/sootr/media/media_files/2025/08/29/rajnandgaon-ed-cyber-fraud-arrest-2025-08-29-18-29-24.jpg)
राजनांदगांव। बदमाशों ने खुद को ईडी का अफसर बताकर एक महिला से 25 लाख रूपये की साइबर ठगी को अंजाम दिया है। मामले में नागपुर में पुलिस ने एक आरोपी,युव गिरफ्तार किया है, जिसने महिला से ED का अधिकारी बनकर 25 लाख रुपये की साइबर ठगी की। ठगी के आरोपी को पुलिस की टीम ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक युवक ने 1 से 12 अगस्त 2025 के बीच अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह के साथ मिलकर यह ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।
पढ़ें: छत्तीसगढ़ के चार शहरों में हर महीने 4 करोड़ की ठगी,ठगों के निशाने पर रायपुर,बिलासपुर,दुर्ग और राजनांदगांव
ऐसे हुई वारदात
बकौल पुलिस आरोपी ने खुद को ED का अधिकारी बताते हुए पीड़िता को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसने का डर दिखाया. इसके बाद, उसने महिला को गिरफ्तारी से बचने के लिए वीडियो कॉल पर बने रहने का दबाव डाला। आरोपियों के दूसरे साथियों ने भी वीडियो कॉल के दौरान महिला से फर्जी तरीके से ED के डायरेक्टर और जज बनकर बातचीत की।
खाते में जमा कराए 25 लाख
इसके बाद, आरोपियों ने पीड़िता से कहा कि उसे कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए अपने बैंक खाते से 25 लाख रुपये किसी और खाते में ट्रांसफर करने होंगे। महिला के डर के कारण, उसने आरोपियों के निर्देश पर अपने यूनियन बैंक के खाते से 25 लाख रुपये चेक के माध्यम से एचडीएफसी बैंक खाते में जमा करवा दिए।
पढ़ें: WhatsApp मैसेज बना जाल! साइबर ठगी केस में बालोद पुलिस ने बिहार गिरोह को दबोचा
मुफ्त रिचार्ज और सिम का देतें हैं लालच
जांच के दौरान पता लगा कि आरोपी ने एक महिला को टेलीकॉम कंपनी का एजेंट बनकर मुफ्त रिचार्ज और सिम पोर्ट करने का लालच दिया। महिला के आधार कार्ड और तस्वीर का इस्तेमाल कर आरोपी ने उनके नाम से नया सिम कार्ड एक्टिवेट कर लिया, जिसकी महिला को भनक तक नहीं थी। इस सिम का इस्तेमाल आरोपी और उसके गिरोह ने ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए किया। इन फर्जी सिम कार्ड्स का उपयोग कंबोडिया और दुबई में मौजूद साइबर फ्रॉड सेंटरों में हो रहा था। आरोपी इन सिम कार्ड्स को प्रति सिमकार्ड के 1500 रुपये के कमीशन में बेचता था।
पांच प्वॉइंट में पूरी खबर1. 25 लाख की ठगी का मामला: राजनांदगांव (Rajnandgaon) में एक अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह (International fraud gang) ने खुद को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate-ED) का अधिकारी बताकर एक महिला से 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी (Fraud) की। 2. डराकर पैसे ट्रांसफर करवाए: ठगों ने महिला को मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। उन्होंने वीडियो कॉल (Video call) पर उसे दबाव में रखा और गिरफ्तारी (Arrest) से बचने के लिए 25 लाख रुपये उनके बताए गए खाते में ट्रांसफर (Transfer) करने को कहा। 3. फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल: जांच में पता चला कि आरोपी मुफ्त रिचार्ज (Free recharge) और सिम पोर्ट (SIM port) का लालच देकर लोगों के आधार कार्ड (Aadhaar card) और तस्वीरों का इस्तेमाल कर फर्जी सिम कार्ड (Fake SIM cards) एक्टिवेट करता था। इन सिमों का उपयोग कंबोडिया (Cambodia) और दुबई (Dubai) में मौजूद साइबर फ्रॉड सेंटरों (Cyber fraud centers) में हो रहा था। 4. गिरोह का नेटवर्क: पुलिस के अनुसार, इस धोखाधड़ी (Fraud) में एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह शामिल है। आरोपी इन फर्जी सिमों को 1500 रुपये प्रति सिम के कमीशन पर बेचता था, जिससे वह लाखों की कमाई करता था। 5. पुलिस ने की कार्रवाई: पुलिस ने साइबर ठगी (Cyber fraud) की शिकायत के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को नागपुर (Nagpur) से गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है। |
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
गिरफ्तारी के बाद आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इस गिरोह के दूसरे सदस्यों की जांच कर रही है।
साइबर ठगी छत्तीसगढ़ | साइबर ठगी का रायपुर | साइबर ठगी छत्तीसगढ़ | साइबर ठगी मामला | साइबर ठगी होने पर क्या करें | ईडी अधिकारी | नकली ईडी अधिकारी | डिजिटल अरेस्ट | Cyber fraud | Chhattisgarh Cyber fraud | chhattisgarh cyber fraud news | CG Inter-state cyber fraud | digital arrest | digital arrest alert | digital arrest fraud | छत्तीसगढ़ न्यूज | सीजी न्यूज
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧