/sootr/media/media_files/2025/07/15/rajnandgaon-firing-case-one-accused-arrested-madhya-pradesh-the-sootr-2025-07-15-18-45-22.jpg)
Rajnandgaon Firing Case: राजनांदगांव जिले के मोहड़ गांव में हुए अवैध रेत खनन से जुड़े गोलीकांड में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। इस सिलसिले में एक और आरोपी मनोज सिकरवार उर्फ फल्ली उर्फ मनू को पुलिस ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है।
उसे राजनांदगांव लाकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आई-20 कार (MP 07 CG 1155) भी जब्त कर ली है।
ये खबर भी पढ़ें... राजनांदगांव गोलीकांड: टीआई सस्पेंड, आरोपी से बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल
क्या है मामला?
यह गंभीर घटना 11 जून की रात को हुई थी, जब मोहड़ गांव में नदी किनारे अवैध रेत खनन के लिए जेसीबी से रैम्प बनाया जा रहा था। स्थानीय ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो मौके पर पहुंचे 7-8 हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी।
इस फायरिंग में रोशन मंडावी नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। गोली उसके गले को छूते हुए निकल गई थी। इसके अलावा जितेंद्र साहू और ओमप्रकाश साहू नामक दो अन्य ग्रामीण भी हमले में घायल हुए थे।
ये खबर भी पढ़ें... राजनांदगांव गोलीकांड मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक चार आरोपी जेल में
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद बसंतपुर थाना में BNS की विभिन्न धाराओं, आर्म्स एक्ट, और माइनिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने मौके से:
तीन खाली कारतूस
बुलेट का अगला हिस्सा
एक जेसीबी मशीन
एक हाईवा वाहन (CG 08 AT 5089) जब्त किया।
अब तक 9 गिरफ्तारियां
पुलिस की अब तक की कार्रवाई में कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है:
भगवति निषाद (जेसीबी चालक, दुर्ग)
संजय रजक (राजनांदगांव)
अभिनव तिवारी (सोमनी, राजनांदगांव)
अतुल सिंह तोमर (ग्वालियर)
जितेंद्र नारौलिया (ग्वालियर)
अमन सिंह परिहार (ग्वालियर)
अभय सिंह तोमर (भिंड, मध्यप्रदेश)
कृष्णा गुर्जर (ग्वालियर)
मनोज सिकरवार (मुरैना)
ये खबर भी पढ़ें... अवैध रेत खनन पर बड़ा एक्शन: 500 टन रेत जब्त, खुद फिल्ड पर उतरे कलेक्टर, एसएसपी
|
ये खबर भी पढ़ें... अभनपुर में अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई, चैन माउंटेन मशीन सहित 7 हाईवा जब्त
फरार आरोपियों की तलाश जारी
इस मामले में संजय सिंह बघेल समेत कुछ अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की हैं और लगातार दबिशें दी जा रही हैं।
अवैध रेत खनन पर विरोध जताना ग्रामीणों को भारी पड़ गया। यह मामला अब केवल खनन माफिया और आर्म्स का इस्तेमाल भर नहीं रहा, बल्कि ग्रामीणों की सुरक्षा, शासन व्यवस्था और अवैध माफिया नेटवर्क पर भी गंभीर सवाल खड़ा करता है। पुलिस की जांच फिलहाल जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारी संभव है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧