ब्रॉडगेज से जुड़ेगा राजिम और धमतरी: जल्द शुरू होगी यात्री ट्रेन सेवा,रेलवे ने तेज की तैयारियां

छत्तीसगढ़ के रेल यात्री लंबे समय से जिस कनेक्टिविटी का इंतजार कर रहे थे, वह अब पूरा हो रहा है। अभनपुर-राजिम रेलखंड पर जुलाई महीने में यात्री ट्रेन सेवा शुरू होने की संभावना है।

author-image
Harrison Masih
New Update
Rajim and Dhamtari broad gauge Passenger train service will start soon the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के रेल यात्री लंबे समय से जिस कनेक्टिविटी का इंतजार कर रहे थे, वह अब पूरा हो रहा है। अभनपुर-राजिम रेलखंड पर जुलाई महीने में यात्री ट्रेन सेवा शुरू होने की संभावना है। वहीं, अभनपुर से धमतरी के बीच ब्रॉडगेज ट्रेन दिसंबर तक दौड़ सकती है। रेलवे की तैयारियां तेज हैं और लगातार निगरानी की जा रही है। इससे श्रद्धालुओं, पर्यटकों और किसानों को बेहतर और तेज यात्रा का विकल्प मिलेगा। 

ये खबर भी पढ़ें... रेलवे से लंबी दूरी का सफर करना हुआ महंगा, वंदे भारत, राजधानी समेत कई ट्रेनों के टिकट रेट्स बढ़े

महाप्रबंधक ने लिया निर्माण कार्यों का जायजा

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने हाल ही में अभनपुर यार्ड, राजिम स्टेशन और अभनपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, यात्री सुविधाओं और निर्माण कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रायल रन सफल रहा है और राजिम तक ट्रेन संचालन के लिए सभी तकनीकी परीक्षण लगभग पूरे हो चुके हैं।

अभनपुर-धमतरी गेज कन्वर्जन में तेजी

अभनपुर से धमतरी के बीच चल रहे मीटर गेज से ब्रॉडगेज में परिवर्तन (गेज कन्वर्जन) का कार्य भी युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे ने इसका काम दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही, इस पूरे रेलमार्ग पर आधुनिक ट्रेन सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

ये खबर भी पढ़ें... रिजर्वेशन पर रेलवे का बड़ा फैसला: अब 4 घंटे नहीं, 8 घंटे पहले बनेगा चार्ट

रायपुर-अभनपुर मेमू सेवा को भी मिलेगा लाभ

इस समय रायपुर से अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन सेवा संचालित हो रही है, लेकिन कम यात्री संख्या के कारण यह सेवा घाटे में चल रही है। रेलवे को उम्मीद है कि राजिम तक ब्रॉडगेज ट्रेन सेवा शुरू होते ही यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी, जिससे ट्रेनों का संचालन आर्थिक रूप से भी लाभकारी बन सकेगा।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर रेलवे मंडल में सांसद और GM ने लिया विकास कार्यों का जायजा

धार्मिक और पर्यटन स्थलों को मिलेगा लाभ

इस रेल परियोजना से न केवल स्थानीय यात्रियों को फायदा होगा, बल्कि इससे राजिम जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल भी सीधे ब्रॉडगेज नेटवर्क से जुड़ जाएंगे। यहां राजीव लोचन मंदिर स्थापित है, इस परियोजना से इस धार्मिक स्तहल तक पहुंचना श्रद्धालुओं के लिए आसान हो जाएगा। इससे श्रद्धालुओं, पर्यटकों और किसानों को बेहतर और तेज यात्रा का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा, क्षेत्रीय व्यापार और कृषि उत्पादों के परिवहन में भी नया विस्तार और गति आएगी।

ये खबर भी पढ़ें... RRB Recruitment 2025: रेलवे ने किया 6 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती का ऐलान, यहां जानें पूरी डिटेल

संभावित लाभ:

यात्रियों के लिए आसान, सुलभ और तेज यात्रा

राजिम कुंभ जैसे आयोजनों के दौरान यात्रियों को बेहतर सुविधा

कृषि और व्यापार को ब्रॉडगेज नेटवर्क से जोड़ने में मदद

धार्मिक और पर्यटन विकास को मिलेगा बढ़ावा

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, अंतिम स्वीकृतियों के बाद सेवा की औपचारिक शुरुआत की जाएगी। यदि सभी प्रक्रियाएं समय पर पूरी होती हैं तो जुलाई में यात्रियों को राजिम तक सीधी ट्रेन यात्रा का अनुभव मिल सकता है।

अभनपुर-राजिम पैसेंजर ट्रेन | राजिम पैसेंजर ट्रेन सेवा होगी शुरू | ब्रॉडगेज से जुड़ेगा राजिम और धमतरी | Abhanpur-Rajim passenger train | Rajim train service will start

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

अभनपुर-राजिम पैसेंजर ट्रेन राजिम पैसेंजर ट्रेन सेवा होगी शुरू अभनपुर-राजिम रेलखंड ब्रॉडगेज से जुड़ेगा राजिम और धमतरी Abhanpur-Rajim passenger train Rajim train service will start