर की हवा

प्रधान पाठक और शिक्षक निलंबित

वहीं स्कूल के प्रभारी प्रधान पाठक एवं एक शिक्षक क़ो निलंबित कर दिया गया है वहीं तीन अन्य शिक्षकों की आगामी एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोका गया है। इस घटनाक्रम मे संस्था में स्कूल के प्रभारी प्रधानपाठकनेतराम गिरि एवं शिक्षक एलबीवेदप्रकाश पटेल क़ो भी प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने तथा कर्तव्य में घोर लापरवाही एवं सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत मानते हुए संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। 

पढ़ें: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, बीजापुर में 9 नक्सलियों का सरेंडर

रोका गया इंक्रीमेंट

इसके साथ ही संस्था में पदस्थ शिक्षक एलबीरविलालसाहु, शिक्षक एलबीनेमीचंद बघेल एवं शिक्षक एलबीनामप्यारी ध्रुव के द्वारा जानबूझकर तथ्य क़ो छिपाने हेतु सहयोग करने के कारण आगामी एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोका गया है।

मिड डे मील खाने से बच्चे बीमार | बच्चों को परोसा कुत्ते का जूठा खाना | कैसा मिड-डे मील बच्चों को परोसा | बलौदाबाजार लछनपुर मिडिल स्कूल | Balodabazar mid day meal case | balodabazar | CG News | cg news hindi

CG News मिड डे मील खाने से बच्चे बीमार बलौदाबाजार cg news hindi balodabazar बच्चों को परोसा कुत्ते का जूठा खाना बलौदाबाजार लछनपुर मिडिल स्कूल Balodabazar mid day meal case कैसा मिड-डे मील बच्चों को परोसा
Advertisment