Rajnandgaon constable recruitment fraud suspected suicide : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से बड़ा मामला सामने आ रहा है। एक आरक्षक का शव पेड़ पर लटका मिला है। वह खैरागढ़ जालबांधा में पदस्थ था। जानकारी के अनुसार राजनांदगांव आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी मामले में सिपाही को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस मामले में FIR दर्ज की गई है। इसके साथ ही 14 संदेही पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच की जा रही है।
बोर्ड परीक्षाओं के बाद होंगे नगरीय निकाय-पंचायत चुनाव, प्रशासक बैठेंगे
पंचायत चुनाव में आरक्षण की लॉटरी पर लगी रोक, आदेश जारी
भर्ती परीक्षा गड़बड़ी में 14 पुलिसकर्मी संदेही
जानकारी के अनुसार इस मामले में 14 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच की जा रही है। इसी सिलसिले में शुक्रवार यानी 20 दिसंबर को आरक्षक अनिल रत्नाकर को पूछाताछ के लिए राजनांदगांव पुलिस ने बुलाया था। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था। शनिवार 21 दिसंबर की सुबह उसकी लाश एक पेड पर फंदे पर लटकी मिली। आशंका जताई जा रही है कि उसने तड़के सुबह फांसी लगाई होगी। अनिल रत्नाकर खैरागढ़ जिले के जालबांधा थाने में पदस्थ था। वह महासमुंद जिले के सराईपाली का रहने वाला था। उसने 2021 में पुलिस ज्वॉइन की थी।
हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट के रेट तय, कार-बाइक के लिए इतना लगेगा चार्ज
भूपेश बघेल ने की सीबीआई जांच की मांग
कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उनका आरोप है कि पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। इससे योग्य उम्मीदवारों का हक मारा जा रहा है। इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए।
पढ़ें पूरी खबर विस्तार से ... पुलिस भर्ती फिजिकल में फर्जीवाड़ा,सिलेक्शन कराने 11 के 20 नंबर किए,FIR