धर्मांतरण को लेकर 2 पक्षों में झड़प, पीड़ितों का आरोप- 'महिलाओं की साड़ी उतरवाकर पीटा'

कांकेर के हवेचुर गांव में धर्मांतरण के आरोप में 2 गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में 8 परिवारों के 36 लोग घायल हो गए। आरोप है कि महिलाओं की साड़ी उतारकर उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
kanker-religious-conversion-violence-hatchur the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कांकेर। जिले के हवेचुर गांव में धर्मांतरण के आरोप में 2 गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में 8 परिवारों के 36 लोग घायल हो गए। आरोप है कि महिलाओं की साड़ी उतारकर उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इनमें 2 महिलाओं की हालत गंभीर है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला ताडोकी थाना क्षेत्र का है।

पढ़ें: राज्यपाल के गोद ग्राम में धर्मांतरण का खेल, चंगाई सभाओं में कहा जा रहा इसाई बन जाओ 'चमत्कार' से दूर हो जाएगी बीमार

मारपीट करने का आरोप

जानकारी के अनुसार रविवार को ग्रामीणों ने कथित तौर पर धर्मांतरित परिवारों को निशाना बनाकर उनके साथ मारपीट की। पीड़ितों का आरोप है थाने में पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। वहीं इस मामले में SP का कहना है कि चर्च को लेकर 2 पक्षों में विवाद हुआ है। जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें: धर्मांतरण को लेकर बवाल... कांग्रेस MLA ने कहा- कोई बीमार तो मंदिर-मस्जिद जाने की आजादी

एसपी ऑफिस पहुंचे ग्रामीण

पीड़ितों के मुताबिक, सुबह 11 बजे चर्च से लौटने के बाद जब वे अपने दैनिक कामों में व्यस्त थे, तभी ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में शांति बाई दर्रो की हालत गंभीर है और वह अभी भी बेहोश हैं। बिसन्तिनदर्रो भी गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि जागेश्वरउसेंडी के कान का पर्दा फटने की आशंका है।

घटना के बाद दहशत में लोग

राष्ट्रीय क्रिश्चन मोर्चा के कांकेर इकाई के प्रदेश सचिव साईमनदिग्बलतांडी के मुताबिक, हमले में 8 परिवारों के 36 लोग घायल हुए हैं। पीड़ित तुरंत ताडोकी थाना पहुंचे, लेकिन उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। घटना के बाद से लोग दहशत में हैं।

पढ़ें: रायपुर में धर्मांतरण के आरोपों पर बवाल, पुलिस जांच में जुटी

इस खबर को पांच प्वॉइंट में समझें

  • धर्मांतरण को लेकर हिंसा: कांकेर जिले के हवेचुर गांव में धर्मांतरण के आरोपों को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हुआ, जो हिंसक झड़प में बदल गया।

  • 36 लोग घायल, महिलाओं पर अत्याचार: इस झगड़े में 8 परिवारों के 36 लोग घायल हो गए, जिनमें दो महिलाओं की हालत गंभीर है। आरोप है कि कुछ महिलाओं की साड़ियाँ उतारकर उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।

  • पुलिस पर लापरवाही का आरोप: पीड़ितों ने ताडोकी थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इससे पीड़ितों में भय और आक्रोश है।

  • घटना के बाद एसपी का बयान: एसपी आईके एलिसेला ने बताया कि यह विवाद चर्च को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ है। मामले की जांच जारी है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

  • राष्ट्रीय क्रिश्चन मोर्चा की प्रतिक्रिया: संगठन के प्रदेश सचिव साईमन दिग्बल तांडी ने बताया कि हमले में 8 परिवार प्रभावित हुए हैं और पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई नहीं की गई, जिससे समुदाय में डर का माहौल है।

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का उभरता संकट, डेढ़ साल में ढाई गुना बढ़े मामले

पुलिस ने कही कार्रवाई की बात

शांति बाई का बेटा हितेश कुमार दर्रो ने बताया कि, बहुत सारे लोग मिलकर आए और मारपीट करने लगे। मेरी मम्मी की साड़ी उतारकर उन्हें पीटा गया। किस कारण से मार रहे है। ये भी नहीं बताया गया। बस मारे जा रहे थे।एसपीआईकेएलिसेला ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।

FAQ

सवाल 1 : कांकेर जिले के हवेचुर गांव में क्या घटना हुई?
हवेचुर गांव में कथित धर्मांतरण को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई। ग्रामीणों ने कथित रूप से चर्च से लौटे 8 ईसाई परिवारों पर हमला कर दिया, जिसमें 36 लोग घायल हुए हैं। पीड़ितों का कहना है कि महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की गई, साड़ी उतारकर उन्हें पीटा गया।
सवाल 2 : पुलिस और प्रशासन की क्या प्रतिक्रिया रही?
पीड़ितों के अनुसार, घटना के तुरंत बाद वे ताडोकी थाना पहुंचे, लेकिन उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। हालांकि, कांकेर एसपी आईके एलिसेला ने कहा है कि चर्च को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है और मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
सवाल 3: पीड़ितों की वर्तमान स्थिति क्या है?
जवाब: घटना में गंभीर रूप से घायल दो महिलाएं – शांति बाई दर्रो और बिसन्तिन दर्रो – अस्पताल में भर्ती हैं। शांति बाई अब भी बेहोश हैं, जबकि जागेश्वर उसेंडी के कान का पर्दा फटने की आशंका है। पीड़ित परिवारों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण | छत्तीसगढ़ धर्मांतरण हिंसा | छत्तीसगढ़ धर्मांतरण तनाव | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा | violence over conversion | धर्मांतरण को लेकर मारपीट | conversion in Chhattisgarh | issue of conversion in Chhattisgarh | religious conversion in chhattisgarh | कांकेर न्यूज | कांकेर में धर्मांतरण | छत्तीसगढ़ न्यूज | सीजी न्यूज

सीजी न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज कांकेर में धर्मांतरण कांकेर न्यूज religious conversion in chhattisgarh issue of conversion in Chhattisgarh conversion in Chhattisgarh धर्मांतरण को लेकर मारपीट violence over conversion छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा छत्तीसगढ़ धर्मांतरण तनाव छत्तीसगढ़ धर्मांतरण हिंसा छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण
Advertisment