मवेशी हटाने की जिम्मेदारी, लेकिन जोन कमिश्नर का रवैया लापरवाह

रायपुर नगर निगम ने सड़कों से आवारा मवेशियों को हटाने के लिए जोन कमिश्नरों को जिम्मेदारी सौंपी थी और उनके नंबर भी जारी किए थे। लेकिन 15 दिन बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। जोन कमिश्नर नागरिकों के फोन नहीं उठा रहे हैं ।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Responsibility of removing cattle the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर नगर निगम ने सड़कों से आवारा मवेशियों को हटाने के लिए जोन कमिश्नरों को जिम्मेदार बनाया और उनके संपर्क नंबर भी जारी किए। लेकिन इस फरमान के 15 दिन बाद भी स्थिति जस की तस है। शहर की सड़कों पर मवेशी बेरोकटोक घूम रहे हैं, और जिम्मेदार जोन कमिश्नर कॉल उठाने तक को तैयार नहीं। काऊ कैचर की टीमें भी समय पर नहीं पहुंच रही हैं, जिससे नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... नगर निगम ने आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाकर पहले दिन 40 से ज्यादा पशु पकड़ें, इनके मालिकों पर  की जाएगी कार्रवाई

जिम्मेदारी सौंपी, लेकिन कार्रवाई में ढिलाई

शहर के विभिन्न हिस्सों में मवेशियों का सड़कों पर जमावड़ा आम बात हो गई है। राठौर चौक, तेलघानी नाका, स्टेशन रोड और खालसा स्कूल के आसपास मवेशियों के झुंड राहगीरों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। जोन-10 के कमिश्नर विवेकानंद दुबे को शिकायत करने पर जवाब मिला कि काऊ कैचर की टीम दूसरे रूट पर व्यस्त है। जोन-2 के कमिश्नर डॉ. आरके डोंगरे ने बताया कि उनकी टीम डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में है और बाद में स्टेशन रोड पहुंचेगी, लेकिन शाम तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जोन-4 के कमिश्नर अरुण ध्रुव ने तो फोन ही नहीं उठाया। 

ये खबर भी पढ़ें... नेशनल हाईवे पर मवेशियों की मौत: पहली बार मवेशी मालिकों पर दर्ज हुई FIR,हाईकोर्ट भी सख्त

15 दिनों में 450 मवेशी पकड़े

नगर निगम का दावा है कि पिछले 15 दिनों में 450 से अधिक मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस भेजा गया है। मवेशी मालिकों से जुर्माना वसूलकर और दोबारा सड़कों पर मवेशी न छोड़ने की चेतावनी देकर उन्हें वापस सौंपा जा रहा है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि शिकायतों के आधार पर रोजाना कार्रवाई हो रही है, लेकिन सड़कों पर मवेशियों की मौजूदगी उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है। 

ये खबर भी पढ़ें... गौ तस्करी में पुलिस ने चार को दबोचा, 37 मवेशी बरामद

अभियान जारी, लेकिन नतीजे अधूरे

रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने कहा कि मवेशियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। रोजाना 10 से 12 मवेशी पकड़े जा रहे हैं, और मालिकों से जुर्माना वसूलकर सख्त हिदायत दी जा रही है। लेकिन सवाल यह है कि जब जोन कमिश्नर शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई नहीं कर रहे और फोन तक नहीं उठा रहे, तो यह अभियान कितना प्रभावी है? 

ये खबर भी पढ़ें... CG News | सड़क बनाने EE देंगे सर्टिफिकेट, हादसे रोकने सड़क से मवेशी हांकेंगे अधिकारी

नागरिकों की परेशानी और अनुत्तरित सवाल

सड़कों पर मवेशियों के कारण यातायात और पैदल यात्रियों को दिक्कत हो रही है। नगर निगम ने जिम्मेदारी तो तय की, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से नागरिकों का भरोसा डगमगा रहा है। अगर जोन कमिश्नर शिकायतों पर ध्यान नहीं देंगे, तो सड़कों से मवेशियों को हटाने का अभियान सिर्फ कागजी साबित होगा। 

 जोन कमिश्नरों की जवाबदेही सुनिश्चित हो

रायपुर नगर निगम का मवेशी हटाने का अभियान सराहनीय है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता और समय पर कार्रवाई न होने से इसकी प्रभावशीलता कम हो रही है। नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान और जोन कमिश्नरों की जवाबदेही सुनिश्चित किए बिना यह अभियान अपने लक्ष्य को पूरी तरह हासिल नहीं कर पाएगा।

FAQ

यपुर नगर निगम ने सड़कों से मवेशी हटाने की जिम्मेदारी किसे सौंपी है और क्या परिणाम सामने आए हैं?
नगर निगम ने सड़कों से आवारा मवेशियों को हटाने की जिम्मेदारी जोन कमिश्नरों को सौंपी है, लेकिन 15 दिन बीतने के बावजूद सड़कों पर मवेशी अभी भी बेरोकटोक घूम रहे हैं। कई जोन कमिश्नर शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहे और कॉल तक नहीं उठा रहे हैं।
नगर निगम का मवेशी हटाने का अभियान कितना प्रभावी रहा है?
गर निगम का दावा है कि 15 दिनों में 450 मवेशियों को पकड़ा गया है, लेकिन सड़कों पर मवेशियों की लगातार मौजूदगी से यह अभियान पूरी तरह प्रभावी नहीं दिख रहा। नागरिकों को अब भी परेशानी हो रही है, और कार्रवाई में लापरवाही नजर आ रही है।
इस अभियान की सफलता के लिए क्या आवश्यक है?
अभियान की सफलता के लिए आवश्यक है कि जोन कमिश्नरों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए, शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई हो और काऊ कैचर टीमें समय पर मौके पर पहुंचें। जब तक जिम्मेदार अधिकारी सक्रिय नहीं होंगे, तब तक यह अभियान केवल औपचारिकता बना रहेगा।

thesootr links

द सूत्र कीt खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

रायपुर आवारा मवेशी समस्या | जोन कमिश्नर रायपुर | काऊ कैचर टीम रायपुर | रायपुर सड़कों पर मवेशी

रायपुर नगर निगम रायपुर आवारा मवेशी समस्या जोन कमिश्नर रायपुर काऊ कैचर टीम रायपुर रायपुर सड़कों पर मवेशी