/sootr/media/media_files/2025/08/11/kanker-religious-conversion-violence-hatchur-the-sootr-2025-08-11-19-00-55.jpg)
कांकेर। जिले के हवेचुर गांव में धर्मांतरण के आरोप में 2 गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में 8 परिवारों के 36 लोग घायल हो गए। आरोप है कि महिलाओं की साड़ी उतारकर उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इनमें 2 महिलाओं की हालत गंभीर है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला ताडोकी थाना क्षेत्र का है।
मारपीट करने का आरोप
जानकारी के अनुसार रविवार को ग्रामीणों ने कथित तौर पर धर्मांतरित परिवारों को निशाना बनाकर उनके साथ मारपीट की। पीड़ितों का आरोप है थाने में पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। वहीं इस मामले में SP का कहना है कि चर्च को लेकर 2 पक्षों में विवाद हुआ है। जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें: धर्मांतरण को लेकर बवाल... कांग्रेस MLA ने कहा- कोई बीमार तो मंदिर-मस्जिद जाने की आजादी
एसपी ऑफिस पहुंचे ग्रामीण
पीड़ितों के मुताबिक, सुबह 11 बजे चर्च से लौटने के बाद जब वे अपने दैनिक कामों में व्यस्त थे, तभी ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में शांति बाई दर्रो की हालत गंभीर है और वह अभी भी बेहोश हैं। बिसन्तिन दर्रो भी गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि जागेश्वर उसेंडी के कान का पर्दा फटने की आशंका है।
घटना के बाद दहशत में लोग
राष्ट्रीय क्रिश्चन मोर्चा के कांकेर इकाई के प्रदेश सचिव साईमन दिग्बल तांडी के मुताबिक, हमले में 8 परिवारों के 36 लोग घायल हुए हैं। पीड़ित तुरंत ताडोकी थाना पहुंचे, लेकिन उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। घटना के बाद से लोग दहशत में हैं।
पढ़ें: रायपुर में धर्मांतरण के आरोपों पर बवाल, पुलिस जांच में जुटी
इस खबर को पांच प्वॉइंट में समझें
|
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का उभरता संकट, डेढ़ साल में ढाई गुना बढ़े मामले
पुलिस ने कही कार्रवाई की बात
शांति बाई का बेटा हितेश कुमार दर्रो ने बताया कि, बहुत सारे लोग मिलकर आए और मारपीट करने लगे। मेरी मम्मी की साड़ी उतारकर उन्हें पीटा गया। किस कारण से मार रहे है। ये भी नहीं बताया गया। बस मारे जा रहे थे। एसपी आईके एलिसेला ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण | छत्तीसगढ़ धर्मांतरण हिंसा | छत्तीसगढ़ धर्मांतरण तनाव | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा | violence over conversion | धर्मांतरण को लेकर मारपीट | conversion in Chhattisgarh | issue of conversion in Chhattisgarh | religious conversion in chhattisgarh | कांकेर न्यूज | कांकेर में धर्मांतरण | छत्तीसगढ़ न्यूज | सीजी न्यूज