/sootr/media/media_files/2025/08/11/sakti-dabhara-murder-old-animositysakti-dabhara-murder-old-animosity-the-sootr-2025-08-11-20-28-38.jpg)
सक्ती। आपसी रंजिश में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने पहले उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घसीटते हुए बेरहमी से लाठी-डंडों और लात-घूसों से पीटा गया। इस घटना को रविवार रात डभरा थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया।
पढ़ें: छत्तीसगढ़ NHM भर्ती: आवेदन पात्रता सूची जारी, दावा आपत्ति की डेट बढ़ी
रंजिश में दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, सर्वे दास महंत (45) परिवार के साथ दर्राभाठा बगरैल गांव में रहता था। गांव में ही रहने वाले रिश्तेदारों से रंजिश थी। इसी रंजिश के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
घटना रविवार रात की है। पीड़ित सर्वे दास महंत अपने घर में था। इस दौरान 4-5 लोग लाठी-डंडा लेकर घर में आ घूसे और गाली-गलौज करते हुए उसे घर से बाहर निकाला। बेटे ने विरोध किया तो उस पर भी हमला कर घायल कर दिया। बाद में उसने निर्वस्त्र किया और पूरे गांव में घसीटते हुए जमकर पीटा।
पढ़ें: बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन में गड़बड़ी: 120 शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई, 2 से 6 साल तक प्रतिबंध
डर से घरों में दुबके लोग
किसी ने जमकर लाठी बरसाए, तो किसी ने लात-घूसों से मारपीट की। खून से लथपथ सर्वे दास पानी पिलाने के लिए मिन्नतें मांगता रहा, लेकिन वो उसे पीटते रहे। ग्रामीण डर के मारे अपने घरों में दुबके रहे। किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं की।
पढ़ें: धर्मांतरण को लेकर 2 पक्षों में झड़प, पीड़ितों का आरोप- 'महिलाओं की साड़ी उतरवाकर पीटा'
खबर को पांच प्वॉइंट में समझेंआपसी रंजिश में हत्या: सक्ती के डभरा थाना क्षेत्र के दर्राभाठा बगरैल गांव में, सर्वे दास महंत (45) नाम के एक व्यक्ति की उसके रिश्तेदारों ने आपसी रंजिश के चलते पीट-पीटकर हत्या कर दी। क्रूरतापूर्ण हमला: आरोपियों ने रविवार रात को सर्वे दास के घर में घुसकर हमला किया। उन्होंने उसे निर्वस्त्र कर दिया और पूरे गांव में घसीटते हुए लाठी-डंडों और लात-घूसों से बेरहमी से पीटा। ग्रामीणों का डर: जब यह घटना हो रही थी, तो ग्रामीण डर के मारे अपने घरों में छिपे रहे और किसी ने भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं की। सर्वे दास खून से लथपथ होकर पानी मांगता रहा, लेकिन हमलावर उसे लगातार पीटते रहे। बेटे पर भी हमला: जब सर्वे दास के बेटे ने अपने पिता को बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उसे भी घायल कर दिया। इस हमले में उसके सिर पर गंभीर चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की कार्रवाई: मारपीट के बाद आरोपी मौके से भाग गए। जब परिजन सर्वे दास को अस्पताल ले गए, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है। |
पढ़ें: रायपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी, विमान के अंदर फंसे यात्री
बेटा गंभीर रूप से घायल
मारपीट के बाद सभी भाग निकले। इधर, मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, बेटे के सिर पर गंभीर चोट आने से उसे भी एडमिट किया गया है।
युवक की हत्या | पिता की पीट-पीटकर हत्या | न्यूड कर युवक से मारपीट | युवक को न्यूड कर पीटा | छत्तीसगढ़ न्यूज | सीजी न्यूज | सक्ती समाचार | murder | Crime | sakti | Sakti district News | Sakti News | Chhattisgarh News | CG News | cg news hindi | cg news hindi | cg news in hindi