सोशल मीडिया पर दोस्ती और महंगे गिफ्ट का झांसा देकर ठगी, ऐसे धरे गए नाइजीरियन बदमाश

राजनांदगांव पुलिस ने नाइजीरियन और दक्षिण अफ्रीकी मूल के एक गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गैंग के सदस्य लोग भारतीय महिलाओं को चैटिंग ऐप के जरिए अपनी बातों में फंसा कर विदेश से मंहगे गिफ्ट और विदेशी करंसी भेजने के नाम पर ठगी को अंजाम देते थे।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
rajnandgaon-cyber-scam-gifters the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजनांदगांव: पुलिस ने नाइजीरियन और दक्षिण अफ्रीकी मूल के एक गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गैंग के सदस्य लोग भारतीय महिलाओं को चैटिंग ऐप के जरिए अपनी बातों में फंसा कर विदेश से मंहगे गिफ्ट और विदेशी करंसी भेजने के नाम पर ठगी को अंजाम देते थे।

क्या है मामला

छुरिया थाना क्षेत्र के चिचोला इलाके में रहने वाली एक युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर नाइजीरियन युवक ने उससे दोस्ती की और 1,23,700 रूपये की ठगी की. पीड़िता ने शिकायत में बताया था कि स्नैप चैट के जरिये उसकी दोस्ती नाइजीरियन युवको से हुई।

पढे़ं: छत्तीसगढ़ की इस संस्था ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया नि:शुल्क इलाज का ऑफर,जानें क्या है मामला

महंगे गिफ्ट के नाम पर करते थे ठगी

उन्होंने युवती को आर्थिक रूप से सम्पन्न विदेशी नागरिक बताया. और फिर विदेश से महंगे गिफ्ट व विदेशी रकम (पाउंड) भेजने का झांसा देते थे. इसके बाद ठग गिरोह के सदस्य सामने वाले से कहते थे कि उनके पार्सल को एयरपोर्ट में कस्टम की टीम ने पकड़ लिया है, जिसे छुड़वाने के लिए उसे 1 लाख 23 हजार की रकम देनी पड़ेगी।

पढे़ं: 10वीं से MBA तक योग्य उम्मीदवारों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन,कई पदों पर होगी सीधी भर्ती

पुलिस से की शिकायत

युवती बदमाशों के झांसे में आ गई और उसने उन्हें यह रकम ट्रांसफर कर दी। बाद में उसे पता लगा कि वह ठगी की शिकार हो गई। जिसके बाद उसने पुलिस चौकी चिचोला में शिकायत दर्ज कराई।

तीन आरोपी गिरफ्तार

ठगी का शिकार युवती की शिकायत पर पुलिस ने कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सायबर सेल राजनांदगांव के मदद से मुख्य आरोपी के स्नैपचैट एकाउंट से उसका लोकेशन ट्रैस किया गया। जांच में मोबाईल की लोकेशन दिल्ली के उत्तम नगर की निकली। इसकी जानकारी राजनादगांव मोहित गर्ग को दी गयी। एसपी मोहित गर्ग के निर्देश पर पुलिस चौकी चिचोला और साइबर सेल की टीम को केस की विवेचना के लिए दिल्ली भेजा गया।

पढ़ें: पीएम आवास में बड़ा घोटाला, जियो टैगिंग में हो गया खेल

महिला को ठगने की फिराक में थे आरोपी

थाना डाबरी द्वारका दिल्ली पुलिस की मदद से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह भी कबुल लिया है। पूछताछ में जानकारी लगी कि, ठग गिरोह के सदस्य भोली भाली भारतीय महिलाओं से "SNAP CHAT" पर फेक एकाउन्ट बनाकर दोस्ती करते थे।

 

पांच प्वॉइंट में समझें पूरी खबर

  • सोशल मीडिया पर दोस्ती और झांसा
    नाइजीरियन और दक्षिण अफ्रीकी मूल के ठग "Snapchat" जैसे सोशल मीडिया ऐप्स पर फेक प्रोफाइल बनाकर भारतीय महिलाओं से दोस्ती करते थे और खुद को अमीर विदेशी नागरिक बताते थे।

  • महंगे गिफ्ट और विदेशी मुद्रा का लालच
    वे महिलाओं को भरोसे में लेकर बताते थे कि उन्होंने महंगे गिफ्ट और विदेशी मुद्रा (जैसे पाउंड) पार्सल में भेजी है, जो भारत के एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग द्वारा जब्त कर ली गई है।

  • कस्टम फीस के नाम पर ठगी
    फिर ये ठग महिला से कहते थे कि पार्सल छुड़ाने के लिए कस्टम फीस देनी होगी। इसी बहाने उन्होंने राजनांदगांव की एक युवती से ₹1,23,700 ठग लिए।

  • पुलिस और साइबर सेल की कार्रवाई
    युवती की शिकायत पर छुरिया थाना और साइबर सेल ने जांच शुरू की। Snapchat अकाउंट के जरिए लोकेशन ट्रेस कर तीन मुख्य आरोपियों को दिल्ली (उत्तम नगर) से गिरफ्तार किया गया।

  • ठगों ने किया गुनाह कबूल
    पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इसी तरह की ठगी कई महिलाओं के साथ कर चुके हैं, और इसका तरीका फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर गिफ्ट व विदेशी करंसी भेजने का बहाना था।

पढ़ें: राग दरबारी में अटके छत्तीसगढ़िया कलाकारों के 12 करोड़, कहां बजी 66 करोड़ बजट की सरगम

ऐसे देते थे ठगी को अंजाम

 इसके बाद विदेश से मंहगी गिफ्ट व विदेशी मुद्रा पार्सल में भेजवाने का बहाना कर फिर पार्सल को भारतीय एयर पोर्ट में कस्टम ऑफिस में पकडे जाने पर कस्टम फीस के तौर पर रुपए मांगने और दूसरे तरीके से युवतियों से पैसे ट्रांसफर करवाकर सायबर ठगी कर रहे थे।

Cyber ​​fraud | chhattisgarh cyber fraud news | Chhattisgarh Cyber fraud | CG Inter-state cyber fraud | cyber fraud chhattisgarh | Nigerian | scam | सोशल मीडिया ठगी | fraud | फर्जीवाड़ा | नाइजीरियाई ठग | छत्तीसगढ़ न्यूज | राजनांदगांव न्यूज | साइबर फ्रॉड | छत्तीसगढ़ साइबर फ्रॉड 

छत्तीसगढ़ न्यूज राजनांदगांव न्यूज नाइजीरियाई ठग छत्तीसगढ़ साइबर फ्रॉड Cyber ​​fraud साइबर फ्रॉड fraud ठगी scam Nigerian फर्जीवाड़ा Chhattisgarh Cyber fraud chhattisgarh cyber fraud news cyber fraud chhattisgarh सोशल मीडिया ठगी CG Inter-state cyber fraud