सरकारी शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर 300 लोगों से करोड़ों की ठगी, सिक्यूरिटी डिपॉजिट के नाम पर वसूले 2 से 5 लाख

छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में टीचर की नौकरी देने के बहाने रायपुर के एक NGO पर करोड़ों के फर्जीवाड़े के आरोप लगे हैं। NGO के डायरेक्टर ने सैकड़ों बेरोजगार युवक-युवतियों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के लिए भेज दिया।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
raipur fraud ngos teachers fraud
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में टीचर की नौकरी देने के बहाने रायपुर के एक NGO पर करोड़ों के फर्जीवाड़े के आरोप लगे हैं। NGO के डायरेक्टर ने सैकड़ों बेरोजगार युवक-युवतियों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के लिए भेज दिया। इनसे कहा गया कि इन्हें हर महीने NGO की ओर से सैलरी दी जाएगी।

पढ़ें: खनन से तरक्की की राह पर छत्तीसगढ़, नई खनन परियोजनाओं से प्रदेश को मिलेगा बूस्टअप

300 लोगों से की ठगी

इसके बदले में NGO सिक्योरिटी डिपॉजिट के लिए अलग-अलग जिलों के करीब 300 लोगों से 2 से 5 लाख तक वसूल कर लिए गए। कुछ महीने बीतने के बाद आरोपी डायरेक्टर लोगों से वसूले गए करोड़ों रुपए लेकर भाग गया। ठगे जाने का एहसास होने पर 2 दर्जन पीड़ितों ने रायपुर के सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

विज्ञापन देख झांसे में आए लोग

जानकारी के मुताबिक री इंडिया स्किल वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर राजू रात्रे और अल्फिजा फातिमा हैं। इन्होंने रायपुर के अंबेडकर चौक शहीद वीर नारायण सिंह परिसर में ऑफिस खोल रहा है। आरोपियों ने सरकारी स्कूलों में टीचर के पद पर नौकरी लगवाने के लिए विज्ञापन छपाया था। इसे देखकर ही लोग झांसे में आ गए। पीड़ित डायरेक्टर ने बताया कि उनका NGO स्कूलों में निशुल्क शिक्षा देने का काम करता है। इसके बदले टीचर को हर महीने 22 हजार रुपए की सैलरी दी जाती है। 

पढ़ें: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला, विभागीय गलती से मिले अतिरिक्त वेतन की वसूली गैरकानूनी, कर्मचारियों को राहत

सिक्यूरिटी डिपॉजिट के नाम पर वसूली

इस मामले में आरोपियों ने रोजगार की तलाश कर रहे युवक-युवतियों से सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 2 से 5 लाख रुपए तक की वसूली की। पीड़ितों का कहना है कि 'उन्हें रायपुर शहर के अलग-अलग सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए भी भेजा गया। NGO की तरफ से जॉइनिंग लेटर में कहा कि इस इसके जरिए आप 58 साल तक नौकरी करोगे'।

करीब चार महीने ही मिली सैलरी

पीड़ितों ने बताया कि NGO कि ओर से शुरुआत के तीन-चार महीने लोगों को पढ़ाने के बदले सैलरी भी दी। लेकिन इसके बाद टालमटोल शुरू हो गया। कई पीड़ित लोगों ने करीब साल भर स्कूलों में नौकरी की। लेकिन उन्हें सैलरी नहीं मिली। NGO का स्टाफ लगातार सैलरी को लेकर उन्हें झांसा देता रहा। 

पढ़ें: रावतपुरा मेडिकल कॉलेज में फर्जी मरीज और छात्रों को फैकल्टी बताकर NMC से ली मान्यता, CBI ने खोली पोल

रायपुर में दो दर्जन लोग बने शिकार

ASP कीर्तन राठौर ने बताया कि, इस NGO ने कई अलग-अलग जिलों के करीब 300 लोगों को अपना शिकार बनाया है। उनसे सिक्योरिटी डिपॉजिट के बहाने 2 से 5 लाख  रुपए वसूल लिए गए। अकेले रायपुर में ही करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग इस गिरोह के शिकार बने हैं।

पढ़ें: छत्तीसगढ़ के जशपुर में भूकंप के झटके, सुबह 7:31 बजे हिली धरती, लोग घरों से बाहर भागे

डायरेक्टर फरार

पीड़ितों ने बताया कि NGO में डायरेक्टर के अलावा कई बिचौलिए भी थे। जिन्होंने पैसे लिए हैं। 1 जुलाई 2025 से NGO ने अपना दफ्तर बंद कर दिया है। डायरेक्टर भी मोबाइल बंद कर फरार हो गया।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

ob fraud | CG government job Fraud | scam | Job Scam | job scams | teacher job scam | unemployment | cg unemployment | Chhattisgarh News | CG News | cg news hindi | फर्जीवाड़ा | नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा | शिक्षक | एनजीओ | नौकरी का झांसा देकर ठगी | छत्तीसगढ़ न्यूज | सीजी न्यूज

सीजी न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज नौकरी का झांसा देकर ठगी एनजीओ शिक्षक ठगी नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा फर्जीवाड़ा cg news hindi CG News Chhattisgarh News cg unemployment unemployment NGO teacher job scam job scams Job Scam scam CG government job Fraud job fraud
Advertisment