दिसंबर में भी व्यापमं में नहीं निकलेंगी भर्तियां, ये वैकेंसी भी अटकी

छत्तीसगढ़ में व्यापमं के जरिए होने वाली भर्तियों और परीक्षाओं में देरी से युवा निराश हैं। दिसंबर में परीक्षाएं होने और नई वैकेंसी आने की संभावना कम है।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
recruitment in Vyapam even December
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में व्यापमं के जरिए होने वाली भर्तियों और परीक्षाओं में देरी से युवा निराश हैं। दिसंबर में परीक्षाएं होने और नई वैकेंसी आने की संभावना कम है। चिप्स (CHiPS) से अनुबंध समाप्त होने और नई एजेंसी से अनुबंध नहीं होने के कारण व्यापमं की सभी परीक्षाएं और भर्तियां अटकी हुई हैं। व्यापमं की आखिरी परीक्षा 6 अक्टूबर को प्रयोगशाला तकनीशियन के लिए आयोजित हुई थी, जबकि 9 अक्टूबर को छात्रावास अधीक्षक भर्ती के मॉडल उत्तर जारी किए गए। इसके बाद से कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की गई है।

छत्तीसगढ़ की बेटी पूर्णिमा साहू ने लिया ससुर की हार का बदला, बंपर जीत


अनुबंध में देरी से बढ़ी समस्याएं

व्यापमं के लिए नई एजेंसी से अनुबंध अब तक नहीं हुआ है, जिसके कारण परीक्षा संचालन और नई भर्तियां शुरू नहीं हो पाई हैं। जानकारों का कहना है कि अनुबंध होने के बाद नई एजेंसी सॉफ्टवेयर तैयार करेगी और डाटा अपलोड किया जाएगा, जिसमें एक महीने का समय लगेगा। ऐसे में दिसंबर में परीक्षाओं और नई भर्तियों की संभावना कम है। अब यह तय माना जा रहा है कि नई भर्तियां और परीक्षाएं जनवरी 2024 में ही संभव होंगी।

छत्तीसगढ़ में शीतलहर का Alert... 5 डिग्री तक लुढ़का पारा


अधूरी प्रक्रियाओं से युवाओं में नाराजगी

युवाओं का कहना है कि एक ओर नई भर्तियां नहीं आ रहीं, वहीं जो पुरानी भर्तियां निकल चुकी हैं, उनकी परीक्षा में भी देरी हो रही है। जनवरी 2023 में मत्स्य निरीक्षक के 70 पदों के लिए विज्ञापन आया था, लेकिन अब तक प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। इसी तरह आबकारी आरक्षक, ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारी (ADEO), सब इंजीनियर और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों की वैकेंसी के प्रस्ताव तैयार हैं, लेकिन प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है।

SBI ब्रांच स्टाफ ने महिला का अकाउंट कर दिया खाली , 420 का केस दर्ज


सेट परीक्षा के नतीजों में भी देरी

छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) जुलाई 2023 में आयोजित की गई थी, लेकिन चार महीने बाद भी इसके नतीजे जारी नहीं हुए हैं। करीब एक लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट), जो अगस्त-सितंबर में हुई थी, उसके नतीजे समय पर आ गए हैं। युवाओं का कहना है कि ऐसी देरी से उनके करियर पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। दिसंबर में भी सेट और अन्य परीक्षाओं के नतीजे आने की संभावना बेहद कम है।

CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार

CG VYAPAM व्यापमं परीक्षा कार्यक्रम Chhattisgarh Vyapam News छत्तीसगढ़ व्यापमं cg vyapam Chhattisgarh Vyapam Exam Chhattisgarh Vyapam Calendar व्यापमं परीक्षा कैलेंडर छत्तीसगढ़ व्यापमं vyapam व्यापमं CG Vyapam Recruitment Chhattisgarh Vyapam