बस्तर और कोंडागांव से हटा 'लाल आतंक' का धब्बा, अब नक्सलियों का खौफ नहीं

Naxal News : छत्तीसगढ़ में कभी नक्सलवाद का गढ़ रहे बस्तर और कोंडागांव को अब लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज्म प्रभावित जिलों की लिस्ट से हटा दिया गया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
red terror removed from Bastar Kondagaon no fear of Naxalites the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में कभी नक्सलवाद का गढ़ रहे बस्तर और कोंडागांव को अब लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज्म प्रभावित जिलों की लिस्ट से हटा दिया गया है। गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। यह बदलाव तब आया है, जब पड़ोसी जिले नारायणपुर में माओवादी जनरल सेक्रेटरी बसवाराजू समेत 27 माओवादियों का सफाया कर दिया।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : नौतपा के बीच मानसून की एंट्री, अगले 48 घंटे तक जमकर बरसेंगे बादल

बस्तर पिछले 25 सालों से लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज्म प्रभावित जिलों की लिस्ट में था। अब बस्तर और कोंडागांव को एक खास कैटेगरी में रखा गया है। पहले की तुलना में यहां माओवादी गतिविधियां बहुत कम हो गई हैं। पर अभी यहां डेवलपमेंट और सावधानी की अभी भी जरूरत है।

ये खबर भी पढ़िए...काल बनकर गिरी आकाशीय बिजली... 1 की मौत समेत 8 घायल


डिस्ट्रिक्ट्स ऑफ लेगेसी एंड थ्रस्ट

बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि कोंडागांव और बस्तर उन 30 जिलों में शामिल हैं, जिन्हें अब डिस्ट्रिक्ट्स ऑफ़ लेगेसी एंड थ्रस्ट कैटेगरी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि कोंडागांव और बस्तर को वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों की लिस्ट से हटा दिया गया है। लेकिन यहां विकास और सुरक्षा पर ध्यान देना होगा।

ये खबर भी पढ़िए...कभी नक्सलियों से खौफ खाते थे इस गांव के लोग... अब सड़क-बिजली की सुविधा

इन जिलों को भी मिली कैटेगरी

बस्तर संभाग के दूसरे जिले जैसे सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर अभी भी 'मोस्ट अफेक्टेड एलडब्ल्यूई डिस्ट्रिक्ट्स कैटेगरी में हैं। वहीं दंतेवाड़ा अदर वामपंथी उग्रवाद डिस्ट्रिक्ट्स में शामिल है। धमतरी, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और राजनांदगांव को भी 'लेगेसी एंड थ्रस्ट डिस्ट्रिक्ट्स' कैटेगरी में रखा गया है।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने तीन गांवों को लिया गोद, अब सीधे पहुंचेगी योजनाएं

 

CG Naxal News | cg naxal terror | Chhattisgarh Naxal | ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack | chhattisgarh naxal attack news | Chhattisgarh Naxalite news | Chhattisgarh Naxalites | chhattisgarh naxal terror

​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack Chhattisgarh Naxalites Chhattisgarh Naxal Chhattisgarh Naxalite news chhattisgarh naxal attack news CG Naxal News chhattisgarh naxal terror cg naxal terror