/sootr/media/media_files/2025/09/26/raipur-steel-factory-accident-6-dead-the-sootr-2025-09-26-18-37-23.jpg)
Raipur Steel Factory accident:रायपुर में एक निजी स्टील फैक्ट्री के अंदर बड़ा हादसा हो गया है। फैक्ट्री परिसर में भारी मशीनरी का एक बड़ा हिस्सा अचानक टूटकर नीचे गिर गया, जिसकी चपेट में कई कर्मचारी आ गए। इस दर्दनाक घटना में मौके पर ही 6 कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की हालत गंभीर
घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से पंडरी स्थित जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों में से 2 की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज आईसीयू में किया जा रहा है। बाकी घायलों का भी इलाज जारी है।
पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर
जैसे ही हादसे की सूचना मिली, धरसींवा थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। फैक्ट्री के अंदर राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल प्राथमिक जांच की जा रही है और फैक्ट्री प्रबंधन से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है।
रायपुर स्टील फैक्ट्री हादसा: मुख्य बातें1. हादसे में 6 कर्मचारियों की मौतफैक्ट्री के अंदर भारी मशीनरी गिरने से मौके पर ही 6 कर्मचारियों की मौत हो गई। 2. 6 लोग गंभीर रूप से घायलहादसे में 6 अन्य कर्मचारी घायल हुए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी का इलाज पंडरी जिला अस्पताल में चल रहा है। 3. घटना स्थल: धरसींवा थाना क्षेत्रहादसा रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। 4. मशीनरी गिरने का कारणप्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि भारी मशीनरी का टूटकर गिरना तकनीकी खराबी या सुरक्षा लापरवाही के कारण हुआ। 5. जांच और कार्रवाई जारीप्रशासन ने फैक्ट्री प्रबंधन से पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। |
हादसे का कारण
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, भारी मशीनरी का एक हिस्सा तकनीकी खराबी या लापरवाही के चलते टूटकर नीचे गिरा। हादसे के समय कई कर्मचारी उसी हिस्से के पास काम कर रहे थे, जो सीधा इसकी चपेट में आ गए। प्रशासन ने फैक्ट्री प्रबंधन को लापरवाही के लिए जिम्मेदार मानते हुए जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।