रायपुर की 4.62 एकड़ जमीन पर वक्फ बोर्ड का दावा खारिज, नगर निगम को मिली संपत्ति

रायपुर के नयापारा में 4.62 एकड़ जमीन पर वक्फ बोर्ड का दावा संभागायुक्त ने खारिज किया। अब यह जमीन नगर निगम रायपुर के पास ही रहेगी। रायपुर संभागायुक्त कार्यालय ने यह स्पष्ट किया है।

author-image
Harrison Masih
एडिट
New Update
raipur-waqf-board-land-claim-rejected-nayapara-dispute-verdict the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Nayapara land dispute: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के घनी आबादी वाले इलाके नयापारा में स्थित 4.62 एकड़ जमीन को लेकर चल रहा विवाद आखिरकार खत्म हो गया है। रायपुर संभागायुक्त कार्यालय ने इस विवादित जमीन पर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के दावे को खारिज करते हुए यह स्पष्ट किया है कि यह जमीन नगर निगम रायपुर की ही संपत्ति है।

ये खबर भी पढ़ें... वक्फ बोर्ड की संपत्ति का CBI करेगी जांच... 5000 करोड़ की प्राॅपर्टी पर है अवैध कब्जा

वक्फ बोर्ड ने जमीन पर किया था दावा

विवाद की शुरुआत तब हुई जब वक्फ बोर्ड ने खसरा नंबर 649 पर स्थित जमीन को लेकर नजूल अधिकारी रायपुर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर इसे राज्य वक्फ बोर्ड (अहस्तांतरित) के नाम दर्ज करने की मांग की थी। इसके तहत प्रकरण क्रमांक 272/अ 20(3)/2019-20 के तहत एक सार्वजनिक सूचना भी जारी की गई थी। प्रारंभिक तौर पर किसी भी पक्ष ने आपत्ति नहीं जताई, जिससे वक्फ बोर्ड का दावा और मजबूत होता चला गया।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड की सख्ती: 42 किराएदारों का एग्रीमेंट रद्द, अब देना होगा किराया

नगर निगम ने दी आपत्ति, शुरू हुई दोबारा जांच

बाद में नगर निगम रायपुर ने इस संपत्ति पर आपत्ति दर्ज करवाई और दस्तावेजों की दोबारा जांच की मांग की। मामले की सुनवाई के दौरान 100 साल पुराने दस्तावेज पेश किए गए, जिनमें वर्ष 1920-21 और 1923-24 के खसरा रिकॉर्ड मौजूद थे। इन रिकॉर्ड्स में साफ दिखाया गया कि यह जमीन पहले पुलिस विभाग और फिर म्यूनिसिपल कमेटी रायपुर के नाम पर दर्ज थी।

ये खबर भी पढ़ें... वक्फ बोर्ड ने 1100 रुपए से अधिक नजराना लेने पर लगाई रोक

संभागायुक्त ने सुनाया अंतिम फैसला

रायपुर संभागायुक्त ने 23 जुलाई 2025 को अपने आदेश में स्पष्ट किया कि यह संपत्ति नगर निगम रायपुर के अचल संपत्ति रजिस्टर में पहले से ही दर्ज है। इतना ही नहीं, इस जमीन के कुछ हिस्से को विद्युत विभाग को बेचे जाने के प्रमाण भी दस्तावेजों में मौजूद हैं। इन तथ्यों के आधार पर वक्फ बोर्ड के दावे को सिरे से खारिज कर दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का सख्त रुख, बिलासपुर में किराया बकायादारों ने नया एग्रीमेंट नहीं किया तो दुकानें होंगी सील

raipur Nayapara land dispute Wakf Board claim rejected

🔹 1. वक्फ बोर्ड का दावा:
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने नयापारा की 4.62 एकड़ जमीन को अपने नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था।

🔹 2. बिना आपत्ति मजबूत हुआ पक्ष:
शुरुआती प्रक्रिया में किसी ने आपत्ति नहीं की, जिससे वक्फ बोर्ड का दावा मजबूत होता नजर आया।

🔹 3. नगर निगम की आपत्ति:
बाद में रायपुर नगर निगम ने जमीन पर आपत्ति दर्ज की और मामले को चुनौती दी।

🔹 4. 50 साल पुराने दस्तावेज पेश:
जांच में 1920-21 और 1923-24 के दस्तावेजों से जमीन का स्वामित्व पहले पुलिस, फिर म्यूनिसिपल कमेटी के नाम पर पाया गया।

🔹 5. कोर्ट का अंतिम फैसला:
23 जुलाई को रायपुर संभागायुक्त ने वक्फ बोर्ड का दावा खारिज कर जमीन को नगर निगम की संपत्ति माना।

नयापारा जमीन विवाद जमीन पर वक्फ बोर्ड का दावा खारिज

अब नगर निगम के पास रहेगी जमीन

फैसले के बाद अब यह 4.62 एकड़ जमीन नगर निगम रायपुर के पास ही रहेगी। इस निर्णय से नगर निगम को बड़ी राहत मिली है और शहर की नगरीय विकास योजनाओं के लिए यह जमीन उपयोग में लाई जा सकेगी।

यह फैसला न केवल भूमि स्वामित्व विवाद के संदर्भ में महत्वपूर्ण है, बल्कि यह दिखाता है कि ऐतिहासिक दस्तावेजों की जांच और पारदर्शी सुनवाई के माध्यम से न्याय कैसे सुनिश्चित किया जा सकता है।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

रायपुर नगर निगम नयापारा जमीन विवाद जमीन पर वक्फ बोर्ड का दावा खारिज raipur Nayapara land dispute Wakf Board claim rejected