दरिंदगी से रवीना टंडन की बेटी आक्रोश में... CG का डरावना वीडियो किया शेयर

एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री राशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर छ्त्तीसगढ़ में हुए भालू के साथ क्रूरता का वीडियो शेयर किया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Raveena Tandons daughter angry brutality shares CG scary video the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छ्त्तीसगढ़ में बस्तर के सुकमा जिले में भालू के साथ हुई क्रूरता देख बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी आक्रोश है। एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री राशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भालू के साथ क्रूरता का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि इस दुनिया में यह क्या हो रहा है? यह क्रूरता देख मेरा भी दिल टूट गया है। लोग इतने असंवेदनशील कैसे हो सकते हैं? कुछ लोग भालू की पिटाई कर रहे हैं, वो तड़प रहा है, दर्द से रो रहा है और ये लोग मजा ले रहे हैं। ये बहुत घिनौना कृत्य है।

ये खबर भी पढ़िए....दुर्ग रेप केस DNA रिपोर्ट... चाचा का सैंपल मैच, कार्डियक अरेस्ट से मौत

राशा ने इंस्टाग्राम में शेयर किया वीडियो

दरअसल, राशा ने हाल ही में अजय देवगन स्टार फिल्म आजाद में काम किया है। यह उनके करियर की पहली फिल्म है। हालांकि मां रवीना टंडन 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस हैं। मां और अपने लुक की वजह से राशा हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं। उनके इन्स्टाग्राम पर भी 3 मिलियन से ज्यादा फ़ॉलोवर्स हैं। राशा ने अपने इसी अकाउंट पर भालू के साथ क्रूरता का वीडियो शेयर किया है।

तड़पा-तड़पा कर मार दिया

बता दें कि कुछ ग्रामीणों ने भालू को बांधा, मुंह और पंजा तोड़ा, सिर पर वार किया। इसके बाद तड़पा-तड़पा कर उसे मार दिया। वीडियो में दिख रहा है कि एक ग्रामीण भालू के कान को पकड़कर खींच रहा। दूसरा ग्रामीण उसके सिर में हाथ से जोर-जोर से मारा। इससे पहले भालू की इतनी पिटाई की गई कि उसका मुंह तोड़ दिया गया। भालू के मुंह से खून निकल रहा था। साथ ही जो युवक पहले उसके सिर पर मारा वही युवक उसके पंजे को भी तोड़ दिया। भालू पर जबरदस्त तरीके से क्रूरता की गई।

ये खबर भी पढ़िए....राजधानी के मेन मार्केट में करोड़ों की प्रॉपर्टी पर Waqf Board का दावा

FAQ

भालू के साथ किस प्रकार की क्रूरता की गई?
कुछ ग्रामीणों ने भालू को बुरी तरह से पीटा, उसके मुंह और पंजे तोड़ दिए, सिर पर वार किया और तड़पा-तड़पा कर उसे मार डाला। वीडियो में दिख रहा है कि एक ग्रामीण उसके कान खींच रहा है और दूसरा सिर पर जोर-जोर से मार रहा है।
बॉलीवुड से इस घटना पर किसने प्रतिक्रिया दी है और क्या कहा?
बॉलीवुड अभिनेत्री राशा टंडन, जो रवीना टंडन की बेटी हैं, ने इस घटना का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा कि इस क्रूरता को देखकर उनका दिल टूट गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि लोग इतने असंवेदनशील कैसे हो सकते हैं।
राशा का बॉलीवुड करियर किस फिल्म से शुरू हुआ है और सोशल मीडिया पर उनकी क्या उपस्थिति है?
राशा ने अजय देवगन स्टारर फिल्म "आज़ाद" से अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया है। उनके इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं।

ये खबर भी पढ़िए....

राजधानी में 3 साल की बच्ची से रेप... पड़ोसी के घर रोते मिली मासूम

राजधानी में थाने के अंदर ASI की कॉलर पकड़ी, ढाबे के विवाद पर हंगामा

raveena tondon | Bollywood | बॉलीवुड अपडेट | CG News | cg news update | cg news today

cg news today cg news update CG News बॉलीवुड अपडेट बॉलीवुड Bollywood एक्ट्रेस रवीना टंडन रवीना टंडन raveena tondon