Raipur: Retired DSP's son and daughter-in-law beat up elderly people : रायपुर में रिटायर्ड DSP के बेटे-बहू द्वारा बुजुर्गों की लात-घूंसों और लाठी से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। ये बुजुर्ग रिश्ते में उनके चाचा-चाची हैं।
आरोप है कि रिटायर्ड DSP ने अपने बेटे-बहू के साथ मिलकर अपने छोटे भाई के खिलाफ पारिवारिक विवाद में साजिश रची। फिर बहू-बेटे से बुजुर्ग दंपती पर हमला करवाया। इस वारदात में DSP का 14 साल का नाबालिग पोता भी शामिल था, जो चाकू लाते हुए दिखाई दे रहा है। पीड़ित दंपती का कहना है कि कोतवाली पुलिस ने पहले तो FIR दर्ज नहीं की। जब पीड़ित ने कोर्ट में गुहार लगाई तब कोर्ट से FIR का आदेश दिया गया।
क्रिस गेल भी लगाएंगे लीजेंड-90 क्रिकेट में चौके-छक्के
शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया
बुजुर्ग पति-पत्नी को लात घूसों से पीटा
विद्यानगर कालीबाड़ी चौक के पास पीड़ित शिव शंकर प्रसाद (62) रहते हैं। उसी घर के पहले फ्लोर पर बड़े भाई सूरज प्रसाद जेठवंत ( रिटायर्ड डीएसपी ) का परिवार रहता है। पिछली साल 23 सितंबर की शाम को पारिवारिक विवाद को लेकर बहस हुई थी।
इसके बाद रिटायर्ड DSP के बेटे हरिंद्र प्रसाद जेठवंत और उसकी पत्नी दिव्या जेठवंत ने मेरे और मेरी पत्नी उर्मिला के साथ गाली-गलौज की और मारपीट करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी को लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया।
इसके बाद शिव शंकर प्रसाद की पत्नी के बाल पकड़कर जमीन पर घसीटते हुए मारने लगे। वहीं एक आरोपी ने डंडे से शिव शंकर पर हमला कर दिया। इस मारपीट में महिला को पेट और सीने पर तो व्यक्ति को सिर, कंधे और पीठ पर चोट आई है।
ED में फंसीं तमन्ना भाटिया क्रिस गेल के मैच में करेंगीं...आज की रात
शिव शंकर - मुझे जान का खतरा
शिव शंकर प्रसाद का आरोप है कि उनके बड़े भाई पुलिस में अधिकारी रह चुके हैं। इसके कारण उनकी शिकायत पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं शिव शंकर का कहना है कि उनके बड़े भाई और उनके परिवार से उन्हें जान का खतरा है।
BJP इसी महीने घोषत कर सकती है मेयर उम्मीदवारों के नाम , तैयारी शुरू