Raipur South seat By Election 2024 : देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराये जाने की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है। इन सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग कराई जाएगी। इसके बाद 13 जुलाई को मतगणना होगी। वहीं छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव नहीं होगा। आयोग ने इस सीट पर उपचुनाव कराने के लिए तारीख का ऐलान नहीं किया है। छत्तीसगढ़ बीजेपी के कद्दावर नेता और रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल अब सांसद बन गए हैं, उनके इस्तीफा देने के बाद ये सीट खाली हो जाएगी, लेकिन अभी उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है। रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव | उपचुनाव 2024
कब होंगे उपचुनाव
रायपुर दक्षिण सीट से वर्तमान विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को 18 जून से पहले विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना होगा। फिलहाल वो नये कैबिनेट मंत्रियों और सांसदों के साथ नई दिल्ली में हैं। वहां से लौटने के बाद वो अपना इस्तीफा देंगे। इसके बाद छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के दौरान रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव कराए जा सकते हैं। रायपुर दक्षिण सीट पर कब होंगे उपचुनाव
बीजेपी- कांग्रेस नेता कर रहे दावेदारी मजबूत
छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव के लिए बड़ी संख्या में बीजेपी- कांग्रेस के नेता अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं। सांसद बनने के कारण अब इस सीट से थोक में दावेदारों के नाम सामने आ रहे। ये सीट कांग्रेस के लिए खास है क्योंकि पहली बार बृजमोहन बतौर प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं होंगे। इस बार कांग्रेस से हर नेता मैदान पर उतरने की तैयारी करेगा, क्योंकि सामने बृजमोहन अग्रवाल नहीं होंगे।
रायपुर दक्षिण सीट से दावेदार
दो प्रमुख दावेदारों में सबसे मजबूत नाम पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव और प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री रह चुके प्रेम प्रकाश पांडेय का नाम चल रहा है। इसके अलावा बीजेपी नेताओं में सुनील सोनी, सुभाष तिवारी, मृत्युंजय दुबे, केदारनाथ गुप्ता और मनोज वर्मा भी दावेदारी ठोक रहे है। वहीं इस लिस्ट में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और एमआईसी के सदस्य सतनाम पनाग के अलावा कन्हैया अग्रवाल, प्रमोद दुबे, सन्नी अग्रवाल की भी दावेदारी की चर्चा है।
बीजेपी के प्रमुख दावेदार
- संजय श्रीवास्तव भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। 2003 के विधानसभा चुनाव में रायपुर ग्रामीण सीट से सुनील सोनी के साथ श्रीवास्तव का नाम भी सबसे आगे चल रहा था, लेकिन स्व. लखीराम अग्रवाल के हस्तक्षेप के बाद राजेश मूणत को प्रत्याशी बना दिया गया। कई बार रायपुर उत्तर सीट से श्रीवास्तव का नाम चर्चा में रहा पर उन्हें टिकट नहीं मिल सका। विधानसभा चुनाव 2023 में उन्हें सरगुजा संभाग का प्रभारी बनाया गया था, जहां पार्टी ने सभी 14 सीटों पर जीत का परचम लहराया।
- प्रेम प्रकाश पांडेय का नाम चौंकाने वाला है। बृजमोहन और पांडेय की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है। वो बृजमोहन के साथ दिल्ली भी गए हुए हैं। पांडेय लगातार दो विधानसभा चुनाव भिलाई नगर सीट से हार रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें रायपुर दक्षिण सीट से दावेदार माना जा रहा है। यदि बृजमोहन उनके जीत की गारंटी लें तो पार्टी उन्हें यहां से टिकट दे सकती है।
thesootr links