साय सरकार का दिवाली तोहफा...राज्य सेवा के 88 अफसरों को मिला प्रमोशन

Chhattisgarh Government : दिवाली से ठीक पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा (राप्रसे) के 88 अफसरों को पदोन्नति देकर नई सौगात दी है।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
sai government Senior pay scale 88 officers state service
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिवाली से ठीक पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा (राप्रसे) के 88 अफसरों को पदोन्नति देकर नई सौगात दी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आज यानी बुधवार के दिन इस संबंध में आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार, राज्य सेवा के 64 सीनियर अफसरों को प्रवर श्रेणी वेतनमान दिया गया है, जबकि 24 जूनियर अफसरों को सीनियर पे-स्केल पर क्रमोन्नत किया गया है।

छत्तीसगढ़ में जहां से गुजरे राम, वहां आदिवासी जलाते हैं दीपक

मुख्यमंत्री साय का आदेश जारी

यह आदेश 22 अक्टूबर 2024 से प्रभावी माने जाएंगे। जिन सीनियर अफसरों को प्रवर श्रेणी का लाभ दिया गया है, वे वर्तमान में संयुक्त कलेक्टर या उनके समकक्ष पदों पर कार्यरत हैं। वहीं, जिन जूनियर अफसरों को सीनियर पे-स्केल दिया गया है, वे सभी डिप्टी कलेक्टर या समकक्ष पदों पर काम कर रहे हैं।

दीपावली में दीवारों पर चित्रकला, सदियों से आदिवासी निभा रहे ये परंपरा

घोषणा से अफसरों में उत्साह

सरकार की इस घोषणा से अफसरों में उत्साह का माहौल है, क्योंकि यह प्रमोशन दिवाली से ठीक पहले आया है, जिसे एक विशेष तोहफे के रूप में देखा जा रहा है। इस फैसले से राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के मनोबल में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है और प्रशासनिक कार्यों में भी तेजी आने की संभावना है।

सरकार द्वारा की गई इस पहल को अफसरों के लंबे समय से प्रतीक्षित प्रमोशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो भविष्य में प्रशासनिक सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करेगा।

जेल में बंद विधायक से मिलने पहुंची राहुल गांधी की टीम

रायपुर में होगी योग-प्राकृतिक चिकित्सा पर रिसर्च , मोदी की सौगात

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दीपावली छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय chhattisgarh cm vishnu deo sai दीपावली 2024 CM vishnu Deo Sai big announcement cg chief minister vishnu deo sai chhattisgarh chief minister vishnu deo sai दिवाली chief minister vishnu deo sai छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय CM Vishnu Deo Sai