/sootr/media/media_files/2025/06/14/KIW8IuRffpONncrBDhRy.jpg)
राजनांदगांव में मोहड़ रेत घाट पर हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने एक और बड़ा खुलासा किया है। जेसीबी और हाईवा के मालिक अभिनव तिवारी उर्फ चीनू महाराज को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि चीनू ने अपनी जेसीबी और हाईवा गाड़ियां यह जानते हुए भी तस्करों को किराए पर दीं कि उनका इस्तेमाल अवैध रेत खनन में होगा।
ये खबर भी पढ़ें... अवैध रेत खनन पर सख्त हुआ प्रशासन, लगाया करोड़ों का जुर्माना
थानेदार सस्पेंड, ऑडियो वायरल
इस पूरे मामले में सोमनी थाने के प्रभारी सत्यनारायण देवांगन को निलंबित कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो में वे चीनू महाराज को बचाने की बात करते सुने जा रहे हैं। ऑडियो में थानेदार, नुकसान भरपाई और केस से निकलवाने के लिए सेटिंग की बात कर रहे हैं।
अब तक तीन गिरफ्तारी, अन्य आरोपी फरार
एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि इस मामले में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं पूर्व पार्षद संजय रजक, जेसीबी चालक भगवती निषाद, चीनू महाराज (अभिनव तिवारी)।पुलिस के अनुसार, अतुल तोमर समेत कई अन्य आरोपी घटना के बाद फरार हैं। आरोप है कि भिंड-मुरैना क्षेत्र से 8 लोग गाड़ियों में सवार होकर मोहड़ घाट पहुंचे और गोलीकांड को अंजाम देने के बाद भाग गए।
क्या है मामला?
14 जून को मोहड़ रेत घाट में अवैध खनन को रोकने पर मारपीट और लगभग 6 राउंड फायरिंग की गई थी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी। ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर खदान में लगी जेसीबी मशीन में तोड़फोड़ भी की।
कांग्रेस ने बनाई जांच समिति
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 6 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है।
संयोजक: डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू
सदस्य: खुज्जी विधायक भोलाराम साहू, मोहला मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष भागवत साहू, शहर जिला अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा
इस टीम को मौके पर जाकर ग्रामीणों से बातचीत, पीड़ितों से मुलाकात, और रिपोर्ट तैयार कर पीसीसी को सौंपने का निर्देश दिया गया है।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार विशेष टीमें गठित की गई हैं। साथ ही वायरल ऑडियो की जांच कराई जा रही है ताकि थानेदार की भूमिका स्पष्ट हो सके।
यह मामला न केवल रेत तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश करता है, बल्कि पुलिस-प्रशासन में संभावित मिलीभगत और भ्रष्टाचार की भी पोल खोलता है। स्थिति पर नज़र रखी जा रही है और आगे भी सख्त कार्रवाई की संभावना जताई गई है।
राजनांदगांव गोलीकांड | टीआई सस्पेंड | छत्तीसगढ़ अवैध रेत खनन | TI suspended | illegal sand mining | rajnandgaon
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧